
08/06/2025
देखिए दुष्परिणाम
आज के युवाओं को किस तरह भ्रमरूपी नशे में डालकर, ग्लैमर और अंधाधुंध चकाचौंध के चक्कर में कुछ धन-पशु इस नई पीढ़ी को एक ऐसे अंत तक पहुंचा दिए जहां से लौटना असम्भव है, एक पिता की बेबसी देखिए कि अब वो अपने बेटे को कभी बता भी नहीं पाएगा कि जिसे वो खेल समझा और समझाया, दरअसल वो सिर्फ कुछ लोगों का खुद के धनार्जन के साजिश के अलावा कुछ भी नहीं है...
तो हे आज के मॉडर्न माता-पिता थोड़े ठंडे दिमाग से सोचिए और इस अंतहीन हिंसक और लालच से भरे जाल से खुद को और अपने बच्चों को बचाना शुरू कीजिए |
जिसे आप खेल समझ रहे हैं, दरअसल वो सुनियोजित और पूर्वाग्रह से भरा हुआ है, यह धन-पशु आपके बच्चे के लाश पर चढ़ने से भी नहीं झिझकते...
आम जनता इनके लिए सिर्फ कीड़े मकोड़े हैं.. इसलिए इससे तुरन्त दूरी बनाए और लोगों को भी जागरूक करें...
नहीं तो, अपने बच्चे के लाश पर ऐसे ही रोने के लिए तैयार रहें,क्योंकि वो धन पशु फिलहाल तो रुकने वाले नहीं हैं...........