Pics politico

Pics politico Pics Politico is a supporting page of Desert Times.

27/09/2025

यायावर निखिल की आदिवासी यात्रा #01

आज से मैं आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र (आबू पिंडवाड़ा) में कुछ दिन रहूंगा। वनवासी जीवन और उनसे जुड़ी बहुत सी बातों को मैं अपनी रिपोर्ट का हिस्सा भी बनाऊंगा।
2006 में इस इलाके की रिपोर्ट को मैंने कवर किया है जो मेरी पूर्व में प्रकाशित पुस्तक "कतरन" में शामिल है।
19 साल बाद फिर इनके बीच कुछ दिन रहूंगा।
मेरा सफर और वनवासियों का सच PICS परिवार के साथ साझा करने की कोशिश भी करूंगा।
पहला दिन : भाखर क्षेत्र
दिनांक : 27/9/2025

तो कब करवाओगे FIR !  बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष क्रमशः गफूर अहमद, गोपाराम मेघवाल और उम्मेद सिंह ...
27/09/2025

तो कब करवाओगे FIR !

बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर के कांग्रेस जिलाध्यक्ष क्रमशः गफूर अहमद, गोपाराम मेघवाल और उम्मेद सिंह तंवर क्या कांग्रेस के प्रति जिम्मेदार नहीं!
यदि इनके जिलों में मेवाराम की नग्न फोटो के साथ जारी पोस्टर, होर्डिंग में कांग्रेस कमेटी का नाम लिखा गया तो बदनामी कांग्रेस की हुई। यदि हुई तो इन लोगों ने FIR क्यों नहीं करवाई। केवल संयुक्त बयान से क्या होगा।
© निखिल व्यास
#बाड़मेर #पोस्टरपॉलिटिक्स #राजनीति

27/09/2025

भर्तुहरि के नीति शतकम से उद्धृत सटीक , व्यवहारिक व सारगर्भित तथ्य ;

सत्यानृता च परुषा प्रियवादिनी च,
हिंस्रा दयालुरपि चार्थपरा वदान्या ।।
नित्यव्यया प्रचुर नित्यधनागमा च,
वाराङ्गनेव नृपनीतिरनेकरुपा ॥ ४७॥
#राजनीति #बाड़मेर #पोस्टरपॉलिटिक्स

27/09/2025

माफ करे ma'am !

Lt. Veena Pradhan (IAS) शायद बाड़मेर की पहली महिला कलेक्टर रही। थार उत्सव और संस्कृति के लिए उन्होंने पहल की और यात्रा में खुद पूरे शहर में घोड़ी पर सवार हो गई। श्रद्धांजलि आज वो श्री चरणों में है।
तब मैं दैनिक भास्कर बाड़मेर में कार्यरत था। दीवाली की रात मुझे उनका greeting मैसेज आया। मैंने भी अपने अंदाज में लिख दिया, आप जिला कलेक्टर है बधाई और शुभकामनाएं देनी तो मेरी पूरी टीम को दे। मैं ये लिख अपने काम में लग गया। 20 min बाद क्या देखता हूं कि रात 11 बजे वो रीको एरिया जहां हमारा ऑफिस था, वो मेरे सामने sweet box लेकर खड़ी है और बोली भाई बुला सबको बड़ी बहन सबके लिए मिठाई लेकर आई है।
सच कहूं इतने अधिकार से बोली कि मैं उनको ये ही नहीं कह पाया कि मैंने तो यूं ही ...!

जब दूसरी वाली आई !
IAs टॉपर टीना डाबी जब बाड़मेर आई और जैसा कि नौजवान आईएएस जैसे मेरे बाड़मेर कार्यकाल के दौरान अजिताभ शर्मा और गौरव गोयल को देखा और रिपोर्ट किया। वैसा ही ऊर्जा से लबरेज़ टीना डाबी को देख रहा था! ये बात दीगर है कि अब उनकी ऊर्जा को जयपुर से देख रहा हूं। साफ सफाई और नवो बाड़मेर प्रोग्राम को देख अच्छा लग रहा था। लग रहा था कि शहर का सौंदर्य आकर्षित करेगा और एक जागरूकता आएगी।
लेकिन चूंकि सोशल मीडिया में वो खुद बड़ी फैन फॉलोइंग रखती है और ऊपर से बाड़मेर की ख्यात सोशल मीडिया टीम ने रातो रात उनको हाइलाइट कर दिया। बस...यही बात भाजपा को हजम नहीं हुई और पूरा प्रोग्राम असफल कर दिया।

आज कांग्रेस ने !
आज बाड़मेर, बालोतरा और जैसलमेर की कांग्रेस कमेटी ने मिलकर जो बाड़मेर दिखाया है। ऐसे बाड़मेर की कल्पना यहां जो गुजर गई हमारी पीढ़ियां ने नहीं की और न आने वाली कई पीढ़ियां ये उम्मीद करेगी।

माफ करना ma'am !
आप जो नवो बाड़मेर देना चाहती थी, वो तो हम स्वीकार नहीं कर पाए लेकिन जो नग्नता कांग्रेस दे रही वो भी स्वीकार नहीं करेगा बाड़मेर।
© निखिल व्यास

वो था तभी तो खेला हुआ !  भाई जो आज पोस्टर चस्पा किए वो तो मोबाइल स्क्रीन पर हर आंख ने पहले ही देख लिया फिर आज बाड़मेर, ज...
27/09/2025

वो था तभी तो खेला हुआ !

भाई जो आज पोस्टर चस्पा किए वो तो मोबाइल स्क्रीन पर हर आंख ने पहले ही देख लिया फिर आज बाड़मेर, जैसलमेर और बालोतरा कांग्रेस ने जो किया वो शर्मनाक।
सभ्य समाज में मेवाराम की तथाकथित सीडी स्वीकार नहीं तो फिर ये पोस्टर कैसे?
#बाड़मेर #मेवारामजैन

27/09/2025

संदर्भ: बाड़मेर
राजनीतिक नग्नता का नाच देखना हो तो बाड़मेर को देख सकते है।
पोस्टर हमें भी मिले लेकिन PICS एक परिवार है जिसमें महिला सदस्य भी, लिहाजा हम अपनी जिम्मेदारी समझते है।

आज NATIONAL MEDIA CONFERENCE 2025 में भाग लेने आबू रोड आया हूं।इस CONFERENCE का विषय रखा गया है;Role of Media for promot...
27/09/2025

आज NATIONAL MEDIA CONFERENCE 2025 में भाग लेने आबू रोड आया हूं।
इस CONFERENCE का विषय रखा गया है;
Role of Media for promoting peace, unity & trust in society
समाज में शांति, एकता और विश्वास को बढ़ावा देने में मीडिया की भूमिका!

लेकिन ;
हो इससे उल्टा रहा। समाज की शांति भाईचारा को like, व्यूज के चक्कर में हम बर्बाद कर रहे। एकता की बात कहां, हम तो कबीले की तरफ, विश्वास! ये4अब मीडिया के प्रति रहा ही कहां ?
ब्रह्म कुमारी संस्थान का आभार की इस संजीदा विषय पर कॉन्फ्रेंस कर वो अच्छी पहल कर रही है।
कुछ युवा पत्रकारों के साथ एक फोटो क्लिक।
रोहतक से ज्योति और रवि (अमर उजाला) के साथ।

26/09/2025

रात के 12.25 पर सुना ! आधी रात और बात!!

एक मीडिया इंटरव्यू को सुन रहा था। जिसमें कांग्रेस में हुई वापसी के बाद पूर्व विधायक मेवाराम जैन बोल रहे है कि सबको साथ लेकर जिले में कांग्रेस को मजबूत करेंगे।
सवाल ये कि उनके साथ चलने को तैयार कौन?
दूसरा वे बोल रहे की मेरी वापसी होते ही मानो बाड़मेर में दीवाली आ गई हो ! हमने तो अब तक ये पढ़ा की असत्य पर जीत के बाद अयोध्या लौटे राम के स्वागत को दिवाली कहते है लेकिन जैन तो सिर्फ पार्टी में लौटे है, वो भी अपने निष्कासन को भुगत कर ! फिर दिवाली से तुलना कैसे? हां उनके समर्थक खुश जरूर हुए है और ये खुशी लाज़मी भी।
उनका दावा की जब वे बाड़मेर पहुंचेंगे तो माहौल जश्न सा होगा क्योंकि जनता उन्हें चाहती हैं!
दरअसल, लोगों से हो रही बातचीत को आधार माने तो:

यहां सिर्फ बात इतनी सी !
जातिगत राजनीति की पराकाष्ठा में हरीश चौधरी को लेकर एक धारणा बनी हुई है कि वे राजनीति में जातिगत जहर घोलने के अग्रणी रहे। जाट राजपूत टकराव की स्थिति और दलित और मुसलमानों को पॉलिटिकल टूल के रूप में इस्तेमाल करते चौधरी कई बार नजर आए।
जिला प्रमुख के चुनाव में हादी परिवार की विरासत को इस्तेमाल किया। पैनल में केवल गफूर अहमद का नाम डालने की औपचारिकता हुई जबकि जिसे बनाना था वो तय था। बासनपी मामले में JMM काफिला लेकर तो हद कर दी। Pics ने तब भी अपने मंच से लिखा था कि हरीश चौधरी को ठहरना चाहिए लेकिन वो माने नहीं और एक वक्ता के जोश में पोकरण विधायक के खिलाफ अपशब्द बोल मोहब्बत की दुकान उठा दी।
हरीश चौधरी ने ठाकुर का कुआं का जिक्र करते हुए भावना भड़काने का काम किया।

स्वागत इसलिए ;
मेवाराम का स्वागत केवल इसलिए क्योंकि जनता में जात पात कूट कूट कर भरने का काम हुआ। अमन पसंद लोगों के दिमाग में भर दिया की चौधरी जातिवाद को बढ़ावा दे रहे और इसी कारण लोग !!
जाट V/S others को लेकर जैन के साथ हो रहे।

फिर वो तो जादूगर!
एक बात ये भी कमाल की। एक मंच से हरीश चौधरी बोल रहे कि वो हेमाराम चौधरी की पाठशाला से निकले है जबकि पहली बार सरदार मनमोहन से हरीश चौधरी की मुलाकात और टिकट पैरवी का काम तो गहलोत ने किया और उनको थार में ठहरने का अवसर दिया लेकिन फिर चेला गुरु से आगे जाए तो ये ठीक नहीं।

क्रमशः लिखते रहेंगे!!
© निखिल व्यास

26/09/2025

संदर्भ: बाड़मेर

जब फैसला देने के अधिकारी माननीय न्यायालय ने अपना काम कर दिया तो हमारे पास केवल लिखने को ही रह जाता हैं। बेवजह जज बनने की कोशिश बीते कुछ सालों में मीडिया करती आ रही, जो सही नहीं।

खबर आते ही !
हम सब ने (मीडिया) वालों ने अपने अपने तरीके से कल से लिखना शुरू किया हैं।
खबर महज इतनी की कांग्रेस से निष्कासित पूर्व विधायक मेवाराम जैन की कांग्रेस में घर वापसी हो गई है

अब टिप्पणी, समीक्षा और संपादकीय अलग !
न्याय मंदिर के फैसले पर अभी जिक्र होना ही नहीं चाहिए क्योंकि अभी खबर political है। कांग्रेस पार्टी ने अपने ही निर्णय में जैन को बाहर किया और अब वापस ले लिया। इसलिए खबर तो इतनी सी है।

ये अंदर की बात लेकिन !
ये पार्टी का अंदरूनी मसला है। इससे मीडिया को लेना देना नहीं होना चाहिए, ये सच है लेकिन मीडिया रिपोर्ट LIC की तरह है। जीवन के साथ भी और जीवन के बाद भी। अतः मीडिया 5 W 1 H के सूत्र के आधार पर जैन की वापसी पर टिप्पणी, समीक्षा, प्रतिक्रिया पर अपना लेखन करेगा और बेबाकी से करना भी चाहिए।

जो नाच रहे वो उनकी खुशी लेकिन !
कल से जैन के समर्थक दिवाली मना रहे। नाच रहे। ये उनका हक है क्योंकि जब बाहर हुए तो विरोधी नाचे। ये एक मानवीय व्यवहार है।
लेकिन बड़ा सवाल हरीश चौधरी जो जैन को लेने के विरोधी रहे, उनको लेकर मीडिया हमलावर है कि उनको पार्टी छोड़ देनी चाहिए! क्यों! क्यूं और किसलिए?

पार्टी में आना अलग लेकिन !
आपकी पार्टी आपको चारित्रिक दुर्बलता पाए जाने पर बाहर करती है, इससे लगा कि पार्टी उसूलों वाली है। उन्हीं उसूलों की पैरवी हरीश चौधरी कर रहे। करेंगे पार्टी के बड़े नेता है और ये भी समझना होगा कि पार्टी लाइन पर ही विरोध फिर हरीश चौधरी निशाने पर क्यों ?

फैसला कांग्रेस का !
पार्टी ने लिया तो लिया, राजनीति के गुणा भाग अपने लेकिन सामाजिक स्तर पर इस आचरण के प्रति स्वीकार्यता एक निजी फैसला। यही मंच से हरीश चौधरी ने बोला कि यदि किसी को उनका आना अच्छा लग रहा, कोई उनको अपने घर आमंत्रित करे तो वो उनका निजी अधिकार लेकिन मैं इस आचरण को स्वीकार नहीं करता। यही बात कांग्रेस नेता आजाद सिंह ने कही।
क्रमशः © निखिल व्यास
Pics politico

26/09/2025

राम राम सा आप सब ने।
नवरात्रा में मां रो आशीर्वाद सबने प्राप्त हो और सभी स्वस्थ रहे।

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pics politico posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share