शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया

  • Home
  • India
  • Jaipur
  • शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया

शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया Welcome at official page of Prime National NEWS Media House SHINING TIMES. Talk@766555-1947, 0141-47-999-47, 9116119227

आधी दुनिया की चोटियों को फतह करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने राजस्थान का बढ़ाया मान (देखे शाइनिंग टाइम्स की ...
22/08/2025

आधी दुनिया की चोटियों को फतह करने वाली लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने राजस्थान का बढ़ाया मान
(देखे शाइनिंग टाइम्स की विशेष रिपोर्ट)

शाइनिंग टाइम्स देश-विदेश में बसे समाज की खबरों, घटनाओं के साथ- साथ व्यक्तियों तथा संगठनों की जानकारियों एवं गतिविधियों की जानकारियों सहित वैवाहिक सूचनाओं और शोक – संवेदनाओं के सन्देश का प्रमुख और लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
————————
अपनी जीवनियां, पारिवारिक डॉक्यूमेंट्री, पारिवारिक कार्यक्रम आदि देश दुनिया तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें शाइनिंग टाइम्स को।

शाइनिंग टाइम्स परिवार से अधिकृत रूप से जुड़ने के लिए संपर्क करें 766555-1947 पर

🙏 अनुष्का
शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया
(भारत के प्रमुख निरपेक्ष न्यूज मीडिया)

Office Mobile /Whats App no.– 766555-1947

Hands Phone No.–
0141- 47-999-47

Email ID–[email protected]

रानी के आदर्श विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद् ने अखंड भारत पखवाड़ा के तहत किया भारत माता पूजन कार्यक्रम (देखे शाइनिं...
13/08/2025

रानी के आदर्श विद्या मंदिर में पूर्व छात्र परिषद् ने अखंड भारत पखवाड़ा के तहत किया भारत माता पूजन कार्यक्रम
(देखे शाइनिंग टाइम्स की विशेष रिपोर्ट)

शाइनिंग टाइम्स देश-विदेश में बसे समाज की खबरों, घटनाओं के साथ- साथ व्यक्तियों तथा संगठनों की जानकारियों एवं गतिविधियों की जानकारियों सहित वैवाहिक सूचनाओं और शोक – संवेदनाओं के सन्देश का प्रमुख और लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
————————
अपनी जीवनियां, पारिवारिक डॉक्यूमेंट्री, पारिवारिक कार्यक्रम आदि देश दुनिया तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें शाइनिंग टाइम्स को।

शाइनिंग टाइम्स परिवार से अधिकृत रूप से जुड़ने के लिए संपर्क करें 766555-1947 पर

🙏 अनुष्का
शाइनिंग टाइम्स
(भारत के प्रमुख निरपेक्ष न्यूज मीडिया शाइनिंग टाइम्स )

Office Mobile /Whats App no.– 766555-1947

Hands Phone No.–
0141- 47-999-47

Email ID–[email protected]


खुशहाली, हरियाली, सावन और संस्कार का आज राजपूत सभा के तीज महोत्सव में होगा संगम।संयोजक डॉ सुमन कंवर ने लहरियां पोशाक में...
25/07/2025

खुशहाली, हरियाली, सावन और संस्कार का आज राजपूत सभा के तीज महोत्सव में होगा संगम।संयोजक डॉ सुमन कंवर ने लहरियां पोशाक में क्षत्राणियों को आने का किया आह्वान
(देखे शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स की विशेष रिपोर्ट)
शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स देश-विदेश में बसे क्षत्रिय समाज की खबरों, घटनाओं के साथ- साथ व्यक्तियों तथा संगठनों की जानकारियों एवं गतिविधियों की जानकारियों सहित वैवाहिक सूचनाओं और शोक – संवेदनाओं के सन्देश का प्रमुख और लोकप्रिय ऑनलाइन प्लेटफार्म है।
————————
अपनी जीवनियां, पारिवारिक डॉक्यूमेंट्री, पारिवारिक कार्यक्रम आदि देश दुनिया के क्षत्रिय बंधुओं तक पहुँचाने के लिए संपर्क करें शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स को।

शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स परिवार से अधिकृत रूप से जुड़ने के लिए संपर्क करें 766555-1947 पर

🙏 अनुष्का
शाइनिंग क्षत्रिय टाइम्स
(भारत के प्रमुख निरपेक्ष न्यूज मीडिया शाइनिंग टाइम्स का सोशल वेंचर)

Office Mobile /Whats App no.– 766555-1947

Hands Phone No.–
0141- 47-999-47

Email ID–[email protected]


संयोजक डॉ सुमन कंवर ने लहरियां पोशाक में क्षत्राणियों को आने का किया आह्वान

"आम जन का आस्था केंद्र बड़ पीपली धाम की खिलाफत करने वाले साबुन वाले का सनातनी करें बहिष्कार" -  दिलीप सिंह महरौली। सर्व ...
24/07/2025

"आम जन का आस्था केंद्र बड़ पीपली धाम की खिलाफत करने वाले साबुन वाले का सनातनी करें बहिष्कार" - दिलीप सिंह महरौली।
सर्व समाज ने की सामूहिक हनुमान चालीसा
(साधना और आक्रोश की जन भावना पर देखे शाइनिंग टाइम्स की रिपोर्ट)
-----
🙏 मधुसूदन झवर
शाइनिंग टाइम्स
(15 साल से भारत का प्रमुख निरपेक्ष न्यूज मीडिया संस्थान)

Mobile/WhatsApp no.-
99825-11777

Hands Phone No.- 0141-47-999-47

E-mail ID- [email protected]
-----
भारत के निरपेक्ष न्यूज मीडिया संस्थान शाइनिंग टाइम्स से जुड़ने के लिए 7665551947, 0141- 47- 999- 47 पर स्वागत है।

आप विशेष जानकारी, रिपोर्ट, आलेख, वीडियो, ऑडियो, फोटो को शाइनिंग टाइम्स के जरिए दुनिया तक पहुंचाने के लिए [email protected] / 766555- 1947 पर अपने परिचय और मोबाइल नंबर के साथ भेजे
----
शाइनिंग टाइम्स परिवार से अधिकृत रूप से पत्रकार, बिजनेस एग्जीक्यूटिव, मीडिया फ्रेंड के रूप में जुड़ने के लिए संपर्क करें।
#

https://youtu.be/8L-jSUf48_g?si=aCawgaTU9NbZq539            बदलते भारत के सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फूले और उन...
24/05/2025

https://youtu.be/8L-jSUf48_g?si=aCawgaTU9NbZq539


बदलते भारत के सामाजिक क्रांति के अग्रदूत ज्योतिबा फूले और उनकी धर्मपत्नी सावित्री बाई फूले पर आधारित बहुचर्चित फिल्म 'फूले' का जयपुर के गौरव टॉवर स्थित आईनॉक्स सिनेमा हॉल में विशेष प्रदर्शन हुआ।

जयपुर से संचालित सर्वसमाज के हितकारी संगठन डाक्टर अंबेडकर विचार मंच समिति की ओर से प्रदर्शित फूले फिल्म का विशेष शो हाऊस फूल रहा।

फिल्म के विशेष शो को समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट एन पी सिंह अरबउनकी धर्मपत्नी अंजू सिंह के प्रयासों से आयोजित किया गया ।

विशेष शो में दुलीचंद रैगर, निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम बैरवा, जयपुर जिलाध्यक्ष महता राम काला, सिमरन सिंह, सावित्री पोरवाल सहित कई सुधारवादी लोग मौजूद रहे।

डाक्टर अम्बेडकर विचार मंच समिति के जयपुर जिलाध्यक्ष महता राम काला ने बताया कि महात्मा ज्योति बा फूले और सावित्री बाई फूले के जीवन का संघर्ष इस फिल्म में दिखाया गया है। आज उन्हीं की बदौलत हम भारत में खुशहाली देख रहे है।

महता राम काला ने शाइनिंग अंबेडकर टाइम्स को बताया कि फिल्म का शो हाऊस फूल रहा। लोगों की मांग को देखते हुए इस फिल्म का एक और विशेष शो कराने का उनका संगठन व्यवस्था कराएगा।

डाक्टर अम्बेडकर विचार मंच के निवर्तमान अध्यक्ष सीताराम बैरवा ने फिल्म का विशेष शो देखने आई महिलाओं को सावित्री बाई फूले के संदेशों को फैलाने का अभियान चलाने का संकल्प दिलाया।..

फिल्म देखने आई शिक्षिका सावित्री पोरवाल ने बताया कि इस फिल्म के जरिए सावित्री बाई फूले की शिक्षा के लिए किए प्रयासों को बखूबी दिखाया गया। उन्होंने समाज को प्रेरणा देने वाली इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की।

अनंत महादेवन के निर्देशन में बनी फिल्म फूले शुरू से ही विवादों से घिरी रही।

ज्योति बा फूले और सावित्री बाई फूले के समाज सुधारों के प्रयासों और उस समय की सामाजिक व्यवस्था का चित्रण करने वाली फिल्म 'फूले' के ट्रेलर रिलीज होने के साथ ही विरोध शुरू हो गया था।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ और हिन्दू महासभा ने आरोप लगाया था कि फिल्म ब्राह्मणों को नकारात्मक रूप में दिखाती है और जातिवाद को बढ़ावा देती है। इन संगठनों ने सड़कों पर प्रदर्शन किए और सेंसर बोर्ड को पत्र लिखकर आपत्तिजनक दृश्य हटाने की मांग की।

फिल्म को ज्योति बा फूले की जन्म जयंती दिवस 11 अप्रैल को रिलीज किए जाने की तैयारी थी। लेकिन ऐन वक्त पर सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 11 कट के आदेश दे दिए।

सेंसर बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों और संवादों पर आपत्ति जताई जिनमें तीन हजार साल की गुलामी, जाति व्यवस्था और शूद्रों की दुर्दशा पर वॉइस ओवर, ब्राह्मण बच्चे का फूले दंपति पर कूड़ा फेंकने के दृश्य सहित महार, मांग, पेशवाई, मनुस्मृति और जाति व्यवस्था जैसे शब्दों के इस्तेमाल आदी शामिल थे।

गीतकार प्रसून जोशी की अध्यक्षता वाले सेंसर बोर्ड के रवैये के खिलाफ भी जमकर प्रदर्शन और विरोध हुए।

वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता और डाक्टर अंबेडकर के पौत्र प्रकाश अंबेडकर ने कहा, "फूले को दबाने की साजिश चल रही है। यह फिल्म बहुजन समाज की प्रेरणा है।"

खुद ब्राह्मण समुदाय से आने वाले फिल्म के निर्देशक अनंत महादेवन ने फिल्म के विरोध पर कहा, "हमने सिर्फ तथ्य दिखाए है। फिल्म में यह भी दिखाया गया कि ब्राह्मणों ने फूले को अस्पताल खोलने में मदद की। मैं क्यों अपने समुदाय को बदनाम करूंगा? यह कोई एजेंडा फिल्म नहीं है।"

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, " फूले फिल्म सिर्फ फिल्म या जीवनी नहीं है। यह बहुजन समाज के उस इतिहास को मान्यता देने की एक अच्छी पहल है, जो हमारी शिक्षा की मुख्यधारा से गायब है। ऐसी फिल्में और बननी चाहिए जो बहुजन इतिहास और संघर्ष को सामने लाए। ऐसी फिल्मों को देखकर, पहचान कर ही न्याय की आवाज और बुलंद होगी।"
राहुल गांधी ने विशेष शो में फिल्म ' फूले' को देखा।
फिल्म देखने के बाद राहुल गांधी ने फिल्म के निर्देशन अनंत महादेवन से बात कर उन्हें बधाई दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ज्योति बा फूले की जन्म जयंती के दिन एक्स यानी ट्विटर संदेश देते हुए फूले पर डिस्प्ले फीचर पोस्ट किया लेकिन फिल्म 'फूले' का उन्होंने कोई जिक्र नहीं किया।

गौरतलब है कि विवादित रही फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' और 'द केरल स्टोरी ' के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सपोर्ट किया था। 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीजिंग के दौरान मोदी ने कहा था, " इन दिनों द कश्मीर फाइल्स फिल्म की चर्चा हो रही है। जो लोग फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते है, वो बौखलाए हुए है। एक पूरे इकोसिस्टम द्वारा षड्यंत्र चलाया जा रहा है। जो सत्य है उसको सही स्वरूप में देश के सामने लाना देश की भलाई के लिए होता है।"

'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म को न केवल सरकारी स्तर पर समर्थन मिला था बल्कि भाजपा शासित राज्यों में उसे टैक्स फ्री भी किया गया था।

अलबत्ता ज्योति बा फूले और सावित्री बाई फूले पर आधारित फिल्म 'फूले' को ना तो किसी सरकार का समर्थन मिला ना ही उसे टैक्स फ्री किया गया।

तमाम संघर्षों और असहयोग के बाद ज्योति बा फूले के रोल में प्रतीक गांधी और सावित्री बाई फूले के रोल में पत्रलेखा अभिनीत फिल्म 'फूले' 21 अप्रैल को रिलीज हुई।

डाक्टर अंबेडकर विचार मंच समिति जैसे सामाजिक संगठनों के निजी प्रयासों से फिल्म 'फूले' के संदेशों को समाज विशेषकर महिलाओं तक पहुंचाने के प्रयास हो रहे है।

गौरतलब है कि ज्योतिबा फूले और सावित्रीबाई फूले 19वीं सदी में सामाजिक सुधार की मशाल थे। पुणे के एक माली परिवार में जन्मे फूले ने जाति प्रथा और शूद्रों के शोषण के खिलाफ आवाज उठाई। 1848 में उन्होंने सावित्रीबाई के साथ मिलकर लड़कियों के लिए देश का पहला स्कूल खोला।

उन्होंने बाल-विवाह का विरोध किया, विधवा पुनर्विवाह को समर्थन दिया और सत्यशोधक समाज की स्थापना की।

उनकी 1873 में प्रकाशित किताब गुलामगीरी में ब्राह्मणवाद और वर्ण व्यवस्था पर करारा प्रहार किया।

फूले ने पेशवाई काल की अमानवीय प्रथाओं, जैसे दलितों को झाड़ू और हांडी बांधकर चलने की मजबूरी की याद दिलाते हुए अंग्रेज़ी राज को राहत भरा बताया था।

हरमाड़ा स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क का वनविभाग करेगा कायाकल्प। इस हेतु जिलाध्यक्ष महता राम काला के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर व...
28/04/2025

हरमाड़ा स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क का वनविभाग करेगा कायाकल्प। इस हेतु जिलाध्यक्ष महता राम काला के नेतृत्व में डॉ. अंबेडकर विचार मंच का शिष्टमंडल मिला आई एफ एस वी केतन कुमार से।

हरमाड़ा राजावास से डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति जयपुर का एक शिष्टमंडल वन विभाग के आई.एफ.एस. वी. केतन कुमार से उनके ऑफिस में शिष्टाचार भेंट की।

मुलाकात के दौरान नेशनल हाईवे, सीकर रोड, हरमाड़ा स्थित डॉ. अंबेडकर पार्क के विकास के लिए में सारगर्भित बातचीत हुई। पार्क की नेशनल हाईवे और सर्विस रोड के मध्य की संपूर्ण भूमि को डॉ. भीम राव अंबेडकर की स्मृति में विकसित करने पर चर्चा हुई। चर्चा में विचार किया गया कि
अलग-अलग चरणों में उक्त प्रस्तावित भूमि को समतल करके पक्की दीवार निर्माण करके और उस पर लोहे की एंगल फेंसिंग की जाए और छायादार, फलदार, फूलदार वृक्ष लगाकर बीच में लोन (घास) बैठने की व्यवस्था में बैंच, छाया की व्यवस्था, झोपड़ी, शौचालय आदि की रूपरेखा तय करके लिखित में प्रतिवेदन डॉ. अंबेडकर विचार मंच समिति के अधिकारियों ने वन अधिकारी को दिया।

वन विभाग के उपवन संरक्षक ने अपनी कार्य योजना में पहले से ले रखे इन सब प्वाइंटों को दोबारा से रिपीट करके और तत्काल इन कामों को करने का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया।

डॉ. अंबेडकर विचार मंच के जयपुर जिला अध्यक्ष महता राम काला की अगुवाई में वन अधिकारी से मिले प्रतिनिधि मंडल में सेवानिवृत पुलिस अधिकारी ओ पी कटारिया, शिवपाल खारडिया, रामजीलाल आर्य, सीताराम बुनकर, भारत पैट्रोलियम, बैंक अधिकारी साधुराम वर्मा, मदन लाल जाजोरिया, गंगानगर शुगर मिल, हरी राम बुंदेला, लेखा अधिकारी आदि शामिल थे l
https://shiningtimesnews.com/gurursharan-health-center-has-become-the-center-of-panacea-treatment-for-painful-piles-disease/

पीड़ादायक पाइल्स रोग के रामबाण निदान का केंद्र बना गुरुशरण हेल्थ सेंटर
26/04/2025

पीड़ादायक पाइल्स रोग के रामबाण निदान का केंद्र बना गुरुशरण हेल्थ सेंटर

राणा सांगा पर बदजुबानी के लिए सपासांसद के खिलाफ न्यायालय में ठाकुर कौशल किशोर ने दायर किया वाद
25/03/2025

राणा सांगा पर बदजुबानी के लिए सपासांसद के खिलाफ न्यायालय में ठाकुर कौशल किशोर ने दायर किया वाद

आईफा के फायदे-नुकसान पर मंथन होगा शाइनिंग टाइम्स टॉक शो में। जिससे सरकार हमारी सुनेगी। महंत ओमगिरी महाराज, धर्म गुरु और ...
24/03/2025

आईफा के फायदे-नुकसान पर मंथन होगा शाइनिंग टाइम्स टॉक शो में। जिससे सरकार हमारी सुनेगी। महंत ओमगिरी महाराज, धर्म गुरु और शुभचिंतक, राजस्थानी सिनेमा

आईफा जयपुर में क्या पाया, क्या खोया की विचारों की पोटली लेकर शाइनिंग टाइम्स वीक एंड टॉक शो में मैं आ रही हूं - शालिनी   ...
24/03/2025

आईफा जयपुर में क्या पाया, क्या खोया की विचारों की पोटली लेकर शाइनिंग टाइम्स वीक एंड टॉक शो में मैं आ रही हूं - शालिनी

सरकारी खर्च के जरिए हुए आईफा अवार्ड से राजस्थान पर्यटन और राजस्थान को क्या मिला इसका लेखा जोखा शाइनिंग टाइम्स टॉक शो में...
24/03/2025

सरकारी खर्च के जरिए हुए आईफा अवार्ड से राजस्थान पर्यटन और राजस्थान को क्या मिला इसका लेखा जोखा शाइनिंग टाइम्स टॉक शो में होगा। दिलीप सिंह महरौली
अध्यक्ष,
ऑल राजस्थान टूरिस्ट कार एसोसिएशन

आईफा में शाइनिंग टाइम्स के साथ फिल्मी सितारों और ग्लैमरस आईफा इवेंट को नजदीक से कवर किया। अब समय है कि अपने अनुभव आपसे श...
24/03/2025

आईफा में शाइनिंग टाइम्स के साथ फिल्मी सितारों और ग्लैमरस आईफा इवेंट को नजदीक से कवर किया। अब समय है कि अपने अनुभव आपसे शेयर करने का शाइनिंग टाइम्स टॉक शो में। स्वर्णिम शर्मा, मीडिया फ्रेंड, शाइनिंग टाइम्स

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शाइनिंग टाइम्स न्यूज मीडिया:

Share