The jaintgarh

  • Home
  • The jaintgarh

The jaintgarh इस पृष्ठ पर सभी प्रकार के अपडेट उपलब्ध हैं

12/09/2025
11/09/2025
10/09/2025

Noamundi live 🏟️💻🎥

चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावनाJharkhand Weather: झारखंड का मौसम एक ब...
10/09/2025

चक्रवाती टर्फ का असर: आज से बदलेगा झारखंड का मौसम, वज्रपात के साथ बारिश की संभावना
Jharkhand Weather: झारखंड का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. मैसम विभाग ने चक्रवाती टर्फ को लेकर विभिन्न इलाकों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान कई जगहों पर धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत राज्यभर का मौसम एक बार फिर से बदलने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार से मौसम में थोड़ा बदलाव संभव है. कई जगहों पर दोपहर बाद आकाश में बादल छाये रहने और कहीं-कहीं मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ हल्की बारिश की संभावना है. साथ ही कहीं-कहीं धूल भरी आंधी भी चल सकती है.
राजधानी रांची समेत विभिन्न जगहों पर कल मंगलवार शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार और आसपास के क्षेत्र में एक चक्रवाती टर्फ गुजर रहा है. इसके अलावा दक्षिण ओड़िशा और उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश पर ऊपरी हवा का चक्रवाती टर्फ सक्रिय है. इससे झारखंड के कुछ इलाकों में हल्का असर पड़ सकता है. आकाश में बादल छाये रहने से उमस की स्थिति बन सकती है.
पिछले 24 घंटे में झारखंड में सबसे अधिक बारिश लातेहार जिले के सरयू में 75 मिमी रिकॉर्ड की गयी. वहीं कल मंगलवार को रांची में कहीं-कहीं एक से दो मिमी और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हुई. बोकारो में 23.4 मिमी और जमशेदपुर में दो मिमी बारिश दर्ज की गयी. मंगलवार को रांची का अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री अधिक रहा. वहीं जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस, मेदिनीनगर में 34.6 डिग्री, बोकारो में 33.5 डिग्री और चाईबासा में 35.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

10/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

अक्सर घर-घर में सांप घुस जाने या दिखाई देने पर लोग घबराहट में तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस या आपदा केंद्र से संपर्क करते...
10/09/2025

अक्सर घर-घर में सांप घुस जाने या दिखाई देने पर लोग घबराहट में तुरंत स्थानीय प्रशासन, पुलिस या आपदा केंद्र से संपर्क करते हैं। लेकिन पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत जैनागढ़, ओडिशा के चंपुआ और आस-पास के इलाकों में यदि कहीं सांप दिखाई देता है, तो सबसे पहले जिस व्यक्ति का नाम सामने आता है, वह हैं एमडी साजू। लोगों की जान बचाने के लिए बिना किसी औपचारिक प्रशिक्षण या सरकारी संसाधन के केवल अपने साहस और अनुभव के बल पर विषधर सांपों को पकड़कर सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। ओडिशा के चंपुआ एनएसी वार्ड नंबर 3 अलीनगर निवासी साजू ने कभी किसी संस्थान से सांप पकड़ने का प्रशिक्षण नहीं लिया है और न ही उनके पास कोई सरकारी उपकरण उपलब्ध है। बावजूद इसके उन्होंने केवल अपने अनुभव और साहस के बल पर खतरनाक सांपों की पहचानने और पकड़ने का हुनर सीख लिया। खास बात यह है कि वे पकड़े गए सांपों को मारते नहीं, बल्कि सुरक्षित जंगल में छोड़ देते हैं। कहीं भी दिखे सांप तो सब साजू को ही बुलाते हैं : चंपुआ, जैनागढ़, झुमपुरा, मयूरभंज से लेकर ओडिशा-झारखंड सीमा के कई इलाकों तक लोग सांप पकड़ने के लिए सबसे पहले एमडी साजू को ही याद करते हैं। कई बार तो वन विभाग भी उनके सहयोग की आवश्यकता महसूस करता है। साजू खुद बताते हैं कि गांव-गांव के लोग जब मुझे बुलाते हैं, तो मेरे लिए यह सिर्फ काम नहीं बल्कि जिम्मेदारी होती है। किसी की जान बचाना सबसे बड़ा पुण्य है। एक घटना के बाद सांप पकड़ने लगे साजू: करीब 12 साल पहले ओडिशा के चंपुआ बाजार की एक घटना ने साजू को इस दिशा में प्रेरित किया। उस समय एक जहरीले सांप को देखकर लोग दहशत में आ गए थे। साजू ने हिम्मत दिखाकर उसे सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया और जंगल में छोड़ दिया। तभी से उन्होंने इसे अपना शौक बना लिया और धीरे-धीरे लोगों की जरूरत बन गए।

09/09/2025

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Saroj Pradhan, Anand Karowa, Anup Gupta, Ranjan Pradhan, Karmu Pradhan

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Saroj Pradhan, Anand Karowa, Anup Gupta,...
03/09/2025

Thanks for being a top engager and making it on to my weekly engagement list! 🎉 Saroj Pradhan, Anand Karowa, Anup Gupta, Karmu Pradhan

जैंतगढ़-चंपुआ बैतरनी पुल के झारखंड छोर पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। आयरन फाइंस लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हाद...
02/09/2025

जैंतगढ़-चंपुआ बैतरनी पुल के झारखंड छोर पर रविवार रात बड़ा हादसा हो गया। आयरन फाइंस लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में बिहार निवासी चालक लक्ष्मण कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें चंपुआ अनुमंडल अस्पताल में इलाज कराया गया। चालक ने बताया कि सामने से आ रहे वाहन को बचाने के प्रयास में ट्रक सड़क किनारे बने गड्डे में जा फंसा। पुल पर लगे गाडरिल झाड़ियों से ढके होने के कारण नजर नहीं आए और ट्रक पलट गया।

लगातार हादसों का पुल : बैतरनी नदी पर बना यह पुल झारखंड-ओडिशा सीमा को जोड़ने वाली जीवनरेखा है। लेकिन इसकी जर्जर हालत अब मौत को न्योता दे रही है। हाल ही में यहां बाइक सवार दंपत्ति भी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे। आए दिन छोटी-बड़ी घटनाएं यहां आम बात हो गई हैं।

विधानसभा तक गूंजी आवाज, फिर भी खामोशी : समाजसेवी शंभु गुप्ता ने सबसे पहले पुल की दुर्दशा और गाडरिल की समस्या को सोशल मीडिया पर उजागर किया था। मामला विधानसभा तक भी पहुंचा, मगर अब तक मरम्मत या सुरक्षा व्यवस्था पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। शंभु गुप्ता ने कहा कि यह पुल यहां की लाइफलाइन है। तुरंत मरम्मत होनी चाहिए। गाडरिल के पास की झाड़ियों को काटा जाए, ताकि चालकों को सड़क साफ नजर आए और हादसे कम हों।

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत नहीं रहे.आज जैंतगढ झण्डा चौक़ में उनको शार्धांजली दिया गया।
10/12/2021

देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ यानी सीडीएस जनरल बिपिन रावत नहीं रहे.आज जैंतगढ झण्डा चौक़ में उनको शार्धांजली दिया गया।

Address

Jainthgarh

833214

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The jaintgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The jaintgarh:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share