05/10/2025
◾मथुरा के वृंदावन में प्रेमानंद जी महाराज ने अपनी रोज़ाना होने वाली पद यात्रा को स्वास्थ्य कारणों के चलते अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है।
◾वे रोज सुबह 3 बजे से 4.30 बजे के बीच कृष्ण शरणम् कॉलोनी से राधा केली कुंज तक की पैदल यात्रा करते थे।
◾जिसमें नित्य 20 हजार से ज्यादा लोग उनके दर्शन लाभ प्राप्त करते थे।
◾प्रेमानन्द जी महाराज को 20 साल से किडनी की समस्या है, उनकी हफ़्ते में तीन बार डायलिसिस होती है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को यह जानकारी दी है कि स्वास्थ्य संबंधी समस्या दूर होने पर वह फिर से पदयात्रा करेंगे।
◾इस सूचना के बाद फ़िलहाल भक्तों में मायूसी है।
◾हम सब प्रेमानन्द जी महाराज के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं।