OMA Ayurveda

OMA Ayurveda Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from OMA Ayurveda, Digital creator, 86 LAJPAT NAGAR, JAGATPURA, Jaipur.

24/09/2025

❤️ ।। हरे कृष्ण...राधे राधे ।। ❤️

31/08/2025

🔥 Gym Lovers Attention! 🔥

हर वर्कआउट अब बनेगा और भी पावरफुल 💪
🌿 100% आयुर्वेदिक Energy Booster – थकान मिटाए, स्टैमिना बढ़ाए और दे Extra Energy ⚡

👉 जिम का हर स्टेप अब होगा और दमदार!

💪 जिम लवर्स के लिए खास...

अगर आप फिटनेस के दीवाने हैं और हर दिन जिम में पसीना बहाते हैं, तो आपके शरीर को चाहिए दोगुनी ताकत और ऊर्जा। 🌿 हमारा प्राकृतिक Energy Booster थकान मिटाए, स्टैमिना बढ़ाए और हर वर्कआउट को बनाए और भी दमदार। अब फिटनेस की असली ताकत पाएँ, बिना किसी साइड इफेक्ट – क्योंकि यह है 100% आयुर्वेदिक!

Contact - +91-952 966 1973

✍ पैसा रखने के लिए बैंक मिलना आसान है, सोना रखने के लिए लॉकर मिलना भी आसान है लेकिन अपने दिल की बात सुरक्षित रखने के लिए...
06/08/2025

✍ पैसा रखने के लिए बैंक मिलना आसान है, सोना रखने के लिए लॉकर मिलना भी आसान है लेकिन अपने दिल की बात सुरक्षित रखने के लिए, सही इंसान का मिलना सबसे मुश्किल काम है ।

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

06/08/2025

✍️मनुष्य संपूर्ण जीवन परिश्रम करता है सुख शांति प्राप्त करने के लिए परंतु क्या वह उसे प्राप्त होती है और यदि प्राप्त हो भी जाती है तो क्या वह उसे समझ पाता है अर्थात जिस वस्तु को प्राप्त करने के पश्चात आपमें और की इच्छा ना रह जाए समझ लीजिएगा सुख और शांति वही है और यदि प्राप्त वस्तु में आपको सुख प्राप्त नहीं हो रहा तो समझ लीजिएगा वह केवल आपकी लालसा है जो कभी शांत नहीं होती
विचार कीजियेगा ....

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

06/08/2025

✍ श्री कृष्ण कहते हैं कि....

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

05/08/2025

✍️इस संसार में सबसे कठिन कार्य है किसी ऐसे व्यक्ति को क्षमा करना जिसने अपनापन जता कर आपके हृदय को आघात पहुंचाई हो परंतु विश्वास मानिए यदि आपने हृदय से उसे क्षमा कर दिया तो आप पृथ्वी के सबसे प्रसन्न प्राणी होंगे क्योंकि जब हम किसी को क्षमा नहीं करते तो हमारा हृदय भी प्रसन्न नहीं रहता यह एक अटल सत्य है और जिसे क्षमा मिलेगी वह उसके लिए किसी दंड से कम नहीं होगी।

विचार कीजियेगा ....

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

04/08/2025

✍️ये समस्त संसार जानता है कि श्रीमद्भगवद्गीता के प्रत्येक अक्षर श्री कृष्ण की वाणी हैं या ये कहें कि स्वयं श्री कृष्ण गीता जी के रूप में मनुष्य की समस्त दुविधा और पीड़ा का समाधान बताते आये है।

सफलता का मूल मंत्र बताया है फिर भी मनुष्य सफल नही है क्योंकि वो किसी ना किसी अंधविश्वास से घिरा है उसे ईश्वर की वाणी पर नहीं अपितु सांसारिक व्यक्ति के आश्वासन पर विश्वास है स्मरण रखें !

आश्वासन देने वाला मनुष्य सदैव आप पर शासन करेगा जबकि ईश्वर की वाणी आपको शासन करने योग्य बनायेगी।

विचार कीजियेगा ....

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

03/08/2025

✍️यदि देखा जाए तो व्यक्ति सदैव एक ऐसा साथी चाहता है जिससे मिलकर उसे अपार शांति की प्राप्ति हो जो बिना शब्दों के उसकी सारी बाते समझे फिर भी उसे वो नही मिल पाता जानते है क्यो ? क्योंकि जहाँ अपार शांति है जहाँ शब्दों की आवश्यकता नही है जहाँ आपको दिखावे की आवश्यकता नही है वो तो एक मात्र ईश्वर की शरण है और व्यक्ति उन्हें छोड़ कर ये सब संसार में ढूंढता रहता है वो संसार जिसे आपसे केवल अनन्त उम्मीदे हैं।

विचार कीजियेगा ....

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

"लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं।“❤️।। हरे कृष्ण... राधे राधे ।।❤️      ...
02/08/2025

"लोग चाहते हैं कि मैं बेहतर करूं, लेकिन वो कभी नहीं चाहते कि मैं उनसे बेहतर करूं।“

❤️।। हरे कृष्ण... राधे राधे ।।❤️

31/07/2025

✍️यदि पूछा जाए की क्या ईश्वर के साक्षात्कार मात्र से मनुष्य पूर्णतः शुद्ध हो जाता है तो आप कहेंगे हाँ तो जरा विचार कीजिए कि ईश्वर का साक्षात्कार तो दुर्योधन ने भी किया था, भीष्म पितामह ने भी किया था फिर उनसे अधर्म कैसे हो गया और वहीं दूसरी ओर ईश्वर का साक्षात्कार अर्जुन ने भी किया फिर वो विजयी कैसे हुआ जानते हैं क्यो ?

क्योंकि अर्जुन श्री कृष्ण के बताए मार्ग पर चला जबकि दुर्योधन ने अधर्म को चुना जिसका परिणाम पूरा संसार जानता है इसलिए ईश्वर साक्षात्कार से बढ़कर है उनके बताए मार्ग पर चलना है सफलता और शुद्धिकरण निश्चित है।

विचार कीजियेगा ....

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

30/07/2025

गौरवपूर्ण क्षण!

श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से GSLV-F16 के माध्यम से NASA-ISRO के संयुक्त उपग्रह का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण किया जाना प्रत्येक देशवासी के लिए अत्यंत गर्व का विषय है।

यह उपग्रह पृथ्वी की सतह और बर्फीले क्षेत्रों में हो रहे परिवर्तनों पर बारीकी से नजर रखेगा। यह विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में भारत की बढ़ती ताकत का प्रतीक है।

माननीय प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi जी के दूरदर्शी नेतृत्व में अंतरिक्ष क्षेत्र में हो रही निरंतर प्रगति हमारे वैज्ञानिकों के अथक परिश्रम, उच्च तकनीकी दक्षता और समर्पण का सुफल है।

जय हिंद!

ISRO - Indian Space Research Organisation NASA - National Aeronautics and Space Administration

29/07/2025

✍️क्या आप जानते हैं श्री राम ने 14 वर्ष का वनवास क्यों स्वीकार किया या श्री कृष्ण ने कारावास में ही जन्म क्यों लिया वो तो ईश्वर है उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं फिर भी उन्होंने अपने जीवन में चुनौतियों को स्वीकार किया क्योंकि उनका एक मात्र लक्ष्य था कि मनुष्य समझ सके कि संधर्ष और चुनौती मनुष्य जीवन के वो पड़ाव है जिन्हें स्वीकार करके ही आगे बढ़ा जा सकता है किसी भी परिस्थिति से लड़ा जा सकता है अन्यथा जो लड़ा ही नही वो जीतेगा कैसे।

विचार कीजियेगा ....

❤️।। हरे कृष्ण राधे राधे ।।❤️

Address

86 LAJPAT NAGAR, JAGATPURA
Jaipur
302017

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when OMA Ayurveda posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share