खेती बाड़ी

खेती बाड़ी 🤟जिंदाबाद किसानी # #🌾🍀
NO FARMER NO FOOD ⬆️
‼️❗ राम राम सा❗‼️ 🌳💓 NATURE LOVER 💓🌳

वन्दे मातरम् 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

02/09/2025

*सामुदायिक तारबन्दी / जाल पर 70% या 140 रुपया प्रति मीटर या 56,000 रुपया तक मिलेगा अनुदान, ऐसी जानकारी को आप शेयर जरूर कर दिया करें आपके सहयोग बिना हम कुछ नही कर सकते*

*तारबन्दी उद्देश्य:*-

पशुओं से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाना

अनुदान:-

कृषकों को 400 रंनिग मीटर तक तारबन्दी स्थापित करने पर लघु एवं सीमान्त कृषकों को लागत का 60 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि 48000/- जो भी कम हो एवं सामान्य (बढ़े) कृषकों को लागत का 50 प्रतिशत अथवा अधिकतम राशि 40000/- जो भी कम हो, अनुदान देय होगा

सामुदायिक आवेदन में 10 या अधिक कृषकों के समूह में न्यूनतम 5 हैक्टेयर में तारबंदी किये जाने पर लागत का 70 प्रतिशत या अधिकतम राशि 56000/- जो भी कम हो परिधि में तारबंदी की जाती है तो प्रोरेटा बेसिस पर अनुदान दिये जाने का प्रावधान किया गया है। प्रति कृषक 400 रनिंग मीटर तक अनुदान देय होगा।

*पात्रता*

इस योजना का लाभ सभी श्रेणी के कृषकों को दिया जायेगा

व्यक्तिगत एवं कृषक समूह में आवेदन कर्ता के पास न्यूनतम 0.5 हैक्टर भूमि एक ही स्थान पर होना आवश्यक है।

*दस्तावेज -*

1. खातेदार का जनाधार

2. जमाबंदी (छः माह से अधिक पुरानी नही हो)

3. नक्शा ट्रेस (पटवारी द्वारा प्रमाणित)

4. कृषक अगर लघु सीमांत श्रेणी में होने की स्थिति में प्रमाण पत्र

5. आधार से लिंक मोबाइल नम्बर

*

29/08/2025

*📢 *मेहनत आपकी, रिकॉर्ड भी आपका, खेत आपका, गिरदावरी भी आपकी, अब आपके खेत के गिरदावर भी आप स्वयं बने*

*किसान भाइयों, अब आप अपनी फसल की स्वयं गिरदावरी करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर प्ले स्टोर से किसान गिरदावरी एप्लिकेशन डाउनलोड करें*

*अब गिरदावरी के लिए इंतज़ार नहीं करना अपने खेत मे जाना है और इस वीडियो में दिखाए अनुसार अपने खेत की स्वयं गिरदावरी करें*

✅ *सही गिरदावरी आपको कई योजनाओं का लाभ दिलाएगी जैसे*

1. फसल बीमा में यदि आपके खेत मे बाजरे की जगह तिल दिखा दिया है और खराबा होता है तो मुआवजा नही मिलता इसलिए आप स्वयं गिरदावरी करेंगे तो गलती नही होगी

2. आप फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बेचने जाते है लेकिन गिरदावरी में आपके खेत मे बाजरा दिखाया ही नही है तो आपको समर्थन मूल्य का लाभ नही मिलेगा इसलिए आप स्वयं गिरदावरी करें

ये बेहद आसान कार्य है बहुत कम समय में आप इसे कर सकते है बस इस वीडियो को ध्यान से देखें और इसमे बताये अनुसार कार्य करें मात्र 30 सैकेंड एक गिरदावरी में लगते है लेकिन इसका लाभ बहुत मिलता है

*📌 डाउनलोड लिंक:*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.risl.kisangirdawari

 # # FARMER  # #
17/08/2025

# # FARMER # #

Address

Jaipur
303804

Telephone

+919928320089

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खेती बाड़ी posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to खेती बाड़ी:

Share