Deepak Singh

Deepak Singh Pilot | Culinary Explorer | Leo | Based in Jaipur | Sharing journeys, aviation insights, and food discoveries.

बहुत सोच समझकर अपनों से रूठा करो, मनाने का रिवाज़ अब खत्म हो गया है....
11/10/2025

बहुत सोच समझकर अपनों से रूठा करो,
मनाने का रिवाज़ अब खत्म हो गया है....

चेहरे की रौनक छीनने वालों से ,मुलाक़ात ना हो तो ही बेहतर है...
10/10/2025

चेहरे की रौनक छीनने वालों से ,
मुलाक़ात ना हो तो ही बेहतर है...

कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा,अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे...
10/10/2025

कभी हो मुखातिब तो कहूँ क्या मर्ज़ है मेरा,

अब तुम दूर से पूछोगे तो ख़ैरियत ही कहेंगे...

ठुकरा दो अगर दे कोई ज़िल्लत से समंदर ,इज़्ज़त से जो मिले वो कतरा भी बहुत है...
09/10/2025

ठुकरा दो अगर दे कोई ज़िल्लत से समंदर ,
इज़्ज़त से जो मिले वो कतरा भी बहुत है...

खो जाना भी कभी कभी जरूरी हैपता तो चले आखिर ढूंढता कौन है...
09/10/2025

खो जाना भी कभी कभी जरूरी है
पता तो चले आखिर ढूंढता कौन है...

रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,कि दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े…
08/10/2025

रिश्तों में दूरियां कभी इतनी मत बढ़ा लेना,

कि दरवाज़ा खुला हो फिर भी खटखटाना पड़े…

वक्त का जब मिजाज बदलेगा, तख्त बदलेगा ताज बदलेगा...
07/10/2025

वक्त का जब मिजाज बदलेगा,
तख्त बदलेगा ताज बदलेगा...

जिसके खुद के किस्से अधूरे हों , वो कहानी बेहतरीन लिखते हैं…
06/10/2025

जिसके खुद के किस्से अधूरे हों ,
वो कहानी बेहतरीन लिखते हैं…

इसी लिए तो यहां अब भी अजनबी हूं मैंतमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूं मैं...
05/10/2025

इसी लिए तो यहां अब भी अजनबी हूं मैं
तमाम लोग फ़रिश्ते हैं आदमी हूं मैं...

हम हो चुके हैं लोगों की हक़ीक़त से वाक़िफ़,अब अहम होने का वहम नहीं रहा...
05/10/2025

हम हो चुके हैं लोगों की हक़ीक़त से वाक़िफ़,
अब अहम होने का वहम नहीं रहा...

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deepak Singh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share