08/08/2023
ईश्वर कहते हैं उदास न हो मैं तेरे साथ हूँ…
सामने नहीं आस पास हूँ, पलकों को बंद कर
और दिल से याद कर मैं कोई और नहीं तेरा विश्वास ही हूँ।
विश्वास करो…मैंने तुम्हारे लिए वही विधान किया,
जो तुम्हारे लिए उचित था…
मैंने आज तक जो कुछ किया
तुम्हारे मंगल के लिए किया
जब तक आप स्वयं पर विश्वास नहीं करते, तब तक आप ईश्वर पर भी विश्वास नहीं कर सकते हैं ।”