GuRjar History

GuRjar History samaj

Jai
Jai sadu mata
Jai Dev Narayan
Jai
◀️ Darbar Status▶️
(1)

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर जी के पूज्य पिताजी श्री हरभान सिंह पटेल जी के निध...
12/11/2025

भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं दिल्ली प्रदेश सह प्रभारी डॉ. अलका गुर्जर जी के पूज्य पिताजी श्री हरभान सिंह पटेल जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है।

ईश्वर दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा परिजनों को इस दुःख की घड़ी में धैर्य व शक्ति प्रदान करें।

ॐ शांति!

Dr. Alka Gurjar

30/10/2025
जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में JLN मेडिकल कॉलेज अजमेर में 60 साल बाद श्री जवाना राम जी गुर्जर द्वारा अपने बेटे स्...
29/10/2025

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में JLN मेडिकल कॉलेज अजमेर में 60 साल बाद श्री जवाना राम जी गुर्जर द्वारा अपने बेटे स्वर्गीय दुर्गा शंकर गुर्जर के अंगदान किया ! अंगदान का फैसला लेना बहुत ही भावुक ओर साहसी काम था इसलिए अजमेर जिले के गुर्जर समाज द्वारा आज उन्हें गुर्जर रत्न देकर सम्मानित किया गया ! आयोजन समिति ओर सभी समाज बंधुओ का आभार धन्यवाद !

 #गुर्जर समाज से सभी  #पशुधन सहायक को हार्दिक शुभकामनाएं All rajasthan 2nd rank ke liye   ko congratulations
29/10/2025

#गुर्जर समाज से सभी #पशुधन सहायक को हार्दिक शुभकामनाएं
All rajasthan 2nd rank ke liye ko congratulations

बहुत बहुत बधाई हो रामकेश जी गुर्जर भीलवाड़ा के नए CMHO बनने पर ।
29/10/2025

बहुत बहुत बधाई हो रामकेश जी गुर्जर भीलवाड़ा के नए CMHO बनने पर ।

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में JLN मेडिकल कॉलेज  #अजमेर में 60 साल बाद श्री  #जवानाराम जी  #गुर्जर द्वारा अपने बे...
29/10/2025

जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में JLN मेडिकल कॉलेज #अजमेर में 60 साल बाद श्री #जवानाराम जी #गुर्जर द्वारा अपने बेटे स्वर्गीय #दुर्गाशंकरगुर्जर के अंगदान किया ! अंगदान का फैसला लेना बहुत ही भावुक ओर साहसी काम था इसलिए #अजमेर जिले के गुर्जर समाज द्वारा आज उन्हें #गुर्जररत्न देकर सम्मानित किया गया ! आयोजन समिति ओर सभी समाज बंधुओ का आभार धन्यवाद !

धाऊ बक्शी श्री गंगा राम सिंह जी adc सेनापति महाराज बलवंत सिंह जी व महाराज जसवंत सिंह जी के समय।
14/10/2025

धाऊ बक्शी श्री गंगा राम सिंह जी adc सेनापति महाराज बलवंत सिंह जी व महाराज जसवंत सिंह जी के समय।

14/10/2025

#अजमेर #गुर्जर समाज द्वारा आयोजित जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह 2025, कक्षा 10 और 12 में 80 प्रतिशत ,ug,pg, मेडिकल क्षेत्र,सांस्कृतिक, खेलकूद, पत्रकारिता, उधोग एवं अन्य क्षेत्र में राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित,व 2025 में सरकारी सेवा में चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा। कृपया अपनी उपस्थिति की पुष्टि के लिए नीचे दिए गए फॉर्म को भरें 👇
📋 पंजीकरण हेतु लिंक: https://forms.gle/xZtG4L3K7qDUESLS7
📅 रविवार, 26 अक्टूबर ⏰ प्रातः 10:00 बजे से
📍 स्थान: भीम राव अंबेडकर भवन, मेडिकल कॉलेज [अजमेर]

आपकी उपस्थिति हमारे लिए सम्मान और प्रेरणा का विषय होगी। 🙏
– गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजन समिति अजमेर

भरतपुर किशन आंदोलन 1931 तक  रियासत भरतपुर.न्यायपालिका भरतपुर, लॉर्ड मैकेंजी न्यायाधीश बक्शी धाऊ बलवीर सिंह गुर्ज़र  के स...
14/10/2025

भरतपुर किशन आंदोलन 1931 तक
रियासत भरतपुर.

न्यायपालिका भरतपुर, लॉर्ड मैकेंजी न्यायाधीश बक्शी धाऊ बलवीर सिंह गुर्ज़र के साथ

मैकेंजी के भरतपुर में दीवान के रूप में आने से व्यापक आंदोलन और राजनीतिक अशांति फैल गई, खासकर किसानों के बीच। यह नियुक्ति मौजूदा राजनीतिक उथल-पुथल और राज्य की राजस्व नीतियों और दमनकारी माहौल के खिलाफ विरोध का प्रत्यक्ष परिणाम थी, जो 1924 से चल रही थी। इसमें मदन मोहन मालवीय और रवींद्रनाथ टैगोर जैसे राष्ट्रीय नेताओं का समर्थन शामिल था। भ्रष्टाचार के आरोपों में राज्य के अधिकारियों को बर्खास्त करने और राजनीतिक गतिविधियों का विरोध करने सहित मैकेंजी की कार्रवाइयों ने संकट को और बढ़ा दिया और भरतपुर पीपुल्स एसोसिएशन के गठन और राजस्थान राज्य के पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के आयोजन का नेतृत्व किया। चेतावनियों के बावजूद, मैकेंजी अडिग रहे, जिसके कारण पीपुल्स एसोसिएशन के सचिव देश राज को गिरफ्तार कर लिया गया। दमनकारी नीतियों के चलते हुए जज बख्शी धाऊ बलवीर सिंह गुर्ज़र ने इस्तीफा दे दिया तथा भारत माता के सेवा में सहयोग देना शुरू किया, अंत में बाबू राज बहादुर के लिए राजनीति प्रास्टभूमि तैयार करने मै जज साहब का महत्व पूर्ण सहयोग था।

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when GuRjar History posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share