CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur

CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur जो लोग छोटी-छोटी बातों में ईमानदार नहीं हैं, बड़ी बातों में भूलकर भी उनका विश्वास न करें।

27/10/2025

इंडिया के आम आदमी की मानसिकता ऐसी है कि अगर कोई आदमी अपने बल/बुद्धि/विवेक का इस्तेमाल कर अपना बड़ा एंपायर खड़ा कर ले तो लोग उसके स्ट्रगल, उसके टेलेंट की प्रशंसा करने की बजाय गड़े मुर्दे उखाड़ेंगे कि इसकी बुआ 20 साल पहले भाग गयी थी चंपाईयों के छोरे के साथ...

यह नहीं देखते कि आपके किसी रिश्तेदार, गांव वाले ने कोई एंपायर खड़ा किया है तो निःसंदेह इलाके में आर्थिक समृद्धि आयेगी, छोरों के लिए रोजगार के अवसर ही खुलेंगे, मतलब कुछ-न-कुछ फायदा ही होगा, नुकसान तो बिल्कुल नहीं...

26/10/2025

सपा नेता आजम खां बोलते हैं तो फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार की याद दिला देते हैं... सच में कोई प्रोफेशनल अभिनेता भी ऐसे अद्भुत ढंग से कह सकते हैं कि "Delivery of dialogue" नहीं कर सकता...

काश उन्होंने फिल्म लाइन ज्वाइन की होती तो एक अजीम बुलंदी पर पहुँचते...

खैर आजम खां को उसके घिनौने कुकृत्यों की सजा यहीं मिल रही है...

24/10/2025

जब चौधरी साहब यादव हुए...

24/10/2025
अमित चौधरी के बाद छोटूलाल शर्मा अधिकारियों का व्यवहार आम जन के साथ इतना घटिया क्यों होता है?पर अंग्रेजों का भी तो ऐसा ही...
23/10/2025

अमित चौधरी के बाद छोटूलाल शर्मा

अधिकारियों का व्यवहार आम जन के साथ इतना घटिया क्यों होता है?

पर अंग्रेजों का भी तो ऐसा ही था, आम भारतीय के साथ।

तो फिर आजादी कब मिली?

22/10/2025

सांसद अमराराम का बयान वायरल हो रहा है, जिसमें सांसद महोदय कह रहे हैं कि मंदिर माफी भूमि ठाकुर जी के नाम है और ठाकुर जी नाबालिग हैं, सैकड़ों साल से नाबालिग हैं और हजारों साल तक बालिग होने की संभावना भी नहीं है, इसलिए ठाकुर जी की भूमि पर जो भी किसान काश्त कर रहा है, उसके नाम दर्ज होनी चाहिए ताकि केसीसी, मुआवजा और सरकारी योजना का लाभ उठा सकें।

सांसद को बहुत अच्छा आदमी मानता हूं और वो हैं भी, कोई शक नहीं, पर जब नेताओं जैसी जुबां निकालने लगें तो अच्छा नहीं लगता।

बयानवीर बनने से बेहतर होता कि यह मुद्दा अपनी पार्टी के एजेंडे में शामिल करने की कोशिश तो कर लेते, पर नहीं कर सकते???

इस तरह का उनका बयान बिल्कुल निजी बयान है और यह किसानों को मूर्ख बनाने की कवायद मात्र है।

उनके कथित वाम पंथ और कांग्रेस के एजेंडे में यह बात कहीं नहीं है और ना ही कांग्रेस, ना ही माकपा चाहती कि ठाकुर जी की जमीन किसानों के नाम दर्ज हो, यदि कांग्रेस और माकपा के किसी भी मालिक (जो सभी थाई हैं) ने इस तरह करने की कोशिश की हो तो क्या बयान भी नहीं दिया है।

क्योंकि वे सभी ठाकुर जी के रिश्तेदार हैं।
वैसे भी शेखावटी में वाम पंथ के नाम पर जाट पंथ है।

सीकर में कांग्रेस की हार तय थी, तो कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने अमराराम को बलि का बकरा बनाया था, कांग्रेस के दलित और मुस्लिम वोट के साथ जाट पंथ भाजपा छोड़ वाम पंथ के साथ जुड़ा और एक किसान हितैषी भला आदमी दिल्ली की बस में बैठ गया।

कांग्रेस के डोटासरा को भी ऐसा बयान पार्टी स्तर पर जारी करना चाहिए, ताकि पता चले थाई कांग्रेस ने यह काम क्यों नहीं किया???

कुछ लोग इस तस्वीर का मजाक उड़ा रहे हैं जबकि दलितों के लिए इससे बेहतर तस्वीर कुछ हो ही नहीं सकती...  जिसने धन दिया है, उस...
21/10/2025

कुछ लोग इस तस्वीर का मजाक उड़ा रहे हैं जबकि दलितों के लिए इससे बेहतर तस्वीर कुछ हो ही नहीं सकती... जिसने धन दिया है, उसी की पूजा होनी चाहिए...

20/10/2025

राम (थाईलैंड वाले) और दंडवत् प्रजा... आप भी आशीर्वाद ले लीजिए दीपावली के मौके पर...

20/10/2025

दुनिया में असली गुलाम वो हैं जो होली/दिवाली भी किसी नेते/नूते की फोटो के साथ शुभकामनाएं देते हैं... कुछ लोग तो त्योंहार भी किसी नेते/नूते के घर जाकर मनाते हैं...

19/10/2025

जब एसडीएम अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा था, तो पूरा जाट समाज और फेसबुकिए जाट नरेश मीणा के पक्ष में खड़े थे।

अमित चौधरी के पक्ष में RAS एसोसिएशन को आना पड़ा था, जिसमें सब जातियां थी।

नरेश मीणा को किसी EWS वाले सुदामा को थप्पड़ मार कर देखना चाहिए कि कौन साथ देता है?

नरेश मीणा को RLP की जरूरत ही नहीं है, नरेश ऐसा बयान भी दे चुका है। यदि हनुमान बेनीवाल अब नरेश के पक्ष में प्रचार करता है तो उसकी बड़ी राजनैतिक भूल होगी।

वैसे नरेश के साथ राजेन्द्र गुढ़ा के आने के बाद अब किसी की जरूरत नहीं पड़ेगी।

राजेन्द्र गुढ़ा द्वारा लड़े गये पाँच लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ऐसा कोई भाषण नहीं है जिसमें उसने जाट जाति को टारगेट ना किया हो।

चालीस हजारी की जै हो।

आप क्या समझते हैं, वो लोग इतनी आसानी से किसान कौम के माली और मीणा को जीत जाने देंगे??? कांग्रेस-बीजेपी में कोई अंतर थोड़...
19/10/2025

आप क्या समझते हैं, वो लोग इतनी आसानी से किसान कौम के माली और मीणा को जीत जाने देंगे???

कांग्रेस-बीजेपी में कोई अंतर थोड़े ही है...

Address

A-21, R. K. Puram, 200 Feet Bypass
Jaipur

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur:

Share

Category