क्योंकि तुम ही हो

क्योंकि तुम ही हो ❤️★》Drama Queen 👑
🧡★》Chocolate Lover 🍫
💚★》Proud To Be Hindu ✌
💜★》Always Simple And Classy 😜
💙★》Music LOver
🤎★》Badminton Soul
🖤★》101% Single 😁
💛★》Enjoying Life😉
(2)

अब तुम्हारी तारीफ में क्या लिखूं मैंमेरी मुरझाई हुई जिंदगी में गुलाब हो तुम..🌹
22/10/2025

अब तुम्हारी तारीफ में क्या लिखूं मैं
मेरी मुरझाई हुई जिंदगी में गुलाब हो तुम..🌹

सबको दिवाली में रोशनी मिले...मुझे बस एक झलक तेरी मिले...!!!!❤️🌻
19/10/2025

सबको दिवाली में रोशनी मिले...

मुझे बस एक झलक तेरी मिले...!!!!❤️🌻

मैं इत्र से महकूं... यह आरजू नहीं है,तमन्ना है की मेरे किरदार से खुशबू आए...❤️🖤🧡
19/10/2025

मैं इत्र से महकूं... यह आरजू नहीं है,
तमन्ना है की मेरे किरदार से खुशबू आए...❤️🖤🧡

सुंदर होने से प्रेम नहीं होता जिससे प्रेम होता है वही सुंदर लगने लग जाता है..🖤⚜️❤️
19/10/2025

सुंदर होने से प्रेम नहीं होता
जिससे प्रेम होता है
वही सुंदर लगने लग जाता है..🖤⚜️❤️

अजीब हम है सबब के बगैर चाहते है... तुम्हे तुम्हारी तलब के बेगैर चाहते है...🖤⚜️❤️
19/10/2025

अजीब हम है सबब के बगैर चाहते है...
तुम्हे तुम्हारी तलब के बेगैर चाहते है...🖤⚜️❤️

19/10/2025

आप सभी को छोटी दिवाली की शुभकामनाएं..🪔

Ufffff_____अगर खूबसूरती पर भी आरक्षण होता तो !🤔🙂मैं आज किसी जिले की कलेक्टर होती ...😁☺️इधर तुम सबके लिए पोस्ट नहीं कर रह...
19/10/2025

Ufffff_____अगर खूबसूरती पर भी आरक्षण होता तो !🤔🙂
मैं आज किसी जिले की कलेक्टर होती ...😁☺️

इधर तुम सबके लिए पोस्ट नहीं कर रही होती !! 🤪🙆🙈


तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत होजो मिले ख़्वाब में वो दौलत होमैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँमर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत होत...
18/10/2025

तुम हक़ीक़त नहीं हो हसरत हो
जो मिले ख़्वाब में वो दौलत हो

मैं तुम्हारे ही दम से ज़िंदा हूँ
मर ही जाऊँ जो तुम से फ़ुर्सत हो

तुम हो ख़ुशबू के ख़्वाब की ख़ुशबू
और उतनी ही बे-मुरव्वत हो

तुम हो पहलू में पर क़रार नहीं
या'नी ऐसा है जैसे फ़ुर्क़त हो

तुम हो अंगड़ाई रंग-ओ-निकहत की
कैसे अंगड़ाई से शिकायत हो

किस तरह छोड़ दूँ तुम्हें जानाँ
तुम मिरी ज़िंदगी की आदत हो

किस लिए देखती हो आईना
तुम तो ख़ुद से भी ख़ूब-सूरत हो

दास्ताँ ख़त्म होने वाली है
तुम मिरी आख़री मोहब्बत हो

आवश्यक सूचना..📢 #दीपावली पर मिठाई का चित्र भेज कर भावनाएँ आहत न करें.पैसे paytm कर दे हम खुद खरीदकर खा   लेंगे..... धन्य...
17/10/2025

आवश्यक सूचना..📢

#दीपावली पर मिठाई का चित्र भेज कर
भावनाएँ आहत न करें.

पैसे paytm कर दे हम खुद खरीदकर खा
लेंगे..... धन्यवाद।🙊🤣😂🤣

किसी को बांध सकूं __ हक नहीं था मेराफिर खुद को आज़ाद ___कर लिया मैने ..!!
17/10/2025

किसी को बांध सकूं __ हक नहीं था मेरा

फिर खुद को आज़ाद ___कर लिया मैने ..!!

मुझे यक़ीन है अपने लफ़्ज़ों के हुनर पर,लोग मेरा चेहरा भुला सकते हैं, मेरी बातें नहीं!! ✍️💯                      #किस्मत  #इ...
17/10/2025

मुझे यक़ीन है अपने लफ़्ज़ों के हुनर पर,
लोग मेरा चेहरा भुला सकते हैं, मेरी बातें नहीं!! ✍️💯






#किस्मत #इंसान #प्यार

वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है,राख मे भी नई ज्योति भर सकती है।आँसू को भी मोती बना दे जो,वो खुद में इक दुनिया रच सकती है...
16/10/2025

वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है,
राख मे भी नई ज्योति भर सकती है।

आँसू को भी मोती बना दे जो,
वो खुद में इक दुनिया रच सकती है।

वो स्त्री है, कुछ भी कर सकती है,
राख मे भी नई ज्योति भर सकती है..!!

#प्यार #किस्मत #इंसान

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्योंकि तुम ही हो posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share