tanuja_teeja

tanuja_teeja Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from tanuja_teeja, Digital creator, .

08/08/2023

ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ…
सामने नहीं आस पास हूँ, पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास ही हूँ।
विश्वास करो…मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,
जो तुम्हारे लिए उचित था…
मैंने आज तक जो कुछ किया
तुम्हारे मंगल के लिए किया
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं ।”

08/08/2023

बूढ़ा पिता और बेटा- संस्कार
एक समय की बात है। एक नौजवान बेटा और उसका बूढ़ा बाप घर से बाहर टहलने निकलते है। वे टहलते हुए बातें करते है और मौसम का आनन्द उठाते है।

बेटा अपने बाप की बहुत इज्जत करता है। तभी बेटे को वहाँ एक रेस्टोरेंट दिखता है तो वह पिता से कहता है कि चलिए पिताजी हम रेस्टोरेंट चलकर खाना खाते है।

दोनों रेस्टोरेंट जाते है और खाना आर्डर करते है। पिता और बेटा खाना खाते हुए बातें करते हैं। पिता कहता है कि बेटा क्या तुम्हें पता है, जब तुम छोटे थे तो मैं, तुम और तुम्हारी माँ यहाँ अक्सर खाना खाने आते थे। बेटा कहता है कि पिताजी मुझे याद है, इसीलिए तो मैं आज आपको यहाँ लेकर आया हूँ। पुरानी यादें ताजा हो जाएगी।

पिता अपने बेटे की ऐसी बातें सुनकर मन ही मन बहुत खुश हुआ। दोनों खाना खाने लगे। खाना खाते समय पिता के हाथ से खाना गिर जाता है और उसके कपड़े गंदे हो गए।

ये देखकर वहाँ बैठे हुए लोग हँसने लगे। लेकिन बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ा। दोनों आराम से अपने खाने का आनंद लेते है।

जब दोनों का खाना पूरा हुआ तो बेटा बड़े आदर के साथ पिता का हाथ पकड़ता है और उन्हें वाशरूम में ले जाता है तो फिर से रेस्टोरेंट के सारे लोग उन्हें देखकर हँसने लगते है। बेटे को कोई फर्क नहीं पड़ा।

वाशरूम में जाकर वह पिता के कपड़ों में लगे दाग धब्बे साफ करता है और उन्हें हाथ पकड़कर बाहर लाता है।

वे दोनों अपना बिल मैनेजर को देते है और जाने लगते है। तभी मैनेजर बेटे को कहता है कि साहब आप यहाँ कुछ भूल रहे हो। बेटा कहता है कि नहीं तो मैं कुछ नहीं भूल रहा हूँ।

मैनेजर कहता है कि साहब आप यहाँ इन लोगों के लिए एक सीख छोड़कर जा रहे हो कि कभी भी बूढ़े माता-पिता के लिए शर्मिंदगी महसूस नहीं करनी चाहिए और हमेशा उनका सहारा बनाना चाहिए।

सीख: अपने माता-पिता की सेवा करनी चाहिए।

 #बुजुर्ग बदलने लगे   🫠😯💐🫠🙏💐अब लोग बुढ़ापा एंजॉय करने लगेखुलकर जीने और हंसने लगेखुद को पोते पोतियों में नहीं उलझाते अपने...
08/06/2023

#बुजुर्ग बदलने लगे
🫠😯💐🫠🙏💐

अब लोग बुढ़ापा एंजॉय करने लगे
खुलकर जीने और हंसने लगे
खुद को पोते पोतियों में नहीं उलझाते
अपने जैसे दोस्तों संग ये बक्त बिताते

कोई लाचारी बेबसी अब नहीं दिखती
इनकी जिंदगी इनकी शर्तो पर गुज़रती
कभी ये गाने गाते,कभी ठुमके लगाते
अपनी कहानी सुनाते,खुलकर मुस्कुराते

इनकी किट्टीयां होती, जन्मदिन मनाते
अपनी पेंशन खुद पर ही ये लुटाते
ना ताना मारते ना बहुओं की सुनते
अपने अधूरे सपने इस उम्र में बुनते

फेस बुक यू ट्यूब के ये दीवाने होते
इनके भी किस्से फसाने होते
इनको भी दोस्तों का इंतजार होता
पार्क में रोज़ जमघट यार होता

अब के बुजुर्ग समझने लगे
जिंदगी के बचे लम्हें जीने लगे
समझ गए साथ कुछ नहीं जाने वाला
तो खुशनुमा लम्हें ये सहेजने लगे🙏🏻🌹🥳💃🏃🏼‍♀️👨‍🦯🧎‍♀️🧘‍♀️🤸‍♂️🎤🪘🪈✈️🚎🚗📞📺📷📼🩷❤️

Stress-free
07/02/2023

Stress-free

Education vs naukri
02/02/2023

Education vs naukri


Vande Mataram  republic day, Basant Panchami ki bahut bahut subhkamnaye
26/01/2023

Vande Mataram republic day,
Basant Panchami ki bahut bahut subhkamnaye

Respect  women
30/10/2022

Respect women

31/07/2022

Mehndi





31/07/2022

Mehndi


Motivatnal quote
19/07/2022

Motivatnal quote

बूंदीखीरबर्फीघेवरचूरमारबड़ीरेबड़ीफीणीजलेबीआम रसकलाकंदरसगुल्लारसमलाईनानखटाईमावा बर्फीपूरण पोलीमगज पाकमोहन भोगमोहन थालखजूर...
14/07/2022

बूंदी
खीर
बर्फी
घेवर
चूरमा
रबड़ी
रेबड़ी
फीणी
जलेबी
आम रस
कलाकंद
रसगुल्ला
रसमलाई
नानखटाई
मावा बर्फी
पूरण पोली
मगज पाक
मोहन भोग
मोहन थाल
खजूर पाक
मीठी लस्सी
गोल पापड़ी
बेसन लड्डू
शक्कर पारा
मक्खन बड़ा
काजू कतली
सोहन हलवा
दूध का शर्बत
गुलाब जामुन
गोंद के लडडू
नारियल बर्फी
तिलगुड़ लडडू
आगरा का पेठा
गाजर का हलवा
50 तरह के पेडे
50 तरह की गज़क
20 तरह का हलवा
20 तरह के श्रीखंड

इससे भी अधिक मिठाई बनाने वाले देश में
'कुछ मीठा हो जाये'
के नाम पर
केवल
*"चाॅकलेट"* ...

🤔 विचारणीय !!!

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when tanuja_teeja posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share