अमित कुमार

अमित कुमार 🇮🇳 जय भारत 🇮🇳

ये न बस्ती हैं न रिसोर्ट है बल्कि ये ग्रीस में 6 मोनेस्ट्री है।
22/07/2025

ये न बस्ती हैं न रिसोर्ट है बल्कि ये ग्रीस में 6 मोनेस्ट्री है।

ठीक है भाई,, धन्यवाद🙏 😂😂
06/07/2025

ठीक है भाई,, धन्यवाद🙏 😂😂

कल किसी ने 210 की नोट थमा दी...🥲
06/07/2025

कल किसी ने 210 की नोट थमा दी...🥲

 #निकोला_टेस्ला (बिजली के राजा)उन गिने-चुने महान वैज्ञानिकों में एक थे, जिन्होंने मानव जाति के पूरे इतिहास को ही बदल के ...
13/02/2024

#निकोला_टेस्ला (बिजली के राजा)

उन गिने-चुने महान वैज्ञानिकों में एक थे, जिन्होंने मानव जाति के पूरे इतिहास को ही बदल के रख दिया,
इनका जन्म 10 जुलाई 1856 को क्रोशिया में हुआ था, टेस्ला अपने स्कूली दिनों में काफी तेज थे, वे गणित के मुश्किल से मुश्किल सवालों को अपने मन में ही हल कर लेते थे❗️
1875 में निकोला टेस्ला ने पोलिटेक्निक कॉलेज में दाखिला लिया, वहां इन्होंने 9 परिक्षाओं में पहला स्थान प्राप्त किया❗️
इन्होंने सदी की सबसे बड़ी खोज ए.सी करंट प्रणाली को ढूंढा...
इसके अंतर्गत बिजली को एक जगह से दूसरी जगह तक आसानी से ले जाया जा सकता था...
वहीं दूसरी ओर थॉमस एडीशन डीसी करंट प्रणाली के पक्ष में थे, इसके बाद दोनों के बीच एसी/डीसी वार शुरु हो गया, आगे चलकर यह एसी/डीसी वार विज्ञान जगत का सबसे मशहूर वार बना, इसमें जीत निकोला टेस्ला की हुई❗️
निकोला टेस्ला ने अपने जीवन में कई अविष्कार किए, इन्होंने टेस्ला कॉइल्स, विद्युत से चलने वाली मोटर, एक्स-रे तकनीक, रेडियो, एसी करेंट जैसे कई महत्वपूर्ण खोजें की❗️
निकोला टेस्ला के मुताबिक उन्होंने एक ही समय में भूत, भविष्य और वर्तमान को देखा था,
टेस्ला ने अपने समय में कई हैरतअंगेज भविष्यवाणियां की थी, जो कि आगे चलकर सही साबित हुई❗️
जीवन के अंत दिनों में उनके कुछ प्रयोग असफल साबित हो गए, इस कारण वे डिप्रेशन में चले गए, उन्होंने सब से मिलना जुलना बंद कर दिया था, वह अकेले ही रहने लगे थे...
सन 1943 में इस महान वैज्ञानिक का निधन हो गया❗️
निकोला टेस्ला ने कई बड़ी वैज्ञानिक खोजें की, जिसका उन्हें कभी कोई श्रेय नहीं मिला, इतना कुछ करने के बाद भी इस महान वैज्ञानिक का जीवन काफी गरीबी में गुजरा❗️

पौधारोपण का सही तरीका इस चित्र मैं वर्णित है इस तरीके से आप पौधे लगायेंगे तो यकीन मानिए आपका लगाया वह पौधा एक वृक्ष का र...
20/09/2023

पौधारोपण का सही तरीका इस चित्र मैं वर्णित है इस तरीके से आप पौधे लगायेंगे तो यकीन मानिए आपका लगाया वह पौधा एक वृक्ष का रूप लेगा !!
गर्मियों के दिनों में जब नए पौधे को पानी पिलाते है तो वो पानी सतह पर ही रहता है और जल्दी से सुख जाता है परंतु इस तकनीक से पिलाया गया पानी सीधा जड़ो तक पहुंचेगा और पौधा जल्द से जल्द पेड़ का रूप ले लेगा।।

पेड़ लगाओ,, पर्यावरण बचाओ।।

कोई भी काम छोटा नहीं होता...❗️🙏
17/09/2023

कोई भी काम छोटा नहीं होता...❗️🙏

वाह क्या बात है...कोई पड़ोसी नहीं ,कोई शोर शराबा नहीं, एक प्यारा सा घर...जब आप भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर कुछ दिन गुजारना ...
27/08/2023

वाह क्या बात है...
कोई पड़ोसी नहीं ,कोई शोर शराबा नहीं, एक प्यारा सा घर...
जब आप भागदौड़ भरी जिंदगी से दूर कुछ दिन गुजारना चाहें...
❤️🌳🌳

हमने बुरा वक्त देखा है जनाब इस लिए हम किसी का बुरा नहीं सोचते।
17/08/2023

हमने बुरा वक्त देखा है जनाब इस लिए हम किसी का बुरा नहीं सोचते।

माँ बाप की दवाई की पर्ची अक्सर खो जाती है,पर लोग वसीयत के कागज बहुत संभालकर रखते है।
11/08/2023

माँ बाप की दवाई की पर्ची अक्सर खो जाती है,
पर लोग वसीयत के कागज बहुत संभालकर रखते है।

"मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि एक बार फिर आपका  #धन्यवाद कर सकूं"जब एक टेलीफोन साक्षात्कार में भारतीय अरबपति  ा...
08/08/2023

"मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि एक बार फिर आपका #धन्यवाद कर सकूं"

जब एक टेलीफोन साक्षात्कार में भारतीय
अरबपति ाटा जी से रेडियो प्रस्तोता ने पूछा:
"सर आपको क्या याद है कि आपको जीवन में सबसे अधिक #खुशी कब मिली"?

रतनजी टाटा ने कहा:
"मैं जीवन में खुशी के चार #चरणों से गुजरा हूं, और आखिरकार मुझे सच्चे सुख का अर्थ समझ में आया।"
पहला चरण धन और साधन #संचय करना था।
लेकिन इस स्तर पर मुझे वह सुख नहीं मिला जो मैं चाहता था।

फिर क़ीमती सामान और वस्तुओं को #इकट्ठा करने का दूसरा चरण आया।
लेकिन मैंने महसूस किया कि इस चीज का असर भी अस्थायी होता है और कीमती चीजों की चमक ज्यादा देर तक नहीं रहती।

फिर आया बड़ा #प्रोजेक्ट मिलने का तीसरा चरण। वह तब था जब भारत और अफ्रीका में डीजल की आपूर्ति का 95% मेरे पास था। मैं भारत और एशिया में सबसे बड़ा इस्पात कारखाने मालिक भी था।
लेकिन यहां भी मुझे वो खुशी नहीं मिली जिसकी मैंने कल्पना की थी।

चौथा चरण वह समय था जब मेरे एक मित्र ने मुझे कुछ विकलांग बच्चों के लिए व्हील चेयर खरीदने के लिए कहा, लगभग 200 बच्चे थे।
दोस्त के कहने पर मैंने तुरन्त व्हील चेयर खरीद लीं।

लेकिन दोस्त ने जिद की कि मैं उसके साथ जाऊं और बच्चों को व्हील चेयर #भेंट करूँ। मैं तैयार होकर उनके साथ चल दिया।
वहाँ मैंने सारे पात्र बच्चों को अपने हाथों से व्हील चेयर दीं।
मैंने इन बच्चों के चेहरों पर #खुशी की अजीब सी चमक देखी। मैंने उन सभी को व्हील चेयर पर बैठे, घूमते और मस्ती करते देखा।

यह ऐसा था जैसे वे किसी पिकनिक स्पॉट पर पहुंच गए हों, जहां वे बड़ा उपहार जीत कर शेयर कर रहे हों।
मुझे उस दिन अपने अन्दर असली खुशी महसूस हुई।
जब मैं वहाँ से वापस जाने को हुआ तो उन बच्चों में से एक ने मेरी #टांग पकड़ ली।
मैंने धीरे से अपने पैर को छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन बच्चे ने मुझे नहीं छोड़ा और उसने मेरे चेहरे को देखा और मेरे पैरों को और कसकर पकड़ लिया।
मैं झुक गया और बच्चे से पूछा: क्या तुम्हें कुछ और चाहिए?

तब उस बच्चे ने मुझे जो जवाब दिया, उसने न केवल मुझे झकझोर दिया बल्कि जीवन के प्रति मेरे #दृष्टिकोण को भी पूरी तरह से बदल दिया।

उस बच्चे ने कहा था-

"मैं आपका चेहरा याद रखना चाहता हूं ताकि जब मैं आपसे स्वर्ग में मिलूं,
तो मैं आपको पहचान सकूं और एक बार फिर आपका धन्यवाद कर सकूं।"

उपरोक्त शानदार कहानी का मर्म यह है कि हम सभी को अपने अंतर्मन में झांकना चाहिए और यह मनन अवश्य करना चाहिए कि, इस जीवन और संसार और सारी सांसारिक गतिविधियों
को छोड़ने के बाद आपको किसलिए याद किया जाएगा?

क्या कोई आपका चेहरा फिर से देखना चाहेगा, यह बहुत मायने रखता है ?
साभार

😊🙏

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अमित कुमार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to अमित कुमार:

Share