Sanchar jagat News

Sanchar jagat News खरी खरी पत्रकारिता

16/12/2021
महंगाई के खिलाफ महारैली.....
12/12/2021

महंगाई के खिलाफ महारैली.....

12/12/2021
मानवाधिकार दिवस पर पेंशन चौपालजयपुर(कासं) न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान, प्रदेश सचिव मौजी शंकर सैनी  ने ...
11/12/2021

मानवाधिकार दिवस पर पेंशन चौपाल
जयपुर(कासं) न्यू पेंशन स्कीम एम्पलॉइज फैडरेशन ऑफ़ राजस्थान, प्रदेश सचिव मौजी शंकर सैनी ने बताया कि फैडरेशन के प्रांतव्यापी आह्वान पर पूरे राजस्थान में राजस्थान में सभी जिलों और ब्लॉकों में मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य में नवीन अंशदायी पेंशन योजना का दंश झेल रहे सरकारी कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा पेंशन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिसके तहत जयपुर में भी 10 दिसम्बर शुक्रवार को नगर निगम ग्रैटर मुख्यालय के दक्षिणी द्वार के पार्क मे पर शाम छह बजे पेंशन चौपाल आयोजित की गई। जिसमे मोहम्मद अली मंसूरी प्रदेश उप सचिव, ओमप्रकाश मीणा प्रदेश संयुक्त सचिव, भगवान सहाय प्रदेश प्रवक्ता,जे पी कस्वां प्रदेश उपाध्यक्ष व अन्य विभागों से आये NPS कर्मचारी एवं नगर निगम ग्रैटर/ हैरिटेज के कर्मचारी उपस्थित रहे।
प्रदेश उप सचिव अली ने बताया कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने विभिन्न फैसलों में पेंशन को मानवाधिकार माना है । उन्होंने बताया कि 1982 में ऐतिहासिक निर्णय देते हुए डी एस नकारा एवं अन्य बनाम भारत सरकार फैसले में माननीय सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि ‘‘भारतीय संविधान के अनुसार सरकार पेंशन भोगियों को सामाजिक एवं आर्थिक संरक्षण देने के लिए बाध्य है और सरकारी सेवा से सेवानिवृतों के लिए पेंशन उनका मौलिक अधिकार है। पेंशन न तो उपहार है और ना ही नियोक्ता की सद्भावना या मेहरबानी है। यह एक अनुग्रह भुगतान भी नहीं है बल्कि उनकी पूर्व में की गयी सेवाओं का भुगतान है। यह एक सामाजिक कल्याणकारी मानदण्ड है, जिसके तहत उन लोगों को सामाजिक-आर्थिक न्याय देना है,जिन्होंने अपनी पूरी जवानी नियोक्ताओं के लिए निरंतर कड़ी मेहनत करने में इस भरोसे में बिताई है कि उनके बुढ़ापे में उन्हे बेसहारा नहीं छोड़ दिया जाएगा।

पद्मश्री अशोक ‘चक्रधर को दिया जाएगा "सुरेन्द्र दुबे स्मृति व्यंग्य रत्न’ सम्मानराहुल गौतम/जयपुरअजमेर जिले के विश्वविख्या...
11/12/2021

पद्मश्री अशोक ‘चक्रधर को दिया जाएगा "सुरेन्द्र दुबे स्मृति व्यंग्य रत्न’ सम्मान
राहुल गौतम/जयपुर
अजमेर जिले के विश्वविख्यात हास्य कवि एवं संवेदनशील गीतकार स्व. सुरेन्द्र दुबे की तृतीय पुण्य तिथि के परिप्रेक्ष्य में सुरेन्द्र दुबे स्मृति संस्थान द्वारा भव्य सम्मान समारोह एवं अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। ‘‘सुरेन्द्र दुबे स्मृति संस्थान के पदाधिकारियों की हुई वर्चुअल बैठक में यह निर्णय लिया गया कि गुलगांव जैसे छोटे से गांव में पैदा हो पूरी दुनिया में अजमेर जिले का मान बढ़ाने वाले अप्रतिम कवि, गीतकार एवं साहित्यकार स्व. दुबे की स्मृति में इस वर्ष भी भव्य आयोजन 23 दिसम्बर को किया जाएगा। इस अवसर पर देश के प्रतिष्ठित व्यंग्कार एवं साहित्यकार पद्मश्री अशोक चक्रधर-नई दिल्ली को सुरेन्द्र दुबे की स्मृति में स्थापित तृतीय ‘व्यंग्य रत्न’ सम्मान एवं नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। अब तक यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश के ख्याति प्राप्त हास्य कवि श्री सुरेन्द्र शर्मा-नई दिल्ली तथा प्रतिष्ठित फिल्मी गीतकार संतोष आनंद को प्रदान किया गया था, जिसमें एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपए नगद एवं प्रतीक चिन्ह आदि दिए गए। देश भर में किसी कवि की स्मृति में व्यक्तिगत संस्थान द्वारा दिए जाने वाले पुरस्कारों में यह सबसे बड़ी राशि का पुरस्कार है। कमेटी ने यह भी निर्णय लिया कि स्व. दुबे एक संवेदनशील गीतकार होने के साथ-साथ हास्य-व्यंग्य के कवि भी थे अतः इस वर्ष यह पुरस्कार किसी प्रतिष्ठित व्यंग्यकार को दिया जाएगा तथा देश के नामचीन कवियों को आमंत्रित किया जाएगा। इस अवसर को भव्य और श्रेष्ठतर बनाने हेतु कमेटियों का भी गठन किया गया है। महोत्सव के रूप में आयोजित होने वाले इस आयोजन की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।
बैठक में संस्थान के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश दुबे सचिव डाॅ.अविनाश, प्रमुख मानद सदस्य ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं कवि कैलाश मण्डेला, अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवयित्रि डाॅ.कीर्ति काले एवं स्थानीय गणमान्य सदस्य सुरेन्द्र जोशी,सत्यनारायण चौधरी, अनिरुद्ध दुबे, ब्रजराज शर्मा,सत्यनारायण सोनी,राधे श्याम अहीर, मुकेश मूंदडा,आशुतोष शर्मा, सीताराम गुप्ता,कैलाश खण्डेलवाल, विजय मूलचंदानी, सद्दाम, आशुतोष मंत्री,ब्रजेश राठी ने भाग लिया।

10/12/2021
कटरीना हुई विक्की की....डाली वरमाला ka barvadaKatrina Kaif Fans shadi.com
09/12/2021

कटरीना हुई विक्की की....डाली वरमाला
ka barvada
Katrina Kaif Fans
shadi.com

05/12/2021

महिलाओं में होने वाली समस्या पर दी जानकारी
- गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में हुई सेमीनार

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सकों ने दिया व्याख्यान- गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सेमीनार जयपुर/राहुल गौतमगौ...
05/12/2021

राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सकों ने दिया व्याख्यान
- गौतम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में सेमीनार
जयपुर/राहुल गौतम
गौतम हॉस्पिटल और रिसर्च सेंटर, इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी, वूमेन मेंटल हेल्थ सेक्शन और पेरीनीटल स्पेशियल्टी सेक्शन के संयुक्त तत्वावधान से 5 दिसंबर को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के संयोजक डॉ मनस्वी गौतम और डॉक्टर अनीता गौतम ने बताया कि कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय चिकित्सकों ने व्याख्यान दिया। इस सेमिनार में पूरे भारतवर्ष से लगभग 400 से अधिक मनोचिकित्सक ऑनलाइन एवं ऑफलाइन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी डॉ गौतम साह ने की। वुमन मेंटल हेल्थ सेक्शन की अध्यक्ष डॉ शर्मिष्ठा ने महिलाओं के जीवन चक्र में होने वाले मानसिक बदलावों के बारे में बात करी। पेरिनेटल साइकाइट्री टास्क फोर्स की अध्यक्ष डॉक्टर सोनिया ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य पर भारतीय शोध कार्यों पर जोर दिया। कार्यक्रम में चंडीगढ़ से डॉक्टर सविता, अजमेर से डॉक्टर मनीषा, भोपाल से डॉक्टर रजनी, लखनऊ से डॉ शशिराय, मुंबई से डॉक्टर रुक्सिदा, कटक से डॉक्टर तनमणि, पुणे से डॉक्टर ज्योति, बेंगलुरु से डॉक्टर पल्लवी ने महिलाओं के मानसिक स्वास्थ्य के विषयों पर व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का संचालन सानवी गौतम ने किया।

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अजमेर की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा गौड़ द्वारा निर्मित एवं निर्देशित डिस्लेक्सि...
03/12/2021

राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अजमेर की क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ मनीषा गौड़ द्वारा निर्मित एवं निर्देशित डिस्लेक्सिया पर बनी लघु फिल्म b for dol का विमोचन किया। राजभवन में प्रथम बार प्रदर्शित इस फिल्म का अवलोकन कर राज्यपाल महोदय ने कहा कि पढ़ने लिखने की अक्षमता से ग्रस्त बच्चों की इस परेशानी एवं इसके समाधान के विषय में एक आम जन जागृति विशेषकर अभिभावकों में पैदा करने के लिए यह फिल्म एक मील का पत्थर साबित होगी राजभवन में इस फिल्म के प्रथम प्रदर्शन के कार्यक्रम में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए 10 लोगों को अनुमति दी गई थी। कार्यक्रम में वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ शिव गौतम अजमेर से डॉक्टर नवेन्दु गौड़, जयपुर से गौतम हॉस्पिटल के सीईओ राज्यश्री गौतम, डॉक्टर मनस्वी गौतम, डॉक्टर अनिता गौतम, डॉक्टर मेधावी दीक्षित, डॉक्टर महिमा शर्मा एवं डॉक्टर मनुश्री शर्मा ने भाग लिया। गौतम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ मनस्वी गौतम ने राज्यपाल महोदय एवं आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sanchar jagat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sanchar jagat News:

Share