26/10/2025
ये सब नहीं 🥺 please!
हम राजस्थानी हैं। हम बेहतर राजस्थान। बेहतर शिक्षा। एक अच्छा इंफ्रा। एक खुशहाल युवा। बुनियादी सुविधा।
बेहतर लॉ & ऑर्डर। अपराध पर नियंत्रण। सुरक्षा का भाव। अच्छे नेता। जिम्मेदार अफसर etc चाहते हैं।
ये सब क्या नौटंकी है !
Bhajanlal Sharma
प्रधानमंत्री का रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात। आज उसका 127वां एपिसोड। सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा नेताओं /मंत्रियों के साथ जयपुर के सवाई मानसिंह इनडोर स्टेडियम में सुनने बैठ गए।
फिर सोशल मीडिया पोस्ट !
सीएम fb पेज पर लिखते है :~
1.
इस प्रेरणादायी संवाद में पीएम ने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखने को कहा।
* यानी पीएम नहीं कहते तो हम भारतीयों को राष्ट्र आराधना और राष्ट्र चिंतन प्राथमिकता में नहीं होता!!
2
पीएम ने रेडियो पर बोला~ विकसित भारत के निर्माण हेतु प्रत्येक नागरिक से सक्रिय योगदान और जनभागीदारी अदा करे।
* तो क्या अभी देशवासियों का योगदान पीएम को नजर नहीं आ रहा। या सक्रियता नजर नहीं आ रही।
3
सीएम भजनलाल शर्मा पोस्ट में लिखते है कि पीएम के बोले हर शब्द में विकसित भारत का विजन और जनशक्ति का विश्वास झलकता है।
* विजन क्या है?
* विश्वास, वो भी तब, जब देश का पूरा मीडिया under one roof जमा हैं !
* मुद्दों से जिम्मेदार गायब हैं!
* जवाब कहां से मिलेंगे!
* जब सवाल पूछने की आजादी ही नहीं!
एक आम आदमी सुबह से शाम तक सुनता ही हैं।
घर, ऑफिस, मासिक खर्च से दबा ये आदमी आपकी तरह रेडियो में मन की बात सुनने बैठ जाए तो !!!
Please! पब्लिक हैं सब जानती हैं भाई साहब!
2 साल बीत चुके। सच सामने है। नहीं सहेगा राजस्थान!!
Ashok Gehlot Pics politico
फोटो साभार : ऑफिशियल FB पेज सीएम भजनलाल