Sirf tum

Sirf tum लव यू दोस्तो पेज को फॉलो जरूर करे
(1)

छू गया जब कभी ख्याल तेरा, दिल मेरा देर तक धड़कता रहा, कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में और घर देर तक महकता रहा !!
17/09/2025

छू गया जब कभी ख्याल तेरा,
दिल मेरा देर तक धड़कता रहा,

कल तेरा ज़िक्र छिड़ गया घर में
और घर देर तक महकता रहा !!

तुम रूठना तो ऐसे रूठना जैसे माँ रूठती है, माँ मेरी सुबह की बात शाम तक भूल जाती है...!!
17/09/2025

तुम रूठना तो ऐसे रूठना
जैसे माँ रूठती है,

माँ मेरी सुबह की बात
शाम तक भूल जाती है...!!

बदलते इंसानों की बात,हमसे न पूछोहमने अपने 💖 हमदर्द को,हमारा दर्द 💔 बनते देखा है...!!
17/09/2025

बदलते इंसानों की बात,
हमसे न पूछो

हमने अपने 💖 हमदर्द को,
हमारा दर्द 💔 बनते देखा है...!!

मुझसे जुदा होने का इरादा तो उनका था,पर मेरी मोहब्बत में उनका नाम आज भी ज़िंदा है।
17/09/2025

मुझसे जुदा होने का इरादा तो उनका था,

पर मेरी मोहब्बत में उनका नाम आज भी ज़िंदा है।

तुम्हारे बाद मेरी कोई मनोकामना नहीं है...मेरी सारी मनोकमनाओ कापूर्ण विराम हो तुम...❤️😇
17/09/2025

तुम्हारे बाद मेरी कोई
मनोकामना नहीं है...

मेरी सारी मनोकमनाओ का
पूर्ण विराम हो तुम...❤️😇

नशीली आंखों से जब वो हमें देखते हैं हम घबराकर आंखे झुका लेते थेकौन मिलाए उन आंखों से आंखे सुना हैं वो आंखो से अपना बना ल...
17/09/2025

नशीली आंखों से जब वो हमें देखते हैं
हम घबराकर आंखे झुका लेते थे

कौन मिलाए उन आंखों से आंखे
सुना हैं वो आंखो से अपना बना लेते हैं !!

कल तक जिनसे बेवजह बेमतलब हर पल बातें हुआ करती थी 🥺आज उनको हमारे एक पल की खैरियत पूछने की भी फिक्र नहीं
17/09/2025

कल तक जिनसे बेवजह बेमतलब हर पल बातें हुआ करती थी 🥺

आज उनको हमारे एक पल की खैरियत पूछने की भी फिक्र नहीं

तुम अपने प्रेम को अधूरा ही रखना,कहीं न कहीं पूर्णता मे ही अंत छुपा होता ह
17/09/2025

तुम अपने प्रेम को अधूरा ही रखना,

कहीं न कहीं पूर्णता मे ही अंत छुपा होता ह

गुण 36 नहीं बस 4 मिलने चाहिए,सुंदर दिल, साफ नियत, सुंदर व्यवहार, ईमानदारी...😊🩶
17/09/2025

गुण 36 नहीं बस 4 मिलने चाहिए,

सुंदर दिल, साफ नियत, सुंदर व्यवहार, ईमानदारी...😊🩶

मुझसे न बात करके अगर तुम खुश हो तो मेरी दुआ है कि तुम्हारी खुशी कभी कम न हो
17/09/2025

मुझसे न बात करके अगर तुम खुश हो तो

मेरी दुआ है कि तुम्हारी खुशी कभी कम न हो

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारीहमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियां तुम्हारी,और ना कोई तमन्ना है ना कोई चाहत हैतुम बस साथ रह...
16/09/2025

तेरे साथ से संवर गई जिंदगी हमारी
हमारे लिए सबसे बढ़कर है खुशियां तुम्हारी,

और ना कोई तमन्ना है ना कोई चाहत है
तुम बस साथ रहो यही ख्वाहिश है हमारी..!

नादान सी मोहब्बत है हमारी निभा लेना.....कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेगे, कभी हम नाराज हुए तो आप सीने से लगा लेना...!
16/09/2025

नादान सी मोहब्बत है हमारी निभा लेना.....
कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेगे,

कभी हम नाराज हुए तो आप सीने से लगा लेना...!

Address


Telephone

+917891499661

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sirf tum posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sirf tum:

  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share