Ray Ranjeet

Ray Ranjeet FreeThinker || Humanist ||
IIMC, Delhi || DAVV, Indore ||

❤️ राघोपुर फिर बोले... “हमार बेटा आइल बा!”आज तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन किया, जहाँ हर गली में आज भी लालू यादव की...
15/10/2025

❤️ राघोपुर फिर बोले... “हमार बेटा आइल बा!”
आज तेजस्वी यादव ने राघोपुर से नामांकन किया, जहाँ हर गली में आज भी लालू यादव की यादें बसती हैं। माँ राबड़ी की सीख, पिता लालू की विरासत और जनता का अपार स्नेह.. यही तेजस्वी की असली ताकत है।

“राघोपुर मेरी कर्मभूमि ही नहीं, मेरा परिवार है।”- तेजस्वी यादव

13/10/2025

बिहार की राजनीति में कल बड़े उलटफेर की उम्मीद… 🌀
अभी सो जाइए, कल फिर मिलते हैं.. तब पता चलेगा असली खेल! 👀⚡

13/10/2025

आज सुबह कॉलेज के लिए थोड़ी देर हो गई थी।जल्दी-जल्दी निकला, बस पकड़ी और किसी तरह कॉलेज पहुँच गया। आज कॉलेज से गुरुग्राम आउटडोर विज़िट तय था, तो कॉलेज पहुँचते ही हमने कैब बुलाई। मेरे साथ मेरे दो दोस्त भी थे.. एक बिहार का और एक दिल्ली का।

कैब आते ही माहौल बड़ा दिलचस्प था.. भोजपुरी गाने बज रहे थे। हम बैठे ही थे कि कैब वाले भैया बोले,
“सर, अगर आप लोग कोई और गाना सुनना चाहें तो बता दीजिए।”

मैं मुस्कुराया और बोला, “नहीं भैया, भोजपुरी ही बजने दीजिए, कोई दिक्कत नहीं। मैं भी बिहार से ही हूँ।” मेरे दिल्ली वाले दोस्त ने मज़ाक में कहा, “यार, तुम लोग कहीं भी चले जाओ, भोजपुरी का कनेक्शन नहीं छोड़ते!” हम सब हँस पड़े।

मैंने कहा, “भले मैं रोज़ भोजपुरी गाने नहीं सुनता, लेकिन जब कहीं बाहर भोजपुरी सुनता हूँ, तो एक अपनापन-सा महसूस होता है.. अपनी मिट्टी, अपने लोग याद आ जाते हैं।”

गाने सुनते-सुनते मुझे अंदाज़ हो गया कि भैया भी बिहार से ही होंगे। मैंने पूछा, “भैया, आप बिहार में कहाँ के रहने वाले हैं?” वो बोले, “मधुबनी।”

फिर बात छठ पूजा पर चली। मैंने पूछा, “भैया, छठ पर घर जा रहे हो?” वो बोले, “नहीं, छठ यहीं होता है। परिवार भी यहीं है। लगभग 24 साल से दिल्ली में ही हूँ।”

मेरे बिहार वाले दोस्त ने हँसते हुए कहा,
“अरे भैया, इतने साल दिल्ली में रह लिए, पर बोली और गीत से तो लगता नहीं कभी अलग हुए हो।” कैब में सब हँसने लगे।

फिर मैंने पूछा, “बिहार में चुनाव आ रहा है, वोट देने नहीं जा रहे?” वो हल्की मुस्कान के साथ बोले,
“वोट देने क्यों जाएँ साहब? नेता जीतकर हमारे लिए क्या करते हैं? हम तो कमाएँगे तो खाएँगे।”

उनका यह जवाब साधारण नहीं था.. यह एक बड़े वर्ग का टूटा हुआ भरोसा और सच्चाई थी। लोकतंत्र के गीत चाहे जितने गाए जाएँ, पर लोगों के दिल से विश्वास कहीं न कहीं उठ चुका है।

फिर बात मधुबनी के चुनाव पर आई। मैंने पूछा, “आपके घर पर क्या बात होती होगी मधुबनी में? इस बार किसकी हवा है?” वो बोले, “इस बार लोगों का मन तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का बन गया है। 17 महीने के अपने कार्यकाल में नौकरी दी थी और अब भी वही वादा कर रहे हैं। युवा उनके साथ खड़ा है।”

मुझे याद आया.. मधुबनी वही ज़िला है जहाँ 2020 में महागठबंधन को सबसे ज़्यादा नुक़सान हुआ था। 10 में से 8 सीटें एनडीए जीत गई थीं, जबकि ये महागठबंधन के प्रभाव वाली सीटें मानी जाती थीं। उस समय धार्मिक ध्रुवीकरण ने पूरी तस्वीर बदल दी थी।

इस बार क्या होगा, यह समय के गर्भ में है। पर उस सफ़र के अंत में जब हमने गुरुग्राम की सड़कों पर कदम रखा, तो मन में एक एहसास रह गया.. देश चाहे जहाँ पहुँच जाए, दिल अब भी उसी मिट्टी से जुड़ा है जहाँ से हमारी पहचान शुरू हुई थी।

भोजपुरी गीत बंद हो चुके थे, पर कानों में उनकी लय अब भी गूँज रही थी.. जैसे अपनी ज़मीन की आवाज़ दिल में बस गई हो।
धन्यवाद 🙏

12/10/2025

जेडीयू से उम्मीदवार हो सकते हैं- सूत्र

सकरा- आदित्य कुमार
रूपौली— कला धर मंडल
ठाकुर गंज- गोपाल अग्रवाल
जमालपुर-नचिकेता
जगदीश पुर— भगवान सिंह कुशवाहा
राजगीर— कौशल किशोर
धौरैया— मनीष कुमार
झाझा -दामोदर रावत
राजपुर— संतोष निराला
फुलवारी शरीफ— श्याम रजक
मसौढ़ी — अरुण मांझी

11/10/2025

कभी ट्रंप के एक इशारे पर सरेंडर कर देते हो, तो कभी तालिबानी भारत आकर महिला पत्रकारों पर तालिबानी फरमान सुनाते हैं और वहां भी तुम झुक जाते हो!

याद रखो, तुम भारत जैसे गौरवशाली देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हो, कोई ऐसी संस्था नहीं जो माफीवीरों की गैंग लेकर घूमती है। देश की इज़्ज़त पर समझौता करना सत्ता नहीं, शर्म का विषय है।

मैडम का गायिकी से ज्यादा कॉमेडी लाजवाब है, मान गए।
11/10/2025

मैडम का गायिकी से ज्यादा कॉमेडी लाजवाब है, मान गए।

11/10/2025

ये मैथिली ठाकुर जी हैं, बिहार की नई नई बेटी बनी हैं!
इन्हें भी बिहार की सेवा करनी है , लेकिन सिर्फ विधायक बन कर !

एक बार इनके गांव वालों ने छठ पूजा में प्रोग्राम कराने के लिए इनको बुलाना चाहा तो इन्होंने 500000 रुपए अपनी Fees बताई ,

गांव वाले 200000 तक दे रहे थे फिर भी इन्होंने आने से मना कर दिया !

जो बिहारी छठ पूजा के समय अपने गांव के प्रोग्राम में आने के लिए 5 लाख रुपए मांगे , वो कही से बिहारी नहीं हो सकता हैं!

अब जनता को सोचना चाहिए कि अगर ऐसे लोग जीत गए तो क्या वो कभी बिहार का भला करेंगे ?

500000 लाख वाली बात इनके गांव एक गांव वाले ने न्यूज चैनलों पर बताई हैं!

फलाना स्टार का तो फिर कट गया......!
11/10/2025

फलाना स्टार का तो फिर कट गया......!

11/10/2025

भारत की राजधानी दिल्ली में अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का प्रेस कॉन्फ्रेंस होता है, और वहां सिर्फ पुरुष पत्रकारों को बुलाया जाता है। महिला पत्रकारों ने कहा कि उन्होंने ड्रेस कोड तक फॉलो किया, लेकिन उन्हें एंट्री नहीं दी गई।

तालिबान ने तो एक बार फिर महिलाओं के खिलाफ अपना असली चेहरा दिखा दिया, लेकिन सवाल भारत सरकार से है.. आपने यह सब अपने देश की धरती पर होने कैसे दिया? क्या यह शर्म की बात नहीं कि हमारे देश में विदेशी प्रतिनिधि महिलाओं को भेदभाव का शिकार बनाते हैं और हम सिर्फ सफाई देते रह जाते हैं?

अब विदेश मंत्रालय कह रहा है कि “यह भारत सरकार का कार्यक्रम नहीं था, इसे अफगानी प्रतिनिधिमंडल ने आयोजित किया।” लेकिन क्या इससे जवाबदेही खत्म हो जाती है? आपके देश में, आपकी राजधानी में, महिला पत्रकारों के साथ भेदभाव होता है और आप तमाशा देखते रहते हैं।

और अब सवाल उन पुरुष पत्रकारों से भी है जो इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। जब आपको पता चला कि आपकी महिला साथी पत्रकारों को सिर्फ महिला होने की वजह से बाहर रखा गया है, तब आप वहां बैठे क्या कर रहे थे?
क्या आपने बायकॉट किया? क्या आपने आवाज़ उठाई? नहीं.. तो फिर तालिबान और आपमें फर्क क्या रह गया?

लगता है अब देश में एक नई प्रतियोगिता शुरू हो गई है “कौन कितना गिर सकता है” और अफसोस, हम उसमें तेजी से फर्स्ट आ रहे हैं।

प्रशांत किशोर परिवारवाद के खिलाफ हैं। बस माधुरी सिंह के बेटे उदय सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष का छोटा-सा पद दे दिया है और आ...
10/10/2025

प्रशांत किशोर परिवारवाद के खिलाफ हैं। बस माधुरी सिंह के बेटे उदय सिंह को राष्ट्रीय अध्यक्ष का छोटा-सा पद दे दिया है और आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह व कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को टिकट दे दिया है। बाकी प्रशांत किशोर परिवारवाद के खिलाफ हैं।

अब वादा नहीं, हक़ की बात होगी,हर घर में नौकरी, यही शुरुआत होगी।   #नौकरी_मैन_तेजस्वी
09/10/2025

अब वादा नहीं, हक़ की बात होगी,
हर घर में नौकरी, यही शुरुआत होगी।
#नौकरी_मैन_तेजस्वी

Address

Indore

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ray Ranjeet posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share