Noor Express

Noor Express India No. 01 Page THE UNIQUE INFO

ALL IS ONE

डिग्री इंजीनियरिंग की फिर भी नकल करके चपरासी बनने की चेष्टा यह रवि झाझरिया है। इंजीनियरिंग कर चुका है लेकिन चतुर्थ श्रेण...
21/09/2025

डिग्री इंजीनियरिंग की
फिर भी नकल करके चपरासी बनने की चेष्टा

यह रवि झाझरिया है। इंजीनियरिंग कर चुका है लेकिन चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती की परीक्षा दे रहा है। इतने तक तो ठीक है। कह सकते हैं कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता लेकिन यह भाई इंजीनियरिंग की डिग्री के बावजूद चपरासी की नौकरी भी नकल करके हासिल करना चाहता था। इसलिए इसलिए अपने अंडर गारमेंट्स में छुपा कर स्मार्ट वॉच परीक्षा केंद्र पर ले गया। वहां से पेपर का फोटो खींचकर बाहर भेजा। परीक्षा केंद्र पर कार्यरत परीक्षकों की सतर्कता से यह पकड़ा तो गया लेकिन यह घटना सवाल बहुत सारे छोड़ गई।
क्या हमारे यहां इंजीनियरिंग की डिग्री लिया हुआ युवा चपरासी की परीक्षा भी बिना नकल के नहीं निकाल सकता? जबकि चपरासी भर्ती में शामिल होने के लिए मात्र दसवीं पास होना जरूरी है और इसका मतलब यह हुआ की दसवीं कक्षा से ऊपर का सिलेबस पेपर में नहीं आना है। फिर भी इंजीनियरिंग किए हुए युवा अगर नकल करके चपरासी बनने की चेष्टा कर रहा है तो हमारे यहां शिक्षा का स्तर क्या है फिर? इंजीनियरिंग में क्या पढ़ाई होती होगी और कितना कॉन्फिडेंस लेकर इंजीनियरिंग कॉलेजों से बच्चे निकल रहे होंगे? रवि ने जिस इंजीनियरिंग कॉलेज से डिग्री ली है उसका नाम सामने आने का इंतजार है। जानकारों का कहना है कि जिस तरह हमारे यहां थोक में इंजीनियरिंग कॉलेज खुले और जिस संख्या में निम्न गुणवत्ता के इंजीनियर तैयार हुए हैं, वह एक चिंता की बात है। जानकारों का यह भी कहना है कि आने वाले टाइम में डॉक्टर भी इसी स्तर के तैयार होंगे। कैसी शिक्षा नीतियों पर देश चल रहा होगा, भगवान जाने।
हालांकि इस बहाने से हमारे पास अवसर है हमारी शिक्षा पद्धति और युवाओं की मानसिकता को गहराई से चेक करने का। रवि ने एक छोटी सी नौकरी के लिए अनैतिक साधन अपना कर एक तरह से अपना कैरियर चौपट कर लिया है। कोई और युवा इस तरह की गलती नहीं कर तो अच्छा है।

यह ख़बर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आख़िर ऐसा भी हो सकता है क्या? 😃😂ख़बर गुजरात के बड़ोदरा से है जो महिला आप को सड़क ...
19/09/2025

यह ख़बर आपको सोचने पर मजबूर कर देगी कि आख़िर ऐसा भी हो सकता है क्या? 😃😂

ख़बर गुजरात के बड़ोदरा से है जो महिला आप को सड़क पर बैठी दिखाई दे रही है,

उसे ठेलिया वाले ने 20 रुपए के 6 गोलगप्पे की जगह 4 ही गोलगप्पे खिलाया।

फिर क्या मैडम धरने पर बैठ गई, डायल 112 की टीम ने मोर्चे को संभाला 😄

पहले के जमाने में लोहे की टॉर्च बहुत चलती थी। आजकल यह टॉर्च लगभग खत्म हो गई हैं। अब नया इलेक्ट्रॉनिक जमाना आ गया है, प्ल...
19/09/2025

पहले के जमाने में लोहे की टॉर्च बहुत चलती थी। आजकल यह टॉर्च लगभग खत्म हो गई हैं। अब नया इलेक्ट्रॉनिक जमाना आ गया है, प्लास्टिक की टॉर्च आ रही हैं जो चार्ज करने से चलती हैं। लेकिन जो मज़ा और दम पुरानी टॉर्च में था, वह इन नई टॉर्चों में नहीं है।

#पुरानीयादें




#गाँवकीचीजें

#पुरानाजमाना



#ग्रामीणजीवन

#गाँवकीयादें

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन 🤲अल्लाह तोकीर भाई की मग़फिरत फरमाए, उनके सारे गुनाह माफ करे और जन्नतुल फिरदौस में बु...
16/09/2025

इन्ना लिल्लाहि व इन्ना इलैहि राजिऊन 🤲
अल्लाह तोकीर भाई की मग़फिरत फरमाए, उनके सारे गुनाह माफ करे और जन्नतुल फिरदौस में बुलंद मकाम अता फरमाए।
अल्लाह उनके घर वालों को सब्र व हिम्मत अता करे। आमीन।

13/09/2025
11/09/2025

डीडवाना पशु मेले में 10 लाख का भैंसा पहुँचा, देखने उमड़ी भीड़ #राजस्थानफेयर

08/09/2025




















डीडवाना पशु मेला 2025
08/09/2025

डीडवाना पशु मेला 2025




















Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Noor Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category