Khabar Rajasthan Live.com

Khabar Rajasthan Live.com खबर ही जीवन है, सबसे सटीक और सबसे तेज, आपके सवाल - जवाब खबर राजस्थान ।

पिकनिक स्पॉट बना छापरवाड़ा वाटरफॉल
24/07/2025

पिकनिक स्पॉट बना छापरवाड़ा वाटरफॉल

22/07/2025

राज्य सभा का नियंत्रण हो सकता है योगी आदित्यनाथ के हाथों में।
चर्चाओं का बाजार गर्म

21/07/2025

सियासी गलियारों कुछ बड़ा होने वाला है।

21/07/2025

उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ का इतीफा, स्वास्थ्य कारणो से दिया इस्तीफा

जो इंसान इतना मजबूत था वो ऐसा कदम उठा सकता है। सोच से भी गहरी सोच,, एक युवा का ये कदम दुखद,,, नमन Sardar Singh Khurdiya ...
21/07/2025

जो इंसान इतना मजबूत था वो ऐसा कदम उठा सकता है। सोच से भी गहरी सोच,, एक युवा का ये कदम दुखद,,, नमन Sardar Singh Khurdiya पुष्पांजलि

20/07/2025

डोटासरा का खुलासानामा,,,,

19/07/2025

राजस्थान में अब अपराधियों की खैर नहीं
टॉप-25 सर्वाधिक वांछितों की नई सूची जारी
12 नए नाम शामिल,लाखों के इनाम घोषित

• एडीजी क्राइम दिनेश एम.एन. का सीधा संदेश: हर वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता, पुलिस कमिश्नर से लेकर जिला एसपी तक को निर्देश

*सूची में प्रमुख अपराधी और उन पर इनाम राशि:*
यह सूची हत्या, डकैती, लूट, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट और चोरी जैसे संगीन अपराधों में वांछित अपराधियों को कवर करती है :

• रोहित गोदारा उर्फ रावताराम: हत्या/डकैती, लूट के 20 प्रकरणों में वांछित, पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये और NIA द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम।

• महेंद्र उर्फ समीर मेघवाल: हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट और चोरी के 25 प्रकरणों में वांछित। NIA द्वारा 5 लाख रुपये और पुलिस मुख्यालय द्वारा 2 लाख रुपये का इनाम।

• वीरेंद्र सिंह चारण: हत्या/लूट, डकैती के 9 प्रकरणों में वांछित। NIA द्वारा 5 लाख रुपये का इनाम।

• सतविंद्र उर्फ गोल्डी बराड़: हत्या/लूट, डकैती के 7 प्रकरणों में वांछित। NIA द्वारा 5 लाख रुपये और रेंज स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम।

• अनमोल उर्फ भानू: हत्या का प्रयास/लूट, डकैती के 13 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम।

• श्यामसुंदर उर्फ सांवरिया: हत्या का प्रयास/एनडीपीएस के 12 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 1 लाख रुपये का इनाम।

• सुनील पुत्र कालू मीणा: एनडीपीएस एक्ट के 7 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय द्वारा 1 लाख रुपये का इनाम।

• अनिल पांडिया: हत्या/लूट, डकैती के 39 प्रकरणों में वांछित। गुजरात पुलिस द्वारा 1 लाख रुपये और पुलिस अधीक्षक सीकर द्वारा 5,000 रुपये का इनाम।

• महेश पुत्र छोटूराम हरिजन: हत्या के 2 प्रकरणों में वांछित। रेंज स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम।

• अमरजीत विश्नोई: हत्या/लूट, डकैती के 8 प्रकरणों में वांछित। पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50,000 रुपये का इनाम।

• सुभाष मूण्ङ उर्फ सुभाष बराल निवासी सीकर : हत्या, लूट, डकैती के 29 प्रकरण, पुलिस मुख्यालय स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।

• अजय सिंह उर्फ अज्जू बना निवासी कोटा शहर : हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट के 4 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।

• बजरंग मीणा निवासी भीलवाड़ा : हत्या का प्रयास, एनडीपीएस के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।

• कंवराराम जाट निवासी बाड़मेर ग्रामीण : हत्या,हत्या का प्रयास के 9 प्रकरण, रेंज स्तर पर 50,000/- रुपये इनाम।

• जगदीश उर्फ जगला जाट निवासी श्रीगंगानगर : हत्या, हत्या का प्रयास के 20 प्रकरण, रेंज स्तर पर 40,000/- रुपये इनाम।

• राहुल स्वामी निवासी सीकर : लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य, हत्या , लूट, डकेती के 16 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।

• महेन्द्र सारण निवासी चुरू (लोरेन्स गैंग का सक्रिय सदस्य), लूट,अपहरण के 2 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।

• विनोद कुमार निवासी श्रीगंगानगर : हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 3 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।

• अमित पंडित उर्फ जैक पुत्र निवासी अजमेर : हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 47 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।

• गुल्लू उर्फ गुलनवाज खां निवासी प्रतापगढ : लूट, डकैती, एनडीपीएस के 14 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।

• अजय सिंह निवासी उत्तर पश्चिम दिल्ली : हत्या, लूट, डकैती के 13 प्रकरण, रेंज स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।

• बजरंग सिंह राजपूत निवासी जोधपुर ग्रामीण : हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 4 प्रकरण जिला स्तर पर 25,000/- रुपये इनाम।

• रईस खां निवासी जोधपुर ग्रामीण : हत्या का प्रयास व अन्य प्रोपर्टी सम्बधी के 13 प्रकरण, जिला स्तर पर 10,000/- रुपये इनाम।

• इब्बर मेव निवासी डीग : लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट के 16 प्रकरण, जिला स्तर पर 5,000/- रुपये इनाम।

• मोखम सिंह निवासी ब्यावर सदर : हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, डकैती के 62 प्रकरण, जिला स्तर पर 2,000/- रुपये इनाम।

दिनेश एमएन ने सभी संबंधित अधिकारियों को रेंज स्तर पर भी 10 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों का चयन करने और की गई कार्रवाई की मासिक प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से भिजवाना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। यह कदम यह सुनिश्चित करेगा कि राज्य के हर कोने में अपराधियों पर लगातार दबाव बना रहे। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की अपराधों के प्रति 'जीरो टॉलरेंस' नीति को दर्शाती है और राज्य को सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

अपराधियों पर नकेल कसने और फरार अपराधियों को सलाखों के पीछे धकेलने के लिए राजस्थान पुलिस ने कमर कस ली है। अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, अपराध दिनेश एम.एन. ने गुरुवार को एक महत्वपूर्ण आदेश जारी करते हुए राज्य स्तर पर 25 सर्वाधिक सक्रिय वांछित अपराधियों की एक नई सूची जारी की है। इस सूची में 12 नए अपराधियों को शामिल किया गया है, जो विभिन्न जघन्य अपराधों में वांछित हैं और जिन पर लाखों रुपये के इनाम घोषित हैं.

एडीजी दिनेश एम.एन. ने जयपुर/जोधपुर के पुलिस आयुक्तों, समस्त रेंज महानिरीक्षक पुलिस, पुलिस उपायुक्तों, समस्त जिला पुलिस अधीक्षकों, जी.आर.पी. और एटीएस/एसओजी सहित सभी पुलिस अधिकारियों को इन चिन्हित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए गहन प्रयास करने के निर्देश दिए हैं।

एडीजी एम.एन. ने बताया कि हमने राज्य में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और जनता में विश्वास बहाल करने का संकल्प लिया हैम ये 25 अपराधी समाज के लिए बड़ा खतरा हैं, और इनकी गिरफ्तारी हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पुलिस की सभी इकाइयां तालमेल के साथ काम करेंगी ताकि कोई भी अपराधी बच न पाए। जनता से भी हमारा आग्रह है कि वे किसी भी सूचना को बेझिझक पुलिस के साथ साझा करें।

17/07/2025

फील्डिंग सेट है नेताजी...

Hanuman Beniwal

17/07/2025

200 वोट की राजनीति.... #हाड़ौती

सियासत में एकजुटता दिखाई जाती है,,, अमित शाह के दौरे से पहले डिप्टी सीएम Dr. Prem Chand Bairwa के आवास पर रात्रि भोज
17/07/2025

सियासत में एकजुटता दिखाई जाती है,,, अमित शाह के दौरे से पहले डिप्टी सीएम Dr. Prem Chand Bairwa के आवास पर रात्रि भोज

Address

Jaipur
Jaipur
303009

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Rajasthan Live.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Rajasthan Live.com:

Share