Cricket Wisdom

  • Home
  • Cricket Wisdom

Cricket Wisdom CricketWisdom.in is a website for cricket lovers. We provide a lot of informative content for our re
(1)

Shikha Pandey एक भारतीय क्रिकेटर है। वह करीमनगर, अन्ध्रप्रदेश् में पैदा हुई थी। उन्होंने 9 मार्च 2014 को बांग्लादेश के क...
12/08/2025

Shikha Pandey एक भारतीय क्रिकेटर है। वह करीमनगर, अन्ध्रप्रदेश् में पैदा हुई थी। उन्होंने 9 मार्च 2014 को बांग्लादेश के कॉक्स बाजार क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय ट्वेंटी 20 की शुरुआत की।

इनका पूरा नाम शिखा सुबास पांडे है इनका जन्म 12 मई, 1989, रामागुंडम, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) मे हुआ इनकी आयु अभी करीब 35 वर्ष की है इनकी बल्लेबाजी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज की है। टीम मे इनकी भूमिका हरफनमौला खिलाड़ी की है।

Shikha Pandey एक भारतीय क्रिकेटर है। वह करीमनगर, अन्ध्रप्रदेश् में पैदा हुई थी। उन्होंने 9 मार्च 2014 को बांग्लादेश के कॉक्स ब...

Deepti Sharma एक भारतीय क्रिकेटर है। इनके पिता का नाम भगवान शर्मा है इनका पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है। 28 नवंबर 2014 ...
11/08/2025

Deepti Sharma एक भारतीय क्रिकेटर है। इनके पिता का नाम भगवान शर्मा है इनका पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है। 28 नवंबर 2014 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना पहला प्रदर्शन किया। वह एक बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और राइट-आर्म की मध्यम गति वाली गेंदबाजी करती हैं।

दीप्ति का जन्म 24 अगस्त 1997 को आगरा, उत्तर प्रदेश मे हुआ। इनकी आयु अभी करीब 28 साल की है इनकी बल्लेबाजी शैली बाएँ हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज की है टीम मे इनकी भूमिका हरफनमौला खिलाड़ी की है।

Deepti Sharma Biography in Hindi: यही वो दिन था जिसका लम्बे समय से RCB के फेन्स को इंतज़ार था। उनकी टीम भी आईपीएल या WPL का खिताब जीते, बहुत उम्मीद और बहुत मेहनत से अपने आप को बांधे रखा कि एक दिन आएगा और उनकी टीम फाइनल में धमाल मचायेगी उनका सपना आईपीएल में तो पूरा नहीं हुआ लेकिन WPL में महिला टीम ने सीज़न के दूसरे ही साल में यह सपना पूरा कर दिया।

लेकिन आईपीएल में 2008 से लेकर अभी तक एक भी खिताब RCB ने नहीं जीता है जीत के बाद स्मृति ने बताया कि उन्होंने इस टूर्नामेंट से पहले बहुत मेहनत की है और मुझे पूरा विश्वास था कि में अच्छा प्रदर्शन करुँगी हालांकि पिछले सीज़न में कुछ ख़ास नहीं किया था:

Deepti Sharma एक भारतीय क्रिकेटर है। इनके पिता का नाम भगवान शर्मा है इनका पूरा नाम दीप्ति भगवान शर्मा है। 28 नवंबर 2014 को दक्षि...

Shafali Verma का जन्म एक स्वर्णकार परिवार में हुआ था। लेकिन इनका पुस्तैनी गांव राजस्थान के अलवर जिले की मुंडावर तहसील का...
10/08/2025

Shafali Verma का जन्म एक स्वर्णकार परिवार में हुआ था। लेकिन इनका पुस्तैनी गांव राजस्थान के अलवर जिले की मुंडावर तहसील का जालावास गांव है। इनका पूरा नाम शैफाली वर्मा है इनका जन्म 28 जनवरी 2004, रोहतक, हरियाणा मे हुआ। इनकी आयु अभी करीब 21 वर्ष की है इनकी बल्लेबाजी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के ऑफब्रेक गेंदबाज की है टीम मे इनकी भूमिका ओपनिंग बैटर की है।

शैफाली वर्मा का (जन्म 28 जनवरी 2004 मे हरियाणा) के एक स्वर्णकार परिवार में हुआ था। लेकिन इनका पुस्तैनी गांव राजस्थान के अलवर(खैरथल) जिले की मुंडावर तहसील का जालावास गांव है। वहा से इनके परदादा के गुजर जाने के बाद इनकी परदादी अपने गांव रोहतक हरियाणा में आ गई उसके बाद वहां शैफाली के दादा का जन्म हुआ और इसी तरह समय निकलता गया और शैफाली का जन्म हुआ और धीरे धीरे शैफाली का लगाव क्रिकेट की तरफ हुआ और आखिरकार शैफाली और उसके परिवार वालो का सपना साकार हुआ और शैफाली भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज शामिल हुई।

टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की क्रिकेटर हैं। शैफाली वर्मा ने सचिन तेंदुलकर के 30 साल पुराने उस रिकॉर्ड को तोड़ दिया जो सचिन ने 16 साल की उम्र में पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने के साथ अपने नाम किया था। 15 साल की उम्र में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक बनाने के साथ ही यह शैफाली वर्मा सबसे कम उम्र में अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाने वाली क्रिकेटर बन गईं।

Shafali Verma का जन्म एक स्वर्णकार परिवार में हुआ था। लेकिन इनका पुस्तैनी गांव राजस्थान के अलवर जिले की मुंडावर तहसील का ज.....

09/08/2025

Prema Rawat को महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 1.20 करोड़ की बिडिंग कर अपने साथ जोड़ा है। प्रेमा घरेलू क्रिकेट में उत्तराखंड के लिए खेलती हैं। अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ प्रेमा निचले क्रम में दमदार बैटिंग के लिए भी जानी जाती हैं।

महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने प्रेमा रावत पर 1.20 करोड़ की रकम खर्च की। उत्तराखंड के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाली प्रेमा ने अपनी लेग स्पिन गेंदबाजी से सभी को खूब प्रभावित किया है। अपनी गेंदबाजी के अलावा वो एक बेहतरीन फील्डर भी हैं। प्रेमा ने इसी साल हुए उत्तराखंड प्रीमियर लीग में भी कमाल का खेल दिखाया था। इसके अलावा प्रेमा लोअर ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी भी कर सकती हैं।

आरसीबी की टीम ने लेग स्पिनर प्रेमा रावत पर एक बड़ा दांव लगाया है। आरसीबी के स्क्वाड में आशा शोभना के रूप में पहले से ही एक शानदार लेग स्पिन गेंदबाज हैं, लेकिन इसके बावजूद टीम ने प्रेमा रावत को अपने साथ ऑक्शन में जोड़ा है। दरअसल आशा शोभना की फिटनेस को लेकर काफी संशय बना हुआ है। ऐसे में फ्रेंचाइजी किसी तरह का कोई रिस्क नहीं लेना चाह रही है। यही कारण है लेग स्पिनर के तौर पर प्रेमा रावत को टीम के साथ जोड़ा गया है।

Prema Rawat को महिला प्रीमियर लीग के मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 1.20 करोड़ की बिडिंग कर अपने साथ जोड़ा ....

Nuzhat Parween भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक जानी-मानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़, उन चंद खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने छोटे...
08/08/2025

Nuzhat Parween भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक जानी-मानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़, उन चंद खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने छोटे से शहर से निकलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से आने वाली नुज़हत की कहानी संघर्ष, समर्पण और आत्मविश्वास का एक जीवंत उदाहरण है। फुटबॉल की राष्ट्रीय खिलाड़ी से क्रिकेट की चमकदार दुनिया तक उनका सफर युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने यह साबित किया कि अगर इरादे मजबूत हों, तो कोई भी सपना साकार हो सकता है।

Nuzhat Parween भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं। उनका जन्म 9 मई 1996 को सिंगरौली, मध्य प्रदेश में हुआ था। नुज़हत ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ वनडे में और 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया था। वह 2017 महिला क्रिकेट विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा थीं।

Nuzhat Parween भारतीय महिला क्रिकेट टीम की एक जानी-मानी विकेटकीपर-बल्लेबाज़, उन चंद खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने छोटे स.....

Raghvi Bist भारतीय महिला क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा, उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने कठिनाइयों को हराकर अपने जुनू...
07/08/2025

Raghvi Bist भारतीय महिला क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा, उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने कठिनाइयों को हराकर अपने जुनून को बुलंदियों तक पहुँचाया। उत्तराखंड की पहाड़ियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के मैदान तक का उनका सफर न सिर्फ संघर्षपूर्ण रहा, बल्कि लाखों लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। उनकी बल्लेबाज़ी की तकनीक, मैदान पर साहसिक निर्णय और अदम्य आत्मविश्वास उन्हें भीड़ से अलग बनाते हैं।

Raghvi Bist एक भारतीय क्रिकेटर हैं जो घरेलू क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज और दाएं हाथ के मध्यम गति गेंदबाज के रूप में उत्तराखंड के लिए खेलते हैं।

इनका पूरा नाम राघवी आनंद बिष्ट है इनका जन्म 11 अक्टूबर 2004 मे हुआ। अभी इनकी उम्र करीब 21 वर्ष की है। इनकी बल्लेबाजी शैली दाहिने हाथ के बल्लेबाज की है और इनकी गेंदबाजी शैली दाहिने हाथ के मध्यम तेज़ गेंदबाज की है। टीम मे इनके खेलने की भूमिका ऑलराउंडर खिलाड़ी के तौर पर है।

Raghvi Bist भारतीय महिला क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा, उन खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने कठिनाइयों को हराकर अपने जुनू.....

Vihaan Malhotra Cricketer का जन्म 1 जनवरी 2007 को पंजाब के पटियाला में हुआ। विहान पंजाब के लिए जूनियर क्रिकेट खेलते हैं।...
06/08/2025

Vihaan Malhotra Cricketer का जन्म 1 जनवरी 2007 को पंजाब के पटियाला में हुआ। विहान पंजाब के लिए जूनियर क्रिकेट खेलते हैं। बाएं हाथ का यह बल्‍लेबाज मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करता है। इतना ही नहीं वह समय-समय पर गेंदबाजी भी करते हैं। जूनियर क्रिकेट में वह पंजाब की अंडर-16 टीम के लिए खेल चुके हैं। अपने बेहतरीन प्रदर्शन के चहते ही उन्‍होंने भारत की अंडर-19 टीम में जगह बनाने में सफलता हासिल की।

वहीं इंग्लैंड पर यूथ वनडे सीरीज में उनके प्रदर्शन की बात करें तो शानदार रहा है। अब तक खेले गए चार मैचों में उन्होंने 60.50 के औसत से कुल 242 रन बनाए हैं। बता दें कि विहान को जूनियर शुभमन गिल भी कहा जाता है, जिसकी झलक उनकी बल्लेबाजी के साथ-साथ जश्न मनाने के तरीके में भी दिखती है। शतक लगाने के बाद विहान ने शुभमन के अंदाज में जश्न मनाया था। उन्होंने इससे पहले मौजूदा सीरीज के तीन मैचों में 18, 49 और 46 का स्कोर किया था।

वैभव सूर्यवंशी और विहान मल्होत्रा के शतक के चलते भारतीय अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज जीत ली है। भारत ने इंग्लैंड अंडर-19 को चौथे वनडे मैच में 55 रन से शिकस्‍त दी। वैभव को तो आईपीएल ऑक्‍शन के बाद से ही पूरा देश जानने लगा है लेकिन अब क्रिकेट के गलियारों में विहान मल्होत्रा के नाम की भी चर्चा हो रही है।

वैभव सूर्यवंशी के साथ ही युवा विहान मल्होत्रा के शतक के चलते भारतीय अंडर-19 टीम ने यूथ वनडे सीरीज 3-1 से अपने नाम कर ली है। भारत की युवा टीम ने इंग्लैंड अंडर-19 को चौथे वनडे मैच में 55 रन से रौंदा।

वैभव को तो आईपीएल ऑक्‍शन के बाद से ही पूरा देश जानने लगा है, लेकिन अब क्रिकेट के गलियारों में विहान मल्होत्रा के नाम की भी चर्चा हो रही है। क्रिकेट प्रेमी जानना चाहते हैं कि आखिर यह बल्‍लेबाज कौन है।

Vihaan Malhotra Cricketer का जन्म 1 जनवरी 2007 को पंजाब के पटियाला में हुआ। विहान पंजाब के लिए जूनियर क्रिकेट खेलते हैं। बाएं हाथ का यह ...

Harvansh Pangalia गुजरात के कच्छ के रण स्थित गांधीधाम कस्बे से हैं। उनका परिवार वर्तमान में कनाडा में बसा हुआ है, जहाँ उ...
05/08/2025

Harvansh Pangalia गुजरात के कच्छ के रण स्थित गांधीधाम कस्बे से हैं। उनका परिवार वर्तमान में कनाडा में बसा हुआ है, जहाँ उनके पिता ब्रैम्पटन में ट्रक चलाते हैं।

इंग्लैंड में नौवें क्रम पर आकर शतक जमाते हुए हरवंश सिंह पंगालिया रातोंरात स्टार बन गए हैं. हर कोई उनके बारे में जानना चाहते हैं. अगर आपका भी युवा स्टार में दिलचस्पी है तो हम उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें लेकर आए हैं।

हरवंश का जन्म तीन नवंबर साल 2006 में हुआ था. उनकी मौजूदा उम्र 18 साल और 234 दिन है. हरवंश दाहिने हाथ के एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. इंटरनेशनल लेवल पर उन्हें जलवा बिखरने का मौका नहीं मिला है।

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में वह इंडिया अंडर-19 और सौराष्ट्र अंडर-19 की तरफ से शिरकत कर रहे हैं. हरवंश के बल्ले से इंग्लैंड से पहले ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ भी शतक निकल चुका है. यहां उन्होंने 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी।

खबर लिखे जाने तक उन्होंने आठ अंडर-19 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से छह पारियों में 229 रन निकले हैं. जहां क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से दो शतक देखने को मिले हैं।

Harvansh Pangalia गुजरात के कच्छ के रण स्थित गांधीधाम कस्बे से हैं। उनका परिवार वर्तमान में कनाडा में बसा हुआ है, जहाँ उनके पि.....

Anmoljeet Singh Cricketer लुधियाना के शिमलापुरी के होनहार युवा क्रिकेटर का लक्ष्य 2026 में जिम्बाब्वे में होने वाले अंडर...
04/08/2025

Anmoljeet Singh Cricketer लुधियाना के शिमलापुरी के होनहार युवा क्रिकेटर का लक्ष्य 2026 में जिम्बाब्वे में होने वाले अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप में अपनी छाप छोड़ना है।

19 वर्षीय स्पिनर अनमोलजीत वर्तमान में गुजरात के नाडियाड में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) शिविर में गहन प्रशिक्षण ले रहे हैं, जिसका आयोजन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा किया जा रहा है।

एक स्थानीय व्यवसायी के बेटे अनमोलजीत ने अपने सफ़र के बारे में बताया। उन्होंने सात साल की उम्र में अपने पिता, जो ख़ुद एक पूर्व क्रिकेटर थे, से प्रेरित और प्रोत्साहित होकर क्रिकेट खेलना शुरू किया था। अनमोलजीत ने कहा, "मेरे पिता मेरे सबसे बड़े समर्थक रहे हैं। उन्होंने मुझे क्रिकेट से परिचित कराया और हमेशा मुझे बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित किया।"

बीसीएम स्कूल, दुगरी में आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले अनमोलजीत अब जीटीबी स्कूल, शिमलापुरी में पढ़ाई कर रहे हैं। लुधियाना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट अकादमी (एलडीसीए) से प्रशिक्षण प्राप्त करके उन्होंने क्रिकेट में अपनी मज़बूत नींव पहले ही जमा ली है। उनकी शुरुआती प्रतिभा तब साफ़ दिखाई दी जब उन्होंने स्कूल और ज़िला स्तरीय टूर्नामेंटों में कई पुरस्कार जीते।

अनमोलजीत की क्रिकेट उपलब्धियों में 2022-2023 सीज़न के दौरान अंडर-16 वर्ग में पंजाब क्रिकेट टीम का हिस्सा होना शामिल है, जहाँ उन्होंने हैदराबाद में आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेला था। उन्होंने गर्व से बताया, "मैं 65 विकेट लेकर टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज़ बना और बीसीसीआई ने एक विशेष समारोह में मुझे सम्मानित किया।"

Anmoljeet Singh Cricketer लुधियाना के शिमलापुरी के होनहार युवा क्रिकेटर का लक्ष्य 2026 में जिम्बाब्वे में होने वाले अंडर-19 पुरुष क्र....

Sahil parakh Cricketer का जन्म 07 जून 2007 को नासिक के महाराष्ट्र में हुआ था। 17 वर्ष 108 दिन में ही उन्होंने शतक जड़कर ...
03/08/2025

Sahil parakh Cricketer का जन्म 07 जून 2007 को नासिक के महाराष्ट्र में हुआ था। 17 वर्ष 108 दिन में ही उन्होंने शतक जड़कर फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। भारतीय अंडर 19 टीम के अलावा वह महराष्ट्र अंडर -19 टीम के लिए भी खेलते हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भारत की अंडर-19 टीम का प्रदर्शन सराहनीय रहा है, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही उनकी सफलता में योगदान दिया है।

"जब एक युवा का सपना क्रिकेट के मैदान में आकार लेने लगता है, तो वह सिर्फ खेल नहीं होता – वह एक जुनून बन जाता है। साहिल पराख, भारतीय क्रिकेट के एक उभरते सितारे, जिन्होंने मेहनत, लगन और आत्मविश्वास से अपने खेल को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है। महाराष्ट्र के एक छोटे से शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर तक का सफर तय करना, साहिल की कहानी को और भी प्रेरणादायक बनाता है।"

"क्रिकेट एक धर्म है और हर खिलाड़ी उसका साधक। साहिल पराख उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं जिन्होंने अपने हुनर और धैर्य के दम पर अपनी पहचान बनाई है। उनकी यात्रा न सिर्फ युवा क्रिकेटरों के लिए प्रेरणा है, बल्कि यह भी बताती है कि सच्चा समर्पण किसी भी लक्ष्य को संभव बना सकता है।"

Sahil parakh Cricketer का जन्म 07 जून 2007 को नासिक के महाराष्ट्र में हुआ था। 17 वर्ष 108 दिन में ही उन्होंने शतक जड़कर फैंस का ध्यान अपनी ....

Parshavi Chopra Cricketer एक युवा और प्रतिभाशाली भारतीय महिला क्रिकेटर है इन्होंने अपने प्रदर्शन से ना केवल राष्ट्रीय स्...
02/08/2025

Parshavi Chopra Cricketer एक युवा और प्रतिभाशाली भारतीय महिला क्रिकेटर है इन्होंने अपने प्रदर्शन से ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल्कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भी अपनी अलग पहचान बनाई है। उत्तर प्रदेश की इस लेग स्पिनर ने बहुत कम उम्र में वह मुकाम हासिल किया है, जिसके लिए कई खिलाड़ी वर्षों तक मेहनत करते हैं। 2023 के ICC U-19 महिला विश्व कप में उनके शानदार प्रदर्शन ने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया। परशवी की कहानी सिर्फ क्रिकेट की नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, मेहनत और समर्पण की मिसाल है।

Parshavi Chopra Cricketer एक भारतीय महिला क्रिकेटर हैं, जो कि भारतीय अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं। वह घरेलू मैचों में लेग ब्रेक गेंदबाजी करने वाली स्पिनर गेंदबाज हैं वह उत्तर प्रदेश महिला टीम के लिए खेलती हैं। उन्हें 2023 अंडर 19 आईसीसी महिला विश्व कप मे नामित किया गया, जिसमें भारतीय टीम ने जीत हासिल की और विश्व कप जीतने वाली भारत की पहली अंडर 19 महिला टीम बन गई।

पार्श्वी चोपड़ा का जन्म 10 मई 2006 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr, UP) में हुआ था। पार्श्वी ने अपने बचपन के दोस्तों के साथ पास के ही पार्क में क्रिकेट खेलते हुए अपने खेल करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद वह अपने खेल - कौशल को और उभारने के लिए एक क्रिकेट अकादमी में शामिल हुईं और बाद में उत्तर प्रदेश महिला टीम के चयनकर्ताओं ने उनका चयन किया।

घरेलू मैचों में उन्होंने बल्ले और गेंद से कई विजयी पारियां खेली हैं. नवंबर में भारतीय अंडर 19 महिला टीम के चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 प्रारूप की 5 सीरीजों में खेलने का मौका दिया, जहां वह 3 मैचों में खेलीं और 3 विकेट लिए. उनकी गेंदबाजी प्रतिभा को देखने के बाद, उन्हें 2023 अंडर 19 आईसीसी महिला विश्व कप में चुना गया।

Parshavi Chopra Cricketer एक युवा और प्रतिभाशाली भारतीय महिला क्रिकेटर है इन्होंने अपने प्रदर्शन से ना केवल राष्ट्रीय स्तर पर बल.....

Indrani Roy Cricketer एक भारतीय हैं। वह भारत में घरेलू टूर्नामेंटों में झारखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं। रॉय न...
01/08/2025

Indrani Roy Cricketer एक भारतीय हैं। वह भारत में घरेलू टूर्नामेंटों में झारखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं। रॉय ने 15 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू किया और एमएस धोनी को अपना आदर्श बताया। 2014 में झारखंड के साथ अनुबंध करने से पहले, वह चार साल तक बंगाल अंडर-19 टीम के लिए खेली।

इंद्राणी रॉय का जन्म 5 सितंबर 1997 को हुआ, 2018 में, रॉय इंडिया ब्लू क्रिकेट टीम के लिए खेले, और एक साल बाद, इंडिया सी के लिए भी खेले। 2019–20 महिला सीनियर वन डे ट्रॉफी में, रॉय ने एक दिवसीय मैच में नाबाद 132 रन के साथ अपना पहला शतक बनाया।

कोविड-19 महामारी के कारण प्रतियोगिता रद्द होने से पहले, उनके मैच जीतने वाले शतक ने झारखंड को टूर्नामेंट के नॉक-आउट चरण में पहुंचने में मदद की। 2020-21 सीज़न में, रॉय ने सीनियर महिला एक दिवसीय लीग में दो नाबाद शतक बनाए। रॉय ने आठ मैचों में 456 रन के साथ टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में सीजन का समापन किया।

मई 2021 में, रॉय ने अपने इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की महिला क्रिकेट टीम में अपना पहला कॉल-अप अर्जित किया। उन्हें एकमात्र टेस्ट मैच के लिए भारत की टीम में और महिला एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (मवनडे) और महिला ट्वेंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय (मटी20आई) मैचों के लिए टीम में नामित किया गया था।

हालाँकि, रॉय श्रृंखला के दौरान नहीं खेले, और सितंबर और अक्टूबर 2021 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए नहीं चुने जाने पर निराशा व्यक्त की।

Indrani Roy Cricketer एक भारतीय हैं। वह भारत में घरेलू टूर्नामेंटों में झारखंड महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं। रॉय ने 15 साल क...

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Cricket Wisdom posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share