Goverdhan Salvi

Goverdhan Salvi ♥️जय श्री श्याम ♥️
💛MSD💛
🏆क्रिकेट🏆
(1)

♥️जय श्री श्याम ♥️
01/06/2025

♥️जय श्री श्याम ♥️

31/05/2025

हमसे बेहतर हमारा ईश्वर जानता है,
हमें क्या देना है क्या नही ...!!

🚩हर हर महादेव 🚩
31/05/2025

🚩हर हर महादेव 🚩

शराब (शराबी का दृश्य)मोहन और श्याम (एक शराबी नाली में औंधे मुंह पड़ा है। उसका मुंह कुत्ता चाट रहा है। उसका साथी उसे उठाक...
30/05/2025

शराब

(शराबी का दृश्य)

मोहन और श्याम

(एक शराबी नाली में औंधे मुंह पड़ा है। उसका मुंह कुत्ता चाट रहा है। उसका साथी उसे उठाकर उसके कपड़े झाड़ता है। शराबी का नाम मोहन और उसके साथी का नाम श्याम है।)

श्याम - शरम करो मोहन, गंदी नाली में पड़े हो और कुत्ता तुम्हारा मुंह चाट रहा है, छिः

(उठाता है)

मोहन-अबे जा, जा, मैं मजे में पड़ा था, सारा मजा किरकिरा कर दिया।

श्याम - देखो तुम्हारे सब कपड़े गंदगी में सन गये हैं।

मोहन - (शराब पीता हुआ) सब ठीक है।

श्याम-(बोतल छीन कर) बस, अब यह जहर मत पियो ।

मोहन-अरे यार, लो पियो तुम भी जरा-सी।

तुम्हें मेरी कसम ।

श्याम-दूर हटो तुम्हारे मुंह से बदबू आ रही है।

मोहन-अबे जा, बड़ा आया बदबू का बच्चा, मुझे क्या तुम नशे में समझते हो।

श्याम-बस फेंक दो इसे, तुम्हें शराब नहीं पीने दूंगा।

मोहन - अबे अपनी पीते हैं, किसी के बाप की नहीं पीते। हम पिएंगे-फिर पिएंगे।

श्याम - इस आदत को छोड़ दो।

तुम्हारी सारी जमीन बिक गयी, बैल नीलाम हो गये।।

घरवाली के सब गहने भी बेचकर खा गये। अब तो शर्म करो।

मोहन-अबे शर्म के बच्चे, हम लाखों में पिएंगे।

(पीता है- बोतल खाली देखकर) अफसोस, खाली हो गयी।

श्याम- (अफसोस) तुम्हारी बर्बादी तुम्हारे सिर पर नाच रही है।

30/05/2025
सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा 💪💪💪💪💪💪💪
30/05/2025

सारे जहां से अच्छा, हिन्दुस्तां हमारा
💪💪💪💪💪💪💪

मातृभूमि की रक्षा में जीवनअर्पित करने वालेवीर महाराणा प्रताप जीकी जयंती परउन्हें कोटि-कोटि प्रणाम 👏👏जय मेवाड़
29/05/2025

मातृभूमि की रक्षा में जीवन

अर्पित करने वाले

वीर महाराणा प्रताप जी

की जयंती पर

उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम 👏👏

जय मेवाड़

सुबह-सुबह उठते ही सबसे पहले पहली हाजिरी पूर्ण श्रद्धा भाव से बाबा खाटू श्याम जी के श्री चरणों में 🚩🌹जय श्री श्याम🌹🚩
29/05/2025

सुबह-सुबह उठते ही सबसे पहले पहली हाजिरी पूर्ण श्रद्धा भाव से बाबा खाटू श्याम जी के श्री चरणों में
🚩🌹जय श्री श्याम🌹🚩

Address

Jaipur

Telephone

+919799806516

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Goverdhan Salvi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share