21/09/2022
#महाकाल की नगरी में बनेगा भव्य विशाल खाटू श्याम मंदिर*
#खाटू धाम से श्री श्याम प्रभु का हुआ धार्मिक नगरी उज्जैन आगमन*
#धार्मिक नगरी उज्जयिनी में बाबा महाकाल के गर्भगृह में हुआ बाबा महाकाल और श्याम प्रभु का मिलन*
-------------------------------
मध्यप्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जयिनी में लोक विख्यात कथा व्यास "भगवान शरण बापू" के "भगवान शरण जन सेवा कल्याण आश्रम" में खाटू धाम सीकर राजस्थान से विधिवत भगवान श्री श्याम बाबा को लाकर स्थापित किया जाएगा ।8 सितंबर 2022 गुरुवार को भादौ मास की तेरस को खाटू श्याम धाम में स्थित श्याम कुंड में श्री श्याम बाबा के शीश का स्नान करवाकर खाटूधाम श्री श्याम बाबा मंदिर राजस्थान में पुजारियों द्वारा पूरे विधि - विधान से पूजन करने के बाद बाबा श्याम हरि प्रभु के शीश को उज्जैन लाया गया, और 9 सितंबर 2022 को अनन्त चतुर्दशी महापर्व पर विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर के गर्भग्रह में बाबा महाकाल के समक्ष पंडे-पुजारीयों द्वारा विधिवत पूजन करवाने के बाद श्री चिंतामन गणेश मंदिर रोड स्थित "भगवान शरण जन सेवा कल्याण आश्रम" में विराजमान किया गया। इस अनूठे धार्मिक आयोजन में बाबा के श्रृंगार के साथ शीश विग्रह की सेवा बापू जी के परम् शिष्य गिरिराज जैफ, रामगोपाल मीणा सांझरिया जयपुर द्वारा की गई है । आश्रम में मंदिर के निर्माण होने तक बाबा के शीश को 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम का दर्शन एवं भ्रमण कराया जाएगा । इसके साथ ही भगवान शरण बापू जी के द्वारा सम्पूर्ण देश में जहाँ-जहाँ भी बापू जी की कथाएं आयोजित की जाएगी, वहाँ-वहाँ बाबा के दिव्य शीश का दरबार भी सजाया जाएगा । तत्पश्चात आश्रम में मंदिर निर्माण के बाद ''हारे के सहारे श्याम प्यारे का शीश विग्रह उज्जैन आश्रम में स्थापित किया जाएगा । यह पूरा धार्मिक अनुष्ठान संतों के द्विज जनों के पूज्य पुजारी गणों की सहमति एवं महामंडलेश्वर चारधाम मंदिर के संस्थापक परम पूज्य स्वामी शांति स्वरूपानंद जी महाराज के मार्गदर्शन में शीघ्र ही उज्जैन धाम में विशाल श्री श्याम बालाजी मंदिर का निर्माण किया जाएगा ।
🙏🌹🌹जय श्री श्याम🌹🌹🙏