
31/07/2025
जयपुर केसरी में आपका स्वागत है
कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री को सौंपा 25 सूत्री मांग पत्र
अखिल राजस्थान संयुका कर्मचारी महासंघ (एकीकृत) के प्रतिनिधिमंडल ने भीमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से उनके निवास पर मुलाकात कर 25 सूत्री मांग पत्र सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने किया। राठौड़ ने बताया कि, प्रमुख मांग वेतन विसंगतियों को दूर करने के लिए उच्च सहरीय मंत्रिमंडलीय कमेटी के गठन की है, जो कर्मचारी संगठनों का पक्ष
सुनकर निर्णय ले। उन्होंने एसीपी लाभ 9, 16, 27 के स्थान पर 8, 4, 24 व 32 वर्षों के आधार पर देने, सहायक प्रशासनिक अधिकारियों की पेड पे 3600 से बढ़ाकर 4200 करने और ठेका कर्मियों को कार्मिक विभाग की संस्था के अधीन लाने का आग्रह किया। प्रतिनिधिमंडल में चरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंथारुका, महामंत्री मोहन लाल शर्मा, शिव कुमार, सर्वेश्वर शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे।