Creazy editz

Creazy editz Welcome to My page.

06/01/2025

Trending Facebook

एक  #जोधपुर की एक  #महिला जिस से जान पहचान नहीं पर सोसल मीडिया पर देख कर में इनको आदर्श मानने लगा हु   कौशल्या_चौधरी  है...
06/01/2025

एक #जोधपुर की एक #महिला जिस से जान पहचान नहीं पर सोसल मीडिया पर देख कर में इनको आदर्श मानने लगा हु कौशल्या_चौधरी है, जो इस मॉडर्न जमाने में #राजस्थानी_खाने का जायकों को देश-दुनिया तक पहुंचा रही हैं।

जोधपुर के #भोपालगढ़ में कुडी गांव की रहने वाली कौशल्या चौधरी ने अपने टैलेंट और मेहनत के दम पर न सिर्फ खुद को ऊपर उठाया, बल्कि पूरे देश में अपने पूरे परिवार को एक पहचान दी है। तीन बच्चों की मां कौशल्या चौधरी को आज जगह-जगइवेंट्स में लोगों को प्रेरित करने के लिए बुलाया जाता है। वह जहां भी जाती हैं, लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए आ जाते हैं। वहीं कौशल्या चौधरी के खाने ने अब मास्टर शेफ इंडिया के जजों को भी दीवाना बना दिया। अब कौशल्या चौधरी सोनी लिव पर प्रसारित होने वाले नए शो मास्टर शेफ इंडिया में नजर आएंगी। उन्होंने #मास्टर_शेफ_इंडिया के ऑडिशन को पास किया है।

शो के ऑडिशन में खोले कई राज…

मास्टर शेफ इंडिया में अपनी जगह बनाने वाली कौशल्या चौधरी ने शो में अपने ऑडिशन के दौरान बताया कि वह जिस पृष्ठभुमि से संबंध रखती हैं वहां बच्चों की शादियां जल्दी कर दी जाती हैं। कौशल्या चौधरी की शादी भी कॉलेज खत्म होने से पहले ही हो गई थी। शादी के बाद उनके ऊपर परिवार की जिम्मेदारी थी और उस समय उनके पति के पास कोई काम भी नहीं था। कौशल्या हमेशा से कुछ करना चाहती थीं, लेकिन गांवों में घर की बहुओं का बाहर जाकर काम करना इतना आसान नहीं है जितना हम-आप सोचते हैं।

कौशल्या ने बताया कि घर में रहते हुए वह खाने में ही तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती थीं। उनके खाने की तारीफ पूरे गांव में है। कुछ साल पहले जब यूट्यूब का चलन बढ़ने लगा तो उन्होंने यूट्यूब पर कुछ करने की ठानी और इसकी शुरुआत उन्होंने अपने खाना बनाने के पैशन से की। करीब छह साल पहले कौशल्या ने अपने पति की मदद से अपना चैनल बनाया और हिंदी में तरह-तरह के व्यंजनों की रेसिपी साझा करनी शुरू की। उन्होंने अपने वीडियोज को अपने यूट्यूब चैनल- sidhi_marwadi पर पोस्ट किया और देखते ही देखते उनके फॉलोअर्स और सब्सक्राइबर्स बढ़ने लगे।



05/01/2025

05/01/2025


Sri Balaji Video
Ranthambore National Park
Everyone Products

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Creazy editz posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Creazy editz:

Share