
20/07/2025
आज पहली बार इतनी बड़ी उद्घोषणा अपने कानों से सुनी… मैं भी स्तब्ध रह गया।
यह कोई साधारण घोषणा नहीं थी, बल्कि एक युगदृष्टा नेता की दूरगामी सोच का सजीव प्रमाण थी।
राजस्थान के वरिष्ठ नेता, कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जी ने फिर साबित किया कि शिक्षा और समाजसेवा उनके जीवन का मूल उद्देश्य है।
चाहे जयपुर का मीणा छात्रावास हो, सरमथुरा की संस्था को दिया सहयोग, या दिल्ली में छात्रावास हेतु 1 करोड़ 2 लाख रुपये की घोषणा—हर कदम आदिवासी समाज को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है।
ऐसे कार्य केवल नेता नहीं, युग निर्माता ही कर सकते हैं।
यह योगदान सिर्फ भवनों का निर्माण नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के सपनों की नींव है।
सलाम है ऐसे व्यक्तित्व को💐💐🎉🎉🎊
KirodKirodi Lal Mena
#जोहार