02/09/2025
*सामुदायिक तारबन्दी / जाल पर 70% या 140 रुपया प्रति मीटर या 56,000 रुपया तक मिलेगा अनुदान, ऐसी जानकारी को आप शेयर जरूर कर दिया करें आपके सहयोग बिना हम कुछ नही कर सकते*
*तारबन्दी उद्देश्य:*-
पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाना
अनुदान:-
कृषकों को 400 रंनिग मीटर तक तारबन्दी स्थापित करने पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि 48000/- जो भी कम हो एवं सामान्य (बढ़े) कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि 40000/- जो भी कम हो, अनुदान देय होगा
सामुदायिक आवेदन में 10 या अधिक कृषकों के समूह में न्यूनतम 5 हैक्टेयर में तारबंदी किये जाने पर लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम राशि 56000/- जो भी कम हो परिधि में तारबंदी की जाती है तो प्रोरेटा बेसिस पर अनुदान दिये जाने का प्रावधान किया गया है। प्रति कृषक 400 रनिंग मीटर तक अनुदान देय होगा।
*पात्रता*
इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के कृषकों को दिया जायेगा
व्यक्तिगत एवं कृषक समूह में आवेदन कर्ता के पास न्यूनतम 0.5 हैक्टर भूमि एक ही स्थान पर होना आवश्यक है।
*दस्तावेज -*
1. खातेदार का जनाधार
2. जमाबंदी (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)
3. नक्शा ट्रेस (पटवारी द्वारा प्रमाणित)
4. कृषक अगर लघु सीमांत श्रेणी में होने की स्थिति में प्रमाण पत्र
5. आधार से लिंक मोबाइल नम्बर
*