श्वेत एक्सप्रेस

श्वेत एक्सप्रेस

शिवराज बोले – किसान सिर्फ उत्पादक नहीं, अब उद्यमी बनें; नकली बीज-पेस्टीसाइड पर बनेगा सख्त कानून, जल्द आएगा सीड एक्टनई दि...
30/10/2025

शिवराज बोले – किसान सिर्फ उत्पादक नहीं, अब उद्यमी बनें; नकली बीज-पेस्टीसाइड पर बनेगा सख्त कानून, जल्द आएगा सीड एक्ट

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय एफपीओ समागम 2025 का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में 24 राज्यों और 140 जिलों से आए 500 से ज्यादा प्रगतिशील किसान, एफपीओ, कार्यान्वयन एजेंसियां (IA) और क्लस्टर आधारित व्यावसायिक संगठन (CBBO) शामिल हुए।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह समागम किसानों को एक नया रास्ता दिखाने वाला है, जहाँ किसान सिर्फ उत्पादक नहीं बल्कि व्यापारी और उद्यमी भी बनेंगे। उन्होंने कहा कि “मेरी चिंता है कि किसानों को उनकी कड़ी मेहनत की फसल की अच्छी कीमत मिले। आज किसान दिन-रात मेहनत करते हैं, पर उन्हें उचित दाम नहीं मिलता, जबकि उपभोक्ताओं को महंगी कीमत चुकानी पड़ती है। इस अंतर को खत्म करना जरूरी है।”

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार इंटीग्रेटेड फार्मिंग पर जोर दे रही है, जिससे कृषि के साथ पशुपालन, बागवानी, मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों को जोड़कर किसानों की आमदनी बढ़ाई जा सके। चौहान ने कहा, “आजीविका और खाद्य सुरक्षा दोनों के लिए खेती जरूरी है, इसलिए हम बहुआयामी खेती पर फोकस कर रहे हैं।”

उन्होंने घोषणा की कि सरकार जल्द ही सीड एक्ट लाने जा रही है, ताकि किसानों को सिर्फ उच्च गुणवत्ता वाले बीज ही मिलें। शिवराज सिंह ने चेतावनी दी कि नकली और घटिया बीज या पेस्टीसाइड बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा, “हम कड़ा कानून लाएंगे ताकि किसानों की मेहनत और सुरक्षा दोनों की रक्षा हो सके।”

कार्यक्रम में शिवराज सिंह ने 267 एफपीओ द्वारा लगाए गए स्टॉल्स का अवलोकन किया और किसानों से सीधे संवाद किया। उन्होंने नवाचार और तकनीक को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि किसान अब प्रोसेसिंग, ब्रांडिंग और वैल्यू एडिशन के जरिए अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री ने एफपीओ का टर्नओवर सालभर में बढ़ाने और ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने की अपील की। उन्होंने कहा कि एफपीओ न सिर्फ किसानों की ताकत हैं बल्कि स्वावलंबी गांव और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

इस अवसर पर उत्कृष्ट एफपीओ, सीबीबीओ और एजेंसियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि सचिव डॉ. देवेश चतुर्वेदी और अतिरिक्त सचिव मनिंदर कौर द्विवेदी मौजूद रहीं।

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों के हितों से कोई समझौता नहीं करेगी। एफपीओ समागम किसानों की आत्मनिर्भरता और कृषि उद्यमिता के विस्तार की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।

27/10/2025

‼️ रीवा आईजी बोले - ये संभव नहीं कि बिना थानेदार की जानकारी के नशा बिक जाए !!

27/10/2025

‼️ पीसीसी चीफ जीतू पटवारी बोले - शिवराज जी आप मेरा मजाक उड़ाओ, मुझे अच्छा लगेगा !!

26/10/2025

‼️ एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने छिंदवाड़ा कफ सिरप मामले में सबूतों के साथ किए नए खुलासे ‼️

25/10/2025

‼️ इंदौर में आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर से छेड़खानी पर भड़के रामेश्वर शर्मा, बोले अकील की…

16/10/2025

मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग अध्यक्ष मुकेश नायक ने शिवराज सिंह चौहान को दी चेतावनी. कहा मुक़दमा दर्ज करवाकर बहुत बड़ी गलती कर दी।

16/10/2025

पंजाब के नेता डरे, लेकिन शिवराज डटे रहे।

11/10/2025

एमपी में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बताया की कैसे बीजेपी आदिवासियों को बाँटने का काम कर रही है।

11/09/2025

खाद की किल्लत को लेकर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार की प्रेस वार्ता

पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व विभाग का जिम्मा संभाल रहे 1994 बैच के आईएएस व अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला के पास अब गृह वि...
02/09/2025

पर्यटन, संस्कृति और धर्मस्व विभाग का जिम्मा संभाल रहे 1994 बैच के आईएएस व अपर मुख्य सचिव शिवशेखर शुक्ला के पास अब गृह विभाग का भी जिम्मा होगा। सीनियर आईएएस जेएन कंसोटिया के सेवानिवृत्त होने के बाद शुक्ला को गृह विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

27/08/2025

खाद किल्लत पर एमपी भिंड भाजपा विधायक और भिंड कलेक्टर आमने सामने ,, मारपीट की नौबत आई!

28/02/2025

माइनिंग वाली मैडम आई थी रौब दिखाने, ग्रामीणों ने ऐसा घेरा की तहसीलदार साहब को आना पड़ा बचाने

Address

Indore
Bhopal

Telephone

+919826020993

Website

http://www.newskand.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्वेत एक्सप्रेस posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share