
21/09/2024
खूबसूरत जंगलों से सजी पहाड़ियों के बीच में बसे शहर में पहुँचने पर जहाँ स्वागत करने के लिए सर-सर बहती हवा आपका इंतजार करे और चेहरे से गुजरे तो ऐसा लगे कि वह हमसे बातें कर रही हो, वह कुछ कहना चाहती हो। मानो बोल रही हो कुछ पल में यहाँ, ज़िंदगी से प्यार हो जाएगा क्योंकि यहाँ हर चीज़ एक परिवार की तरह लगेगी जो आपमें जोश ,उमंग, ताजगी और खूबसूरत एहसास भर देगी।
Now available on Amazon 📚- https://amzn.in/d/bKFdSJa