Sarvodaya Ahimsa

Sarvodaya Ahimsa Sarvodaya Ahimsa सर्वः सर्वत्र नन्दतु

18/01/2025
06/01/2025

मांझे को ना कहें. - जैन गजट

दिगंबर जैन समाज, बापू नगर संभाग में मांझे को ना कहें पोस्टर का विमोचन, वितरण एवं मांझे का प्रयोग न करने का आग्रह
06/01/2025

दिगंबर जैन समाज, बापू नगर संभाग में मांझे को ना कहें पोस्टर का विमोचन, वितरण एवं मांझे का प्रयोग न करने का आग्रह

मांझे का प्रयोग न करें.
30/12/2024

मांझे का प्रयोग न करें.

*अध्यात्मवेत्ता डॉ. संजीवकुमारजी गोधा**व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व था ,**जो अब अमर है हो गया ।*सूखती उन धर्म की ,सरिताओं को ...
26/11/2024

*अध्यात्मवेत्ता डॉ. संजीवकुमारजी गोधा*

*व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व था ,*
*जो अब अमर है हो गया ।*

सूखती उन धर्म की ,
सरिताओं को था भर दिया ।
क्रमबद्ध पर्यय बताकर ,
भय-क्लेश था सब हर लिया ।
ज्ञान घन से भरम की ,
चट्टान पर परहार करके ।
भव उदधि से पार करने ,
आए तुम पतवार बनके ।
पर नायाब सा वह रतन नभ में,
इसकदर है खो गया.....
*व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व था ,*
*जो अब अमर है हो गया ।*

अज्ञान व्याधि मिटाने ,
औषधि-बूटी समान थे ।
सभी श्रुत के व्यसनियों को ,
सिद्ध तुम वरदान थे ।
जिन पताका को साधते ,
जिनधर्म का सम्मान थे ।
सहस-लख श्रोताओं के ,
मानो तुम्ही अभिमान थे ।
पर जगाकर लाखों को वह,
"संजीव" खुद ही सो गया....
*व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व था,*
*जो अब अमर है हो गया*

ओज सी वाणी में तेरी ,
बड़ा तेज प्रभाव था ।
खूब ख्याति जगत में ,
पर अहम का तो अभाव था ।
अंत क्षण तक प्राण के ,
बस धर्म का ही साथ था ।
तुम बिना जिन समूह सारा ,
दिखा फिर अनाथ था ।
काटकर खाने धरम की ,
फसल था वह बो गया....
*व्यक्ति नहीं व्यक्तित्व था ,*
*जो अब अमर है हो गया ।*

~अरविन्द जैन

प्रभावना दिवस पर जिनधर्म के सच्चे प्रभावक को सादर नमन 🙏🏻🙏🏻💐🙇🏻‍♂️🙇🏻‍♂️

25/11/2024

Address

B-180, A-2, Mangal Marg, Bapu Nagar
Jaipur City
302015

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarvodaya Ahimsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sarvodaya Ahimsa:

Share

Category