Yashika E-News Mumbai & Indore

Yashika E-News  Mumbai & Indore news live

आज महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर में पंचम स्थापना दिवस के भव्य अवसर पर अनेक उपलब्धियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस ...
14/01/2025

आज महाकौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर में पंचम स्थापना दिवस के भव्य अवसर पर अनेक उपलब्धियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर:

अधिष्ठाता अकादमिक का न्यूज लेटर, वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया।

विश्वविद्यालय द्वारा विकसित 32 पेटेंट प्रोडक्ट्स की जानकारी दी गई।

विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित एक विशेष प्रोडक्ट का भी विमोचन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया।

विश्विद्यालय द्वारा आईआईटी कानपुर भेजे गए छात्रों ने फ्रीस्वी की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बरगी विधानसभा से माननीय विधायक श्री नीरज सिंह जी, विशिष्ट अतिथि डीप नॉलेज के संचालक, महान योग गुरु एवं समाज सुधारक श्री डॉ आशीष शुक्ल जी, एडिशनल एसपी श्री सूर्यकांत शर्मा जी एवं विश्वविद्यालय के समस्त स्टाफ, छात्र-छात्राओं और गणमान्य व्यक्तियों ने इस उत्सव को गरिमा प्रदान की।

यह दिन विश्वविद्यालय की उपलब्धियों और नवाचारों का प्रतीक है।

#महाकौशलविश्वविद्यालय #स्थापना_दिवस #नवाचार #सांस्कृतिककार्यक्रम

मध्य प्रदेश के सागर शहर होटल रॉयल पैलेस में हुआ एमपी इंडिया फेमस स्टार अवॉर्ड शो और साथ हुआ मेकअप आर्टिस्ट का कंपटीशन जि...
31/12/2024

मध्य प्रदेश के सागर शहर होटल रॉयल पैलेस में हुआ एमपी इंडिया फेमस स्टार अवॉर्ड शो और साथ हुआ मेकअप आर्टिस्ट का कंपटीशन जिसमें सागर के तीन मेकअप आर्टिस्ट ने टॉप 3 मेकअप आर्टिस्ट का अवार्ड अपने नाम किया कार्यक्रम में मेकअप आर्टिस्ट का प्रथम पुरस्कार अंजलि सेन ने अपने नाम किया दुतीय पुरस्कार हर्षित भट ने अपने नाम तीसरे पुरस्कार पर सुनेहा खंगार ने अपने नाम किया तीनों मेकअप आर्टिस्ट को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. अनिल तिवारी डॉ. प्रतिभा तिवारी जी ने अवार्ड देकर सम्मानित किया

इंदौर से अयोध्या तक 1008 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया सफर रामलला के स्थापना दिवस पर किया मध्य प्रदेश का नाम रोशनकार्तिक जोशी...
30/12/2024

इंदौर से अयोध्या तक 1008 किलोमीटर दौड़ लगाकर किया सफर
रामलला के स्थापना दिवस पर किया मध्य प्रदेश का नाम रोशन

कार्तिक जोशी को हार्दिक बधाई
Indori Subah Anil Tiwari Kartik Joshi Pratibha Anil Tiwari Pratibha Tiwari

दीप पर्व की बेला में मुक्ताकाश मंच में ‘चौक पुराओ, मंगल गाओ’ का यादगार आयोजन
30/10/2024

दीप पर्व की बेला में मुक्ताकाश मंच में ‘चौक पुराओ, मंगल गाओ’ का यादगार आयोजन

29/10/2024
आज सागर में अनुश्री शैलेंद्र जैन के द्वारा तिरंगा वाहन रेली का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की प्रव...
06/08/2024

आज सागर में अनुश्री शैलेंद्र जैन के द्वारा तिरंगा वाहन रेली का आयोजन किया गया l कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता नेहा बग्गा जी और सागर स्वयं सिद्धा की अध्यक्ष प्रतिभा तिवारी जी को आमंत्रित किया गया l तिरंगा वाहन रेली मे सागर की कई नारी शक्ति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
[email protected]
7693909555

उज्जैन -एक पेड़ मां के नाम  दिनांक 4 अगस्त 2024 हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर सभी संत , महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर एवं प...
05/08/2024

उज्जैन -एक पेड़ मां के नाम दिनांक 4 अगस्त 2024 हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर सभी संत , महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर एवं प्रबुद्ध जनों के पावन सानिध्य में श्री क्षेत्र वाल्मीकि धाम पीठाधीश्वर परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाल योगी श्री उमेश नाथ जी महाराज राज्यसभा सांसद जी की गरिमामय उपस्थिति में वाल्मीकि धाम आश्रम प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया l कार्यक्रम में उज्जैन के 13 अखाड़े के सभी संत , महामंडलेश्वर, मंडलेश्वर एवं प्रबुद्ध जन उपस्थित थे l कार्यक्रम उज्जैन के DM श्री नीरज कुमार सिंह , डॉक्टर SL जैन ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

Address

Indore

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Yashika E-News Mumbai & Indore posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category