27/11/2025
छत्तीसगढ़ : धमतरी में सचिन पायलट के सामने ही भिड़ गये कांग्रेसी, जिलाध्यक्ष पर लगाया महापौर टिकट वितरण में दलाली आरोप, कांग्रेस में नहीं थम रहा अंतर्कलह
CG POLITICS: धमतरी में सचिन पायलट के सामने ही भिड़ गये कांग्रेसी, जिलाध्यक्ष पर लगाया महापौर टिकट वितरण में दलाली आरोप, कांग्रेस में नहीं थम रहा अंतर्कलह धमतरी 27 नवंबर 2025/छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़े लीडर भले ही पार्टी में एकजुटता का राग अलापते हो, लेकिन जमीन पर एकजुटता अभी भी नजर नहीं आ रही। ताजा मामला धमतरी का है, यहां कांग्रेस के महासचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट के सामने ही कांग्रेसी एक-दूसरे पर दलाली का आरोप लगाते हुए आपस में भिड़ गये। कांग्रेस के सीनियर नेता देवेंद्र अजमानी सचिन पायलट को रोककर जिलाध्यक्ष की शिकायत करना चाहे, लेकिन सचिन पायलट नाराज नेता की बात सुने बगैर ही कार में बैठकर आगे रवाना हो गये। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यहीं कि जब बड़े नेता ही अपने पार्टी कार्यकर्ताओं की शिकायत नहीं सुनेंगे तो वे शिकायत लेकर जाये कहां??...
CG POLITICS: धमतरी में सचिन पायलट के सामने ही भिड़ गये कांग्रेसी, जिलाध्यक्ष पर लगाया महापौर टिकट वितरण में दलाली आरोप, कां.....