क्योंकि तुम ही हो

क्योंकि तुम ही हो ❤️★》Drama Queen 👑
🧡★》Chocolate Lover 🍫
💚★》Proud To Be Hindu ✌
💜★》Always Simple And Classy 😜
💙★》Music LOver
🤎★》Badminton Soul
🖤★》101% Single 😁
💛★》Enjoying Life😉
(2)

अपने हर हर लफ़्ज़ का ख़ुद आइना हो जाऊँगाउस को छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगातुम गिराने में लगे थे तुम ने सोचा ही नही...
28/09/2025

अपने हर हर लफ़्ज़ का ख़ुद आइना हो जाऊँगा
उस को छोटा कह के मैं कैसे बड़ा हो जाऊँगा

तुम गिराने में लगे थे तुम ने सोचा ही नहीं
मैं गिरा तो मसअला बन कर खड़ा हो जाऊँगा

मुझ को चलने दो अकेला है अभी मेरा सफ़र
रास्ता रोका गया तो क़ाफ़िला हो जाऊँगा

सारी दुनिया की नज़र में है मिरा अहद-ए-वफ़ा
इक तिरे कहने से क्या मैं बेवफ़ा हो जाऊँगा

27/09/2025

चलो अच्छा हुआ तुम भूल बैठे हो हमें लेकिन तुम्हारे दिल के टुकड़ों को उठाने कौन आएगा..?? 💔😢🤔

कभी कभी हमारा प्रेम,सच में व्यर्थ हो जाता है,जब....वो प्रेम किसी ऐसे व्यक्ति से किया जाए,जिसके हृदय में हमारा वास न हो,ज...
27/09/2025

कभी कभी हमारा प्रेम,
सच में व्यर्थ हो जाता है,
जब....
वो प्रेम किसी ऐसे व्यक्ति से किया जाए,
जिसके हृदय में हमारा वास न हो,
जो व्यक्ति
हमारी चुप्पी को समझने में असमर्थ हो,
जिसे रत्ती भर फर्क न पड़े,
हमारे हंसने ,रोने से,
हमे देखकर ,
जिसके होंठो की मुस्कुराहट और बड़ी न हो जाए,
जो हमारे लिए इंतजार करने में असमर्थ हो,
जो बार बार जाने की बात कहे,
हमारी नम आंखे देख
जिसका दिल पसीजता न हो,
जो कहकहों में छुपी हमारी उदासी को,
भांप न सके ,
जिसकी नजर में एहसासों का कोई मोल न हो,
जो जाते वक्त पलटकर न देखता हो कभी,
जिसकी नजरों में न दिखता हो स्नेह कभी...
ऐसे व्यक्ति को
प्रेम के काबिल समझकर उससे प्रेम करना,
सच में अपने प्रेम को व्यर्थ कर देना ही है...

याद के साए में इक उलझी पहेली रह गईहाथ  तो  छूटे  मगर नम ये हथेली रह गईक्यों भला हम आँख में कोई  समंदर  ढाल  लें बेवफ़ाई ...
27/09/2025

याद के साए में इक उलझी पहेली रह गई
हाथ तो छूटे मगर नम ये हथेली रह गई

क्यों भला हम आँख में
कोई समंदर ढाल लें
बेवफ़ाई का कोई
क्यों दर्द मन में पाल लें
रात तो तारों भरी थी पर अकेली रह गई
हाथ तो छूटे मगर नम ये हथेली रह गई

कितना सुहाना था सफर
पर है भला किस काम का
जिसकी मंज़िल ही नहीं
वो रास्ता बस नाम का
जिस कथा के पात्र थे वो अठखेली रह गई
हाथ तो छूटे मगर नम ये हथेली रह गई

तोड़ कर बंधन सभी
हम द्वार तेरे आए थे
नैन में सुख साध लेकर
एक घर बसाए थे
सारी आशा अब निराशा की सहेली रह गई
हाथ तो छूटे मगर नम ये हथेली रह गई

नमक और स्त्री का रिश्ता जन्मजात है                   जैसे भोजन का स्वाद नमक पर टिका होता है         वैसे ही एक घर की गरि...
27/09/2025

नमक और स्त्री का रिश्ता जन्मजात है
जैसे भोजन का स्वाद नमक पर टिका होता है
वैसे ही एक घर की गरिमा और संतुलन
अक्सर स्त्री पर टिका होता है
घर की रसोई से लेकर रिश्तों की थाली तक
नमक का सही अंदाज़ लगाना हमेशा
उसी की ज़िम्मेदारी रहा है
वह जानती है कहाँ कोमलता चाहिए
कहाँ दृढ़ता,कहाँ मौन की चुटकी और
कहाँ हँसी की चुटकी डालनी है
स्त्री का जीवन भी नमक-सा है
उसकी उपस्थिति के बिना जीवन का
स्वाद अधूरा है पर यदि उसके अस्तित्व का
मोल न समझा जाए, तो वही अस्तित्व
कभी-कभी बोझिल भी लग सकता है
नमक और स्त्री दोनों ही साधारण से दिखते हैं
पर इनके बिना न जीवन की थाली
पूरी होती है,न रिश्तों का भोजन स्वाद.🌹🌹

क्योंकि तुम ही हो

बिंदास आदत बेतकल्लुफ़ मुस्कुराने की, कि ,कोई भी शर्त लागू नहीं, हम पर ज़माने की.. 😊👍💕
27/09/2025

बिंदास आदत बेतकल्लुफ़ मुस्कुराने की, कि ,
कोई भी शर्त लागू नहीं, हम पर ज़माने की.. 😊👍💕

किस-किस को बयां किया जाए अपनी हकीकत को हम बस वह है जो हम ही जानते हैं... 🤔💭👀💬
27/09/2025

किस-किस को बयां किया जाए अपनी हकीकत को हम बस वह है जो हम ही जानते हैं... 🤔💭👀💬

 #पाबंदी है जिन्हें ,,, एक नजर  #देखने पर भी        #उन्हें अपना बनाने के सपने ,,,,,,,  #संजोए बैठे हैं #कमाल है कि ,,,,...
27/09/2025

#पाबंदी है जिन्हें ,,, एक नजर #देखने पर भी
#उन्हें अपना बनाने के सपने ,,,,,,, #संजोए बैठे हैं
#कमाल है कि ,,,, #उन्हें कोई #खबर ही नहीं
#जिनके लिए हम चैन-ओ-सुकूँ ,,, #गवाएं बैठे है...✨🌼

 #गलतफहमी की गुंजाइश नहीं  #सच्ची मोहब्बत में🌹 #जहां किरदार हल्का हो  #कहानी डूब जाती है ..💓🌿
23/09/2025

#गलतफहमी की गुंजाइश नहीं #सच्ची मोहब्बत में🌹
#जहां किरदार हल्का हो #कहानी डूब जाती है ..💓🌿

कभी आप लोग भी लिखा करिए हमारे लिए दो शब्द हमें लिखना ही नहीं पढ़ना भी अच्छा लगता है.. 📚📖📰       ゚viralシviralシfypシ゚viralシ...
20/09/2025

कभी आप लोग भी लिखा करिए हमारे लिए दो शब्द हमें लिखना ही नहीं पढ़ना भी अच्छा लगता है.. 📚📖📰

゚viralシviralシfypシ゚viralシalシ

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when क्योंकि तुम ही हो posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share