26/08/2024
मकराना अम्बेडकर भवन में पूर्व अध्यक्ष तानाण की अध्यक्षता मे आयोजित हुई मीटिंग !
मकराना : रविवार को अम्बेडकर भवन में वेलफेयर सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष गंगाराम तानाणं की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित हुई , जिसमें अम्बेडकर भवन निर्माण विकास को लेकर एक टीम गठित की गयी । जिसमे पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जेठाराम बानिया, पार्षद रामचन्द्र मलिंडा, एडवोकेट वैभव कुमार तिडदिया, हनुमान प्रसाद पिपरालिया, महेश कुमार जाजोरिया जुसरी, रामस्वरूप गौरा बोरावड़, गोपाल बामनिया चावण्डिया, बिरदाराम नायक, कानाराम चौहान देवला और सूरज कुमार परिहार आदि को नव निर्माण कमेटी के सदस्य बनाया तथा पूर्व अध्यक्ष तानाण ने बताया कि आज अम्बेडकर भवन का पुनःनिर्माण करवाने की हम सब की जिम्मेदारी है और जिन भामाशाहों ने अब तक कोई सहयोग नही किया वे सभी आगे आकर सहयोग करें ताकि अम्बेडकर भवन में लाइब्रेरी व कोचिंग शुरू की जाए, जिससे समाज के वह बच्चे जो आर्थिक व अन्य कई परिस्थितियों से उच्च नही प्राप्त कर पाते, वे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके । इसके लिए हमें भवन निर्माण करवाने की आवश्यकता है। आप सभी भामाशाह व सामाजिक कार्यकर्ता से निवेदन है की तन मन और धन से भवन मे निर्माण में सहयोग करें । पूर्व प्रोफेसर जगनाथराम तिडदिया ने बताया कि कुछ भामाशाहो ने कमरे ओर बड़ा होल बनवाया है व आज की मीटिंग में उपस्थित पार्षद गोविंदराम, सूरज बरड़, पार्षद मूलचंद बेसरवाडिया गुणावती, मंगनिराम बामनिया, सोहनलाल दोलिया, हनुमानराम आसोपिया, नाथूराम बेगड़ , विमल कुमार इंदलिया, किसान नेता सुनिल जोया मामडोली, नाथूराम बनिया, पूनमचंद परिहार, प्रकास दुस्तावा भरनाई, बुधाराम नायक, अर्जनराम गांधी पूर्व जिला परिषद हेमाराम दुस्तावा, जितेन्द्र कुमार खत्ती, एडवोकेट गोपाल अड्डानिया, केलाश चन्द किरोड़ीवाल बरवाली, भामाशाह रमेश परिहार, कन्हैया लाल परिहार मजदूर यूनियन प्रदेश महामंत्री बंसीलाल बिझना और महेश कुमार जाजोरिया आदि उपस्तिथ रहे।