
12/08/2025
समाज को संगठित करने व समाज के हर व्यक्ति को जोड़ना, एकजुट होना,
*वैष्णव संप्रदाय, स्वामी, बैरागी, साद* आदि भारतवर्ष से लोगों को इक्कठा करना, लोगों को इक्कठा कैसे किया जाए ये समस्या रही, इसी के चलते मधुर फाउंडेशन का ऐप बनाया गया है। और पूरे भारतवर्ष में हर जिले, राज्य से लोगों को ऐप से जोड़ जा रहा है। आप सभी इस ऐप से जरूर जुड़े। ये पूरे समाज के लिए उपयोगी व महत्वपूर्ण साबित होगी। समाज की डायरेक्टरी के कार्य के लिए आप सभी इस ऐप से जुड़े और समाज के अन्य लोगों को भी जोड़े। डायरेक्टरी समाज के लोगों का डाटा रहेगा जिसमें समाज के हर व्यक्ति की जानकारी रहेगी। जल्द से जल्द हर जिले से डायरेक्टरी का कार्य शुरू होने वाला है। आप सभी के सहयोग से कार्य पूर्ण होगा। सभी को ये लिंक शेयर कीजिए। जिससे किसी भी समाज के बंधुओं का नाम ना छुट ना जाए। इसके संबंध में किसी भी जानकारी के लिए आप मुझ से संपर्क कर सकते है।
आप इस 🖇️ लिंक के द्वारा ऐप से जुड़ सकते है।
मधुर फाउंडेशन का app आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
https://kutumb.app/2d8fc3702187?ref=FVDNJ&screen=community_card_section
आभा स्वामी
पत्रकार, लेखिका, समाज सेविका
जयपुर राजस्थान