13/02/2024
#निकोला_टेस्ला (बिजली के राजा)
उन गिने-चुने महान वैज्ञानिकों में एक थे, जिन्होंने मानव जाति के पूरे इतिहास को ही बदल के रख दिया,
इनका जन्म 10 जुलाई 1856 को क्रोशिया में हुआ था, टेस्ला अपने स्कूली दिनों में काफी तेज थे, वे गणित के मुश्किल से मुश्किल सवालों को अपने मन में ही हल कर लेते थे❗️
1875 में निकोला टेस्ला ने पोलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लिया, वहां इन्होंने 9 परिक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त किया❗️
इन्होंने सदी की सबसे बड़ी खोज ए.सी करंट प्रणाली को ढूंढा...
इसके अंतर्गत बिजली को एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से ले जाया जा सकता था...
वहीं दूसरी ओर थॉमस एडीशन डीसी करंट प्रणाली के पक्ष में थे, इसके बाद दोनों के बीच एसी/डीसी वार शुरु हो गया, आगे चलकर यह एसी/डीसी वार विज्ञान जगत का सबसे मशहूर वार बना, इसमें जीत निकोला टेस्ला की हुई❗️
निकोला टेस्ला ने अपने जीवन में कई अविष्कार किए, इन्होंने टेस्ला कॉइल्स, विद्युत से चलने वाली मोटर, एक्स-रे तकनीक, रेडियो, एसी करेंट जैसे कई महत्वपूर्ण खोजें की❗️
निकोला टेस्ला के मुताबिक उन्होंने एक ही समय में भूत, भविष्य और वर्तमान को देखा था,
टेस्ला ने अपने समय में कई हैरतअंगेज भविष्यवाणियां की थी, जो कि आगे चलकर सही साबित हुई❗️
जीवन के अंत दिनों में उनके कुछ प्रयोग असफल साबित हो गए, इस कारण वे डिप्रेशन में चले गए, उन्होंने सब से मिलना जुलना बंद कर दिया था, वह अकेले ही रहने लगे थे...
सन 1943 में इस महान वैज्ञानिक का निधन हो गया❗️
निकोला टेस्ला ने कई बड़ी वैज्ञानिक खोजें की, जिसका उन्हें कभी कोई श्रेय नहीं मिला, इतना कुछ करने के बाद भी इस महान वैज्ञानिक का जीवन काफी गरीबी में गुजरा❗️