पोल खोल

पोल खोल All information is shared after thorough research, but human errors may occur. If you notice any mistakes, please inform us. Regards,
Team Pol Khol
8890978207
(5)

Any disputes will be under the jurisdiction of Fatehpur Shekhawati.

सभापति जी ने जिम्मेदारी उठा ली है..JCB वाले सभापति जी..
31/07/2025

सभापति जी ने जिम्मेदारी उठा ली है..

JCB वाले सभापति जी..

झुंझुनू और टोंक के बाद अब फतेहपुर में भी भ्रष्टाचार की गूंज, आयुक्त अनीता खीचड़ पर लगे गंभीर आरोप..फतेहपुर (सीकर): क्या ...
31/07/2025

झुंझुनू और टोंक के बाद अब फतेहपुर में भी भ्रष्टाचार की गूंज, आयुक्त अनीता खीचड़ पर लगे गंभीर आरोप..

फतेहपुर (सीकर): क्या फतेहपुर की जनता को भी अब भ्रष्टाचार की चक्की में पीसा जाएगा? झुंझुनू और टोंक में पहले से विवादों में रह चुकीं आयुक्त अनीता खीचड़ एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं। इस बार उनके खिलाफ मोर्चा खोला है भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष अमित तिवाड़ी ने और आरोप कोई मामूली नहीं हैं।

तिवाड़ी ने सीधे CMO को पत्र लिखकर अनीता खीचड़ की कार्यशैली को कठघरे में खड़ा किया है। उनका कहना है कि आयुक्त ने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्रों में जानबूझकर नियम लगा रही है और टेंडर प्रक्रिया में ऐसे नियम थोपे हैं जो केवल 'अपनों' को फायदा पहुंचाने के लिए बनाए गए हैं। यह कोई लापरवाही नहीं, बल्कि सोची-समझी साजिश लगती है जनता की आंखों में धूल झोंकने की।

भाजपा नेता ने साफ कहा: "यह सिर्फ कागजों का खेल नहीं, यह जनता के हक पर डाका है। नगर परिषद अब दलालों और चहेतों की चौपाल बनती जा रही है।"

गौरतलब है, हमारी टीम ने सबसे पहले आयुक्त अनीता खीचड़ की संदिग्ध कार्यशैली पर सवाल उठाए थे, जब अधिकांश मीडिया चुप्पी साधे बैठा था। आज वही आरोप भाजपा के नेता भी दोहरा रहे हैं तो सवाल उठता है कि आखिर इतनी शिकायतों के बावजूद आयुक्त पर अब तक कार्रवाई क्यों नहीं हुई?

31/07/2025

फतेहपुर में पिछले कई घंटों से लगातार मूसलधार बारिश जारी है, जिससे शहर पूरी तरह जलमग्न हो गया है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए फतेहपुर शहर के सभी डेम की मोटरों को तुरंत चालू करवाया जाए और बिजली नहीं होने की स्थिति में डीजल से जनरेटर चलाए जाएं, अन्यथा भारी नुकसान हो सकता है। आमजन जलभराव की समस्या को देखते हुए सतर्क रहे..

Shrawan Choudhary Rosawan

Daffodil फतेहपुर स्कूल की बस संख्या 2..टूटे हुए इंडिकेटर और समाप्त फिटनेस के बावजूद अब भी आपके बच्चों के लिए बालवाहिनी क...
31/07/2025

Daffodil फतेहपुर स्कूल की बस संख्या 2..

टूटे हुए इंडिकेटर और समाप्त फिटनेस के बावजूद अब भी आपके बच्चों के लिए बालवाहिनी का काम कर रही है..

सलाम है प्रशासन को..

30/07/2025
30/07/2025

झालावाड़ के बाद भी नहीं जागा प्रशासन? हेतमसर स्कूल में खतरे की घंटी!
हेतमसर (फतेहपुर शेखावाटी )

30/07/2025

स्कूलों की मरम्मत को लेकर कलेक्टर के नाम पत्र छोड़कर विधायक साहब विदेश दौरे पर निकल गए।

👍
30/07/2025

👍

30/07/2025

फतेहपुर में कांग्रेस और भाजपा में सबसे बड़ा फर्क ये है कि भाजपा के पास नेता ज्यादा हैं, और कांग्रेस के पास ज़मीन से जुड़े हुए कार्यकर्ता।

आज फतेहपुर शेखावाटी में एनएसयूआई के छात्र नेता अंकित चौधरी ने जो प्रदर्शन किया, वह देखने में तो शानदार था और लोकतंत्र मे...
29/07/2025

आज फतेहपुर शेखावाटी में एनएसयूआई के छात्र नेता अंकित चौधरी ने जो प्रदर्शन किया, वह देखने में तो शानदार था और लोकतंत्र में ऐसी आवाज़ें जरूरी भी हैं। लेकिन सवाल ये उठता है क्या ये विरोध वाकई जनता की समस्याओं के लिए था, या फिर विपक्ष में होने का फायदा उठाकर सिस्टम को घेरने की एक रणनीति?

हमेशा की तरह, जब भी विपक्ष में होते हैं, तब ही नेताओं को सड़क, पानी और मूलभूत सुविधाओं की याद आने लगती है। जब सत्ता में थे, तब क्या इन गड्ढों को भरने की कोई योजना बनी? कोई कदम उठाया?

साफ है, अंकित चौधरी और उनकी टीम ने जो किया वह दिखावे के लिहाज़ से जोरदार था, लेकिन जनता अब सब समझती है। सिर्फ सड़क पर खड़े होकर नारे लगाने से नहीं, असली सुधार तब होगा जब सत्ता में रहते हुए भी ऐसी जिम्मेदारी और जवाबदेही दिखाई दे।

29/07/2025

नगर परिषद में आज CMO से एक पत्र आया है, जिसे लेकर खलबली मची हुई है।

अगर आयुक्त एक-दो दिन में फिर से सक्रिय नजर आएं, तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।

29/07/2025

अमित शाह का अखिलेश पर तंज: आतंकवादियों का धर्म देखकर दुखी मत होइए |

Address

Civil Lines Jaipur
Jaipur
110001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पोल खोल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to पोल खोल:

Share