आपणो राजस्थानरौ इतिहास व संस्कृति

आपणो राजस्थानरौ इतिहास व संस्कृति Apno Rajasthan is a new agency which brings you the latest news from around the world contact 9057010006

9 पारंपरिक  के पहाड़ी बर्तन
18/06/2025

9 पारंपरिक के पहाड़ी बर्तन

पहले के जमाने में शादी ओर विवाह में देसी घी का हलवा बनाया जाता था तो इस तरह की कड़ाई को काम में लिया जाता था लेकिन अब मॉ...
09/04/2025

पहले के जमाने में शादी ओर विवाह में देसी घी का हलवा बनाया जाता था तो इस तरह की कड़ाई को काम में लिया जाता था लेकिन अब मॉडल जमाने में डाल्टा घी की मिठाई बनाई जाती है तो इस तरह के कड़ाव का उपयोग कम हो गया है । 🤗
आपने उपयोग में लिया है कभी इसको 🤨

बाबा किरोड़ी लाल मीणा को फोन टैपिंग मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भेजा कारण बताओ नोटिस !
10/02/2025

बाबा किरोड़ी लाल मीणा को फोन टैपिंग मामले में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने भेजा कारण बताओ नोटिस !

बिकने वाले ओर भी हैं, जा कर खरीद ले,जाट कीमत से नहीं, किस्मत से मिला करते हैं !!वडोदरा(गुजरात) में जाट समाज का 25 वा स्थ...
09/02/2025

बिकने वाले ओर भी हैं, जा कर खरीद ले,
जाट कीमत से नहीं, किस्मत से मिला करते हैं !!

वडोदरा(गुजरात) में जाट समाज का 25 वा स्थापना दिवस पर एक शाम विश्वकर्मा भगवान, तेजाजी महाराज के नाम भजन संध्या का आयोजन हो रहा है |

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल
कार्यक्रम दिंनाक - 10 फरवरी 2025 वडोदरा,गुजरात

08/02/2025

दिल्ली के नतीजों पर अन्ना हजारे का बयान, कहा-'केजरीवाल ने मेरी नहीं सुनी, शराब के कारण केजरीवाल बदनाम हुए !

01/02/2025
नीमकाथाना स्थित कोर्ट परिसर के बाहर बीच सड़क पर वकील कुछ इस तरह बैठ गए हैं। नीमकाथाना जिला रद्द करने के विरोध में कई जगह...
30/01/2025

नीमकाथाना स्थित कोर्ट परिसर के बाहर बीच सड़क पर वकील कुछ इस तरह बैठ गए हैं। नीमकाथाना जिला रद्द करने के विरोध में कई जगह प्रदर्शन भी चल रहा है।

महाकुंभ में संगम घाट पर मची भगदड़ में कई14 श्रद्धालुओं की मौत और कईं लोगों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग...
29/01/2025

महाकुंभ में संगम घाट पर मची भगदड़ में कई14 श्रद्धालुओं की मौत और कईं लोगों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दु:खद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है।
दिवंगतों के परिवारजनों के प्रति हमारी संवेदना हैं, ईश्वर उन्हें संबल प्रदान करें। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।

28/01/2025

अयोध्या सिटी में आबादी से 30 गुना ज्यादा उमड़ी भीड़: 30 घंटे में 25 लाख ने दर्शन किए; स्कूल 9 दिन के लिए बंद

23/01/2025

घटनास्थल पर एसडीएम पहुंचे

ग्राम भाकरी में एक महीने में दो बार को श्मशान घाट से जाने से रोका ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन
23/01/2025

ग्राम भाकरी में एक महीने में दो बार को श्मशान घाट से जाने से रोका ग्रामीणों ने शव सड़क पर रख किया प्रदर्शन

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, 50 टेंट जले खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई, CM...
19/01/2025

महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगी, 50 टेंट जले खाना बनाते वक्त सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, पूरे मेला क्षेत्र की बिजली काटी गई, CM योगी पहुंचे।

प्रयागराज में महाकुंभ के मेला क्षेत्र में शाम करीब साढ़े चार बजे आग लग गई। शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 में गीता प्रेस के कैंप में ये आग लगी। अफसरों के मुताबिक, खाना बनाते समय सिलेंडर ब्लास्ट से यह आग लगी थी। इसके बाद कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए।

आग बुझाने के लिए 12 फायर ब्रिगेड भेजी गई थीं। करीब एक घंटे के भीतर फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया है। आग में 50 टेंट जल गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का जायजा लिया था।

Address

Jaipur Airport Area
303110

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आपणो राजस्थानरौ इतिहास व संस्कृति posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share