Vibe & React

Vibe & React this page is for you guys .. we will provide you all kind of facts

ये पारी कोई चमत्कार नहीं थी। न ही कोई कालजयी करिश्मा। लेकिन जब भी टेस्ट क्रिकेट या अफ्रीकी क्रिकेट का इतिहास लिखा जाएगा,...
14/06/2025

ये पारी कोई चमत्कार नहीं थी। न ही कोई कालजयी करिश्मा। लेकिन जब भी टेस्ट क्रिकेट या अफ्रीकी क्रिकेट का इतिहास लिखा जाएगा, एडन मार्करम की इस पारी को अमर गाथा की तरह याद किया जाएगा।

एक ऐसी पारी जिसने 50 वर्षों से साउथ अफ़्रीका के माथे पर लगे ‘चोकर्स’ के कलंक को धोने की शुरुआत कर दी है।

कितनी ही बार अफ़्रीका ने ट्रॉफी को छूने की कोशिश की—हर बार नियति ने कोई नया मोड़ दे दिया। और बीते साल, भारत के खिलाफ हार ने घाव और गहरा कर दिया।

ये नहीं कि इस टीम ने दिग्गज नहीं देखे। एबी डिविलियर्स, स्टेन, अमला, पोलॉक, स्मिथ—हर नाम एक प्रतीक। मगर जरूरत थी एक ऐसी पारी की, जो नॉकआउट में वक्त के खिलाफ खड़ी हो जाए।

वो पारी एडन मार्करम ने खेली। धैर्य, साहस और संकल्प की मिसाल।
सिर्फ रन नहीं बनाए—एक उम्मीद जिंदा की।

सलाम है उस जुझारू जज़्बे को।
बधाई हो, साउथ अफ़्रीका। तुम्हारी कहानी अब बदल रही है। 💚

14/06/2025
पायलट सुमित सभरवाल का 40 सेकंड का समय बोधसंकट के समय, जब कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो, तो कभी भ्रमित न हों और अपने मन क...
14/06/2025

पायलट सुमित सभरवाल का 40 सेकंड का समय बोध

संकट के समय, जब कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना हो, तो कभी भ्रमित न हों और अपने मन को स्थिर रखें।

इसका मतलब है कि हमें अपने मन को केन्द्रित रखते हुए परिस्थिति से निपटना चाहिए और आस-पास की परिस्थिति को अपने मन की स्थिति पर हावी नहीं होने देना चाहिए। हमें उत्पन्न हुई समस्या का सर्वोत्तम संभव समाधान खोजने का प्रयास करना चाहिए, अर्थात हमें बिना विचलित हुए 40 सेकंड के समय बोध की स्थिति में चले जाना चाहिए।

अहमदाबाद के पास एयर इंडिया विमान दुर्घटना में, जब मुंबई के पवई निवासी पायलट सुमित सभरवाल को एहसास हुआ कि अब विमान को अधिक ऊंचाई पर ले जाना असंभव है और यह 304 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से जमीन की ओर तेजी से बढ़ रहा है, विमान के जमीन से टकराने से पहले केवल 600-900 फीट की दूरी बची है, तो उन्होंने इधर-उधर देखा और विमान को ऐसी जगह मोड़ दिया जहां कम से कम नुकसान हो, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

मैं अब टीवी पर विभिन्न चैनलों पर चर्चा सुन रहा हूँ, जिसमें विशेषज्ञों का कहना है कि यदि पायलट सुमित सभरवाल ने विमान को घबराहट में, 25,000-35000 की घनी आबादी में कहीं भी गिरा दिया होता, तो विमान बहुत घनी आबादी वाले केंद्र पर दुर्घटनाग्रस्त हो जाता, और मरने वालों की संख्या बहुत भयावह होती।

हमें स्वर्गीय श्री सुमित सभरवाल को श्रद्धांजलि देते हुए उनके विवेकपूर्ण निर्णय के लिए उन्हें नमन भी करना चाहिए।

स्वर्गीय श्री सुमित सभरवाल को भावभीनी श्रद्धांजलि।

14/06/2025

किस किसका पेज मोनिटाइज हो गया है?

गांव का रोड
08/06/2025

गांव का रोड

08/06/2025

06/06/2025

सांप तो डसेगा ही
उसे सांप कहो या
सांप जी

दोपहर में Duty  से वापसी
06/06/2025

दोपहर में Duty से वापसी

06/06/2025

IPL खत्म होने के बाद सभी
खिलाड़ी विदेश घूमने जायेंगे
और मैचों में सट्टा लगाने वाले
दिल्ली, हरियाणा, मुंबई जायेंगे
मजदूरी करने।

Hello Dosto Kaise Ho Sabhi
06/06/2025

Hello Dosto Kaise Ho Sabhi

Address

Indore

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vibe & React posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vibe & React:

Share