17/10/2025
अंबानी क्या कहता था कौन हो तुम। आज MLM करने वाले रवि सर पूछते हैं तू कौन है बे। आजकल सोशल मीडिया पर एक नया किंग सामने आ चुका है MLM में तीन लोगों को जोड़ने वाले रवि ओपी सर ने हाल ही में यह ऐलान कर दिया है कि उनके पास करोड़ों रुपए की संपत्ति ऐसी है जिसका उन्हें नाम और पता तक याद नहीं। ऐसा तो भाई अंबानी भी आज तक नहीं कर सका होगा।