CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur

CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur जो लोग छोटी-छोटी बातों में ईमानदार नहीं हैं, बड़ी बातों में भूलकर भी उनका विश्वास न करें।

"सूरज माली" के फेसबुक पेज पर जाइए और हनुमान बेनीवाल के प्रति उसकी जलन देखिए,सूरज ने कपासन विधायक को उनका वादा याद दिलाया...
29/09/2025

"सूरज माली" के फेसबुक पेज पर जाइए और हनुमान बेनीवाल के प्रति उसकी जलन देखिए,

सूरज ने कपासन विधायक को उनका वादा याद दिलाया, बदले में इतनी हड्डियां टूटी कि डॉक्टर्स के समझ में नहीं आ रही कि इनको जोड़ें कैसे?

जिसके खिलाफ लिखता था, आखिर मदद भी उसी से लेनी पड़ी।

यह दुनिया एक दरिया है, इसमें भांति-भांति की मछलियां हैं और ये मछलियां गुजराती मछुआरों के लायक ही हैं।

29/09/2025

रविंद्र सिंह भाटी ने कल कहा कि प्रकाश माली को विधायक होना चाहिए... अब भाटी प्रकाश माली के लिए खुद की शिव सीट छोड़ेंगे या सिवाना में उनका प्रचार करेंगे... या कि जिले में एकमात्र कलबी विधायक उन्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा... देखना बड़ा दिलचस्प होगा...

वर्तमान दौर के जाट नेताओं से ज्यादा बुद्धिमान और सफल तो नंदलाल मीणा रहे, TSP आरक्षण, माही व जखम सिंचाई परियोजना और प्रता...
29/09/2025

वर्तमान दौर के जाट नेताओं से ज्यादा बुद्धिमान और सफल तो नंदलाल मीणा रहे, TSP आरक्षण, माही व जखम सिंचाई परियोजना और प्रतापगढ़ जिला बनवा दिया...

वसुंधरा के पहले कार्यकाल में टीएसपी आरक्षण का कॉन्सेप्ट वही लाए थे जनजातीय मंत्री रहते हुए... टीएसपी आरक्षण का तो ऐसा प्रभाव है कि ये हर भर्ती में एक भी सीट खाली नहीं रहने देते, वेकेंसी भी पूरी भेजते हैं...

नंदलाल मीणा एक तरह से चौधरी चरण सिंह वादी थे, सत्ता में अवसर मिलने पर अपने लोगों के लिए दीर्घकालीन संस्थागत सुधार करना...

नंदलाल मीणा को अंतिम जोहार... 💐💐💐

28/09/2025

गरबा में मुल्लों की "नो एंट्री" से संबंधित आदेश हो चुके थे, फिर भी इनको तो जाना है जबकि अपनी लड़कियों को नहीं जाने देते।

विवाद तो होना ही था, अब पुलिस वाले दरवाजा तोड़ कर इनको गरबा करवा रहे हैं।

मुल्ले सचमुच गुजराती ठगों के ब्रांड एम्बेसडर हैं।

गुजरात का एक वीडियो देखिए...

आप बीजेपी विरोध के चलते एक समुदाय विशेष के आवारा शोहदों की आए दिन होने वाली ये हरकतें अनदेखा कर रहे हैं तो यकीं मानिए आप...
28/09/2025

आप बीजेपी विरोध के चलते एक समुदाय विशेष के आवारा शोहदों की आए दिन होने वाली ये हरकतें अनदेखा कर रहे हैं तो यकीं मानिए आप भीतर से मर चुके हैं...

हो सकता है आप बीजेपी को नापसंद करते हों, योगी को नापसंद करते हों, लेकिन मैं योगी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह मानता हूँ कि उन...
28/09/2025

हो सकता है आप बीजेपी को नापसंद करते हों, योगी को नापसंद करते हों, लेकिन मैं योगी की सबसे बड़ी उपलब्धि यह मानता हूँ कि उन्होंने अपने लगभग 9-10 साल के शासन में उत्तर प्रदेश में एक भी दंगा नहीं होने दिया जबकि अखिलेश यादव के 5 साल के शासन में लगभग 100+ दंगे हुए थे...

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जमीनी मुद्दे हाशिए पर जा चुके हैं... माननीय योगी जी के मुँह से तो आप हमेशा धार्मिक शब्दावली ...
27/09/2025

उत्तर प्रदेश की राजनीति में जमीनी मुद्दे हाशिए पर जा चुके हैं... माननीय योगी जी के मुँह से तो आप हमेशा धार्मिक शब्दावली ही सुनेंगे...

अखिलेश यादव के मुँह से भी पिछड़ा, दलित, अक्लियत जैसी जातिगत और धार्मिक शब्दावली ही सुनेंगे, कोई विजन नहीं...

लेकिन RLD के जयंत चौधरी हैं जिनके मुँह से आप कभी जातिगत, धार्मिक शब्दावली नहीं सुनेंगे, हो सकता है कि आप लोग जयंत को चव्वनी, धोखेबाज कहकर उसका मजाक उड़ाएं, लेकिन जयंत को लेकर मैं इतना ही कहूंगा कि, "His style of talking, his command over the english language, his knowledge of economics, his understanding of national and international issues, his clarity of thoughts, all are superb... Modi should have appointed him a cabinet minister... He deserved more than what he has got...".

27/09/2025

जो अरबी और उर्दू के पैरोकार बनते थे, उन पर आज अंग्रेजीयत सवार है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अंग्रेजी नारे से देश में बवंडर खड़ा करना, किसी की अंगुली की तरफ इशारा है। युवाओं के भविष्य की सोचो, अफीम से हमेशा बर्बादी ही मिलती है।

राष्ट्र सर्वोपरि।

 ोहम्मद ___ 3 🤔🤔🤔
27/09/2025

ोहम्मद ___ 3 🤔🤔🤔

 ोहम्मद___ 2 🤔🤔🤔
27/09/2025

ोहम्मद___ 2 🤔🤔🤔

 ोहम्मद___ 1 🤔🤔🤔
27/09/2025

ोहम्मद___ 1 🤔🤔🤔

26/09/2025

जाट नेता श्री गोविंद सिंह डोटासरा व दलित नेता श्री टीकाराम जूली की कैमेस्ट्री और दस जनपथ तक उनकी एंट्री ने गहलोत और पायलट को एक होने पर मजबूर कर दिया है... श्री डोटासरा कर रहे हैं सधी हुई राजनीति... उन्होंने बाड़मेर में मेवाराम जैन की कांग्रेस में वापसी को लेकर कोई हस्तक्षेप नहीं किया क्योंकि बाड़मेर में उनका खुद का कोई मजबूत आदमी नहीं था कांग्रेस में... लेकिन श्रीमाधोपुर में जब बालेंदु सिंह शेखावत कांग्रेस में वापस आया तो श्री डोटासरा बलराम यादव को भी ले आए, श्री डोटासरा ने अपना एक आदमी मजबूत कर लिया श्रीमाधोपुर में... श्रीमाधोपुर में आज तक किसी राष्ट्रीय पार्टी ने यादव को टिकट नहीं दी लेकिन जाति जनगणना में श्रीमाधोपुर में सबसे ज्यादा यादव निकलेंगे, तो टिकट उसी को मिलेगी, श्री डोटासरा चौमूं और श्रीमाधोपुर दो सीट मजबूत कर लेंगे खुद के लोगों की... गहलोत से लेन-देन कर माली वोट का जुगाड़ भी कर लेगा...

यद्यपि मैं श्री डोटासरा का समर्थक नहीं लेकिन मुझे लगता है कि वे और जाट नेताओं की तरह हो-हुल्लड़ करने की बजाय कांग्रेस कल्चर के मुताबिक बहुत सधी हुई राजनीति कर रहे हैं...

Address

A-21, R. K. Puram, 200 Feet Bypass
Jaipur

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm
Saturday 10am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to CCS 05 Techno Publisher's, Jaipur:

Share

Category