08/11/2025
POCSO और छेड़छाड़ के गंभीर आरोपों से चारों आरोपियों को मैंने दोषमुक्त कराया।
मैंने, सिहोरा न्यायालय में
POCSO अधिनियम (धारा 7/8) सहित IPC की गंभीर धाराओं में आरोपित
चारों मुवक्किलों को सभी आरोपों से दोषमुक्त (Acquitted) कराया।
प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश श्री श्याम सुंदर झा के न्यायालय ने दिनांक 09 अक्टूबर 2025 को यह महत्वपूर्ण फैसला सुनाया।
यह फैसला केवल एक कानूनी जीत नहीं है, बल्कि उन चार निर्दोष परिवारों पर लगे कलंक को धोकर उनकी खोई हुई प्रतिष्ठा और सम्मान की बहाली है, जिन पर निराधार आरोप लगाए गए थे।
---------------
जहां तर्क सशक्त हों और नीयत निष्पक्ष, वहां सत्य की जीत निश्चित होती है।” 🇮🇳 ⚖️