Sab News

Sab News हमारा उद्देश्य हर महत्वपूर्ण खबर को आप तक पहुंचाना !

467.67 करोड़ के खर्च से राजस्थान में बनेगा नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, 2027 तक पूरा होगा कामRajasthan Greenfield Airport: र...
23/06/2025

467.67 करोड़ के खर्च से राजस्थान में बनेगा नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, 2027 तक पूरा होगा काम

Rajasthan Greenfield Airport: राजस्थान के कोटा में नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के लिए लिए 467.67 करोड़ रुपये का टेंडर जारी हुआ है। यह पहले चरण का टेंडर है जिसमे रनवे, एप्रन और लाइटिंग जैसे कार्य होंगे। इस एयरपोर्ट को वर्ष 2027 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

मकराना विधानसभा की ग्राम पंचायत निम्बड़ी में विधायक कोष से अनेकों कार्यों का लोकार्पण करेंगे मकराना विधायक जाकिर हुसैन ग...
24/05/2025

मकराना विधानसभा की ग्राम पंचायत निम्बड़ी में विधायक कोष से अनेकों कार्यों का लोकार्पण करेंगे मकराना विधायक जाकिर हुसैन गैसावत !
Zakir Hussain Gesawat

मकराना अम्बेडकर भवन में पूर्व अध्यक्ष तानाण की अध्यक्षता मे आयोजित हुई मीटिंग ! मकराना : रविवार को अम्बेडकर भवन में वेलफ...
26/08/2024

मकराना अम्बेडकर भवन में पूर्व अध्यक्ष तानाण की अध्यक्षता मे आयोजित हुई मीटिंग !
मकराना : रविवार को अम्बेडकर भवन में वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम तानाणं की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई , जिसमें अम्बेडकर भवन निर्माण विकास को लेकर एक टीम गठित की गयी । जिसमे पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जेठाराम बानिया, पार्षद रामचन्द्र मलिंडा, एडवोकेट वैभव कुमार तिडदिया, हनुमान प्रसाद पिपरालिया, महेश कुमार जाजोरिया जुसरी, रामस्वरूप गौरा बोरावड़, गोपाल बामनिया चावण्डिया, बिरदाराम नायक, कानाराम चौहान देवला और सूरज कुमार परिहार आदि को नव निर्माण कमेटी के सदस्य बनाया तथा पूर्व अध्यक्ष तानाण ने बताया कि आज अम्बेडकर भवन का पुनःनिर्माण करवाने की हम सब की जिम्मेदारी है और जिन भामाशाहों ने अब तक कोई सहयोग नही किया वे सभी आगे आकर सहयोग करें ताकि अम्बेडकर भवन में लाइब्रेरी व कोचिंग शुरू की जाए, जिससे समाज के वह बच्चे जो आर्थिक व अन्य कई परिस्थितियों से उच्च नही प्राप्त कर पाते, वे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके । इसके लिए हमें भवन निर्माण करवाने की आवश्यकता है। आप सभी भामाशाह व सामाजिक कार्यकर्ता से निवेदन है की तन मन और धन से भवन मे निर्माण में सहयोग करें । पूर्व प्रोफेसर जगनाथराम तिडदिया ने बताया कि कुछ भामाशाहो ने कमरे ओर बड़ा होल बनवाया है व आज की मीटिंग में उपस्थित पार्षद गोविंदराम, सूरज बरड़, पार्षद मूलचंद बेसरवाडिया गुणावती, मंगनिराम बामनिया, सोहनलाल दोलिया, हनुमानराम आसोपिया, नाथूराम बेगड़ , विमल कुमार इंदलिया, किसान नेता सुनिल जोया मामडोली, नाथूराम बनिया, पूनमचंद परिहार, प्रकास दुस्तावा भरनाई, बुधाराम नायक, अर्जनराम गांधी पूर्व जिला परिषद हेमाराम दुस्तावा, जितेन्द्र कुमार खत्ती, एडवोकेट गोपाल अड्डानिया, केलाश चन्द किरोड़ीवाल बरवाली, भामाशाह रमेश परिहार, कन्हैया लाल परिहार मजदूर यूनियन प्रदेश महामंत्री बंसीलाल बिझना और महेश कुमार जाजोरिया आदि उपस्तिथ रहे।

नागौर संसदीय क्षेत्र के निम्बी जोधा गांव में चैनाराम मेघवाल नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है,ग्रामीणों व मृतक...
24/08/2024

नागौर संसदीय क्षेत्र के निम्बी जोधा गांव में चैनाराम मेघवाल नामक व्यक्ति का शव संदिग्ध हालत में मिला है,ग्रामीणों व मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है, मैने मामले को लेकर डीडवाना - कुचामन के जिला पुलिस अधीक्षक से दूरभाष पर वार्ता कर मामले में उच्च स्तरीय अनुसंधान करके मामले में न्यायोचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है !
゚ Hanuman Beniwal

मकराना : 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट नें SC/ST आरक्षण पर बड़ा फैसला दिया । जिसके विरोध में  ्त को विधानसभा क्षेत्र मकर...
24/08/2024

मकराना : 1 अगस्त 2024 को सुप्रीम कोर्ट नें SC/ST आरक्षण पर बड़ा फैसला दिया । जिसके विरोध में ्त को विधानसभा क्षेत्र मकराना के SC/ST समुदाय ने " #भारत_बंद " के माध्यम से विरोध प्रदर्शन किया । जो शांतिपूर्ण तरीके से प्रशासन की देख-रख में सफल रहा । इसको लेकर शुक्रवार को मकराना अम्बेडकर भवन में धन्यवाद सभा रखी गयी, जिसमें विभिन संघठनो व प्रशासन जिन्होंने " #भारत_बंद में सहयोग दिया उन सभी संस्थानों का धन्यवाद किया गया और विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता जिन्होंने दिन-रात मेहनत करके इस आयोजन को सफल बनाया... जिसमे रामस्वरूप गौरा, पूनमचंद परिहार, पार्षद गोविंद, गोविन्द राम बरवड़, सुरजकुमार परिहार, पार्षद रामचन्द्र मलिंडा, विमल इंदलिया, जितेंद्र कुमार खत्ती, कन्हैयालाल, रामनिवास सानेल शंकरलाल सेवदा, जयपाल सेलवाड़, अम्बेडकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष गिरधारी परिहार, धनाराम जोड़, जगनाथ राम, क्षमता सैनिक दल से ओमप्रकाश कांसोटिया, भीम आर्मी के सदस्य गोपालराम बामणिया सुरेन्द्र कुमार, अर्जुन कुमार बरबड़, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नाथूराम बेगड़, पूर्व पार्षद सोहनलाल दोलिया, डाॅ. गोपाल दायमा, हनुमान पिपरालीया, गोपाल अडानिया, अर्जुन बरवड़ बिरदाराम नायक, मेघवाल समिति गच्छीपुरा अध्यक्ष ओंकारलाल भाटी सचिव धनाराम गोड़, मंगनीराम बामणिया, भंवरलाल लिलड़, सामाजिक कार्यकर्ता व अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम तानाण ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया । और अम्बेडकर वेलफेयर सोसायटी भवन के चुनावो को लेकर 25 अगस्त रविवार सुबह 10 एक मीटिंग रखी गयी है जिसमे सभी कार्यकर्ता व सदस्यों का उपस्थित होना अनिवार्य है !

महिला सुरक्षा पर कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर "आप" महिला विंग का हल्ला बोल !
23/08/2024

महिला सुरक्षा पर कड़े कानून बनाने की मांग को लेकर "आप" महिला विंग का हल्ला बोल !

22/08/2024

चेन्नई के वेलाम्मल नेक्सस स्कूल में पिस्टल क्वीन "मनु भाकर" ने किया बच्चों के साथ डांस !
Manu Bhaker

22/08/2024

ST-SC आरक्षण के फैसले का, Sc/St समुदाय ने रैली निकाल कर किया विरोध प्रदर्शन !

21/08/2024

Sc/St आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद के दौरान... Sc/St समुदाय !
Vinod Jakhar Fans विनोद जाखड़ Vinod Jakhar

21/08/2024

Sc/St आरक्षण के मुद्दे पर भारत बंद के दौरान Sc/St समुदाय नें सौपा ज्ञापन !

' 21 अगस्त को भारत बंद 'जानिए क्यों किया गया बंद का ऐलान...!सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 1 अगस्त 2024 को आरक्षण पर ...
20/08/2024

' 21 अगस्त को भारत बंद '
जानिए क्यों किया गया बंद का ऐलान...!
सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ ने 1 अगस्त 2024 को आरक्षण पर बड़ा फैसला दिया। जिसमें राज्यों को SC / ST के भीतर सब-कैटेगरी बनाने की अनुमति दी। और ‘आरक्षण में उनको प्राथमिकता दी जाएगी, जिनको वाकई आरक्षण जरूरत है।’
सर्वोच्च न्यायालय द्वारा 1 अगस्त को आरक्षण को लेकर लिए गए फैसले के विरोध में SC/ST समुदायों में असंतोष व बड़ा आक्रोश है। इनका कहना है की यह फैसला सामाजिक असमानता को बढ़ाने वाला है। और सर्वोच्च न्यायालय ने SC/ST वर्गों में उपवर्गीकरण तथा क्रीमीलेयर की अवधारणा लाकर आरक्षण को खत्म करने की दूरगामी पहल की है।

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,सूरज की किरणें खुशियों की बहार,चांद की चांदनी अपनों का प्यार,सभी भाई-बहनों के प्यारा हो...
19/08/2024

लाल गुलाबी राखी से रंग रहा संसार,
सूरज की किरणें खुशियों की बहार,
चांद की चांदनी अपनों का प्यार,
सभी भाई-बहनों के प्यारा हो "राखी" त्यौहार!
#राखी #रक्षा

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sab News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sab News:

Share