Deepak Singh

Deepak Singh Pilot | Culinary Explorer | Leo | Based in Jaipur | Sharing journeys, aviation insights, and food discoveries.

दुनिया में हम रहे तो कई दिन पर इस तरह ..दुश्मन के घर में जैसे कोई मेहमाँ रहे...
13/12/2025

दुनिया में हम रहे तो कई दिन पर इस तरह ..
दुश्मन के घर में जैसे कोई मेहमाँ रहे...

वक्त की तरह बनो ,कदर ना करने वालों को दोबारा ना मिलो !!
12/12/2025

वक्त की तरह बनो ,
कदर ना करने वालों को दोबारा ना मिलो !!

मन का अर्जुन कह रहा है कि मैं संन्यास लूंगा श्री कृष्ण कह रहे हैं कि पार्थ तुम युद्ध करो...
12/12/2025

मन का अर्जुन कह रहा है कि मैं संन्यास लूंगा

श्री कृष्ण कह रहे हैं कि पार्थ तुम युद्ध करो...

बहुत बुरे हैं हम,कुछ अपनों से सुना है मैंने...
11/12/2025

बहुत बुरे हैं हम,
कुछ अपनों से सुना है मैंने...

नफ़रत भी कोई करने की चीज है, सब्र कीजिए, रहम कीजिए, माफ कीजिए...
11/12/2025

नफ़रत भी कोई करने की चीज है,
सब्र कीजिए, रहम कीजिए, माफ कीजिए...

एक पल भी नहीं लगता सब कुछ बिगड़ने में,लेकिन संवारने में तमाम उम्र गुज़र जाती हैं.!!
10/12/2025

एक पल भी नहीं लगता सब कुछ बिगड़ने में,
लेकिन संवारने में तमाम उम्र गुज़र जाती हैं.!!

मजबूत होने का मजा तभी आता है,जब सारी दुनिया कमजोर करने में लगी हो...
10/12/2025

मजबूत होने का मजा तभी आता है,
जब सारी दुनिया कमजोर करने में लगी हो...

मुख़ालिफ़त से मेरी शख़्सियत सँवरती है मैं दुश्मनों का बड़ा एहतराम करता हूँ...
09/12/2025

मुख़ालिफ़त से मेरी शख़्सियत सँवरती है
मैं दुश्मनों का बड़ा एहतराम करता हूँ...

मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,बेहद हूँ, बेहिसाब हूँ, बेइन्तहा हूँ मैं...
09/12/2025

मुझको मेरे वजूद की हद तक न जानिए,
बेहद हूँ, बेहिसाब हूँ, बेइन्तहा हूँ मैं...

खुद कितना भटका होगा वो एक शख्श....जो सही राह बताता है औरों को...
08/12/2025

खुद कितना भटका होगा वो एक शख्श....
जो सही राह बताता है औरों को...

असली खेल वही से शुरू होगा जब, आपको लगेगा की सब खत्म हो गया है!
08/12/2025

असली खेल वही से शुरू होगा जब,
आपको लगेगा की सब खत्म हो गया है!

कुछ रिश्ते उम्रभर साथ नहीं रहते,पर दिल में हमेशा ज़िंदा रहते हैं…आज जब भी हम खोए हुए अपने लोगों को याद करते हैं,दिल भर आ...
07/12/2025

कुछ रिश्ते उम्रभर साथ नहीं रहते,
पर दिल में हमेशा ज़िंदा रहते हैं…

आज जब भी हम खोए हुए अपने लोगों को याद करते हैं,
दिल भर आता है और आँखें नम हो जाती हैं।
वो हँसी, वो बातें, वो अपना-पन…
सब यादों में अब भी वैसे ही है जैसे कल की बात हो।

फूफाजी,
आपकी कमी हर पल महसूस होगी
आपका स्नेह, आपका आशीर्वाद
हमारी ज़िंदगी की सबसे बड़ी ताक़त था।

ईश्वर करे जहाँ भी हों,
आप मुस्कुरा रहे हों…
और हम पर अपनी कृपा बनाए रखें।

कुछ लोग चले जाते हैं,
पर उनका प्यार हमेशा हमारे साथ चलता है…
हमेशा… 💐💔🙏

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share