POLL TALK

POLL TALK Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from POLL TALK, Media/News Company, Jaipur.

PT MEDIA HOUSE द्वारा यह पेज संचालित है। राजस्थान पत्रिका, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और एबीपी नेटवर्क में लंबे समय तक डेस्क और रिपोर्टिंग की भूमिका निभाने वाले संतोष कुमार पाण्डेय (santosh Kumar pandey ) इसके संस्थापक और संपादक। धन्यवाद। पोल टॉक के सम्पादक संतोष कुमार पांडेय (santosh kumar pandey) देश के कई शहरों में पत्रकारिता कर चुके हैं। वाराणसी (varanasi ) , लखनऊ (lucknow) , आगरा (agra ) , देहर

ादून (dehradun) , नोएडा (noida) , जयपुर (jaipur) , बिहार (bihar) , हैदराबाद (hyderabad) , पानीपत (panipat) , सतना (satna) कार्यस्थल बने। राजस्थान पत्रिका (rajasthan patrika) , दैनिक भास्कर (dainik bhaskar) , हिंदुस्तान (hindustan ), जनसन्देश न्यूज़ चैनल (jansandesh ) , जनसन्देश टाइम्स (jansandeh times) , ईटीवी भारत (etv bharat ) में कई वरिष्ठ पदों पर कार्य किए। राजनीति और राजनीतिज्ञों की सही जानकारी,अंदरखाने की बात और कुछ रोचक इन्टरव्यू दिखाना प्राथमिकता है।

03/08/2025

सच्ची घटना....

गजब का इंसान निकला बाइक वाला...

आज शाम को एक बाइक बुक किया. बाइक वाला थोड़ा आलसी लगा तो मैने कहा , भाई जी आपको समय की चिंता नहीं है. क्यों कब से इधर उधर घूम रहे हो. फिर उन्होंने बोलना शुरू किया और मैं सुनता ही रह गया. सफर पूरा होने के बाद भी मैं सोचने लगा. अब आइए पूरा अनुभव लिख ही देता हूँ.

बाइक वाले ने सुनाने की शुरुआत अगले राइड से की. अब एक और राइड लेकर घर चला जाऊंगा. मैने कहा कि क्यों इतनी जल्दी ? दिन में कितनी देर तक बाइक चलाते हो. उन्होंने कहा कि काम भर के लिए बस. सुबह दो और शाम को दो घंटे. अभी तक 500 रुपए कमा चुका हूँ. इससे ज्यादा समय नहीं दे सकता. क्योंकि मेरा एक और भी काम है. सिलाई कढ़ाई की दुकान पर 10 कारीगर काम करते हैं. उन्हें काम देकर सुबह निकल जाता हूँ. उसके बाद पूरा काम पत्नी संभालती हैं. शाम को दुकान पर जाकर अगले दिन का काम तय करता हूं. महीने में 15 से 16 हजार रुपए कमा लेता हूँ. मेरा खर्चा निकल आता है. घर बैठकर क्या करता ? इसके साथ ही साथ 35 लाख रुपए का प्लाट ले रखा हूं उसकी किश्त जमा करनी रहती है. अब खरीद लिया हूँ जब अच्छा रेट लगेगा तब बेच भी सकता हूँ. एक ही बेटा है. समय निकालकर परिवार को भी घुमा टहला आता हूँ. उन्हें भी समय देता हूँ. मेरा कोई खर्चा नहीं है. बस चाय पीता हूँ.।मेरी यात्रा खत्म हुई और मैने उन्हें सम्मान भरी नजरों से पेमेंट किया. मैंने पूछा कितनी पढ़ाई लिखाई किए हो भाई जी। बोले - कक्षा 8 तक।

परिवार, धन और व्यापार पर गजब मैनेजमेंट. ऐसे लोग बहुत कम दिखते हैं.

उत्तरप्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम मंच पर अपने जूते और सैंडल को निकाल दिया. Santosh Kumar Pandey
03/08/2025

उत्तरप्रदेश के दोनों डिप्टी सीएम मंच पर अपने जूते और सैंडल को निकाल दिया. Santosh Kumar Pandey

03/08/2025

अभी बातें रह गई हैं बाकी...
सूत्रों के मुताबिक जिला कार्यकारिणी की लिस्ट जो जारी हुई थी अध्यक्ष ने प्रदेश से पूछा तक नहीं. मामला जब फंस गया तब एक महिला के नाम पर सबकुछ रफा दफा करने की कोशिश की है. इसमें कई और बातें सामने आयेगी. BJP Rajasthan
Santosh Kumar Pandey

#जयपुरभाजपाशहर

03/08/2025
02/08/2025

वृन्दावन।

पूर्व प्रधानमंत्री के पोते और पूर्व सांसद प्रज्ज्वल रेवन्ना को उम्रकैद और 10 लाख की सजा का जुर्माना. कानून से बड़ा कोई न...
02/08/2025

पूर्व प्रधानमंत्री के पोते और पूर्व सांसद प्रज्ज्वल
रेवन्ना को उम्रकैद और 10 लाख की सजा का जुर्माना. कानून से बड़ा कोई नहीं। Santosh Kumar Pandey

02/08/2025

मथुरा से वृन्दावन का रास्ता.

02/08/2025

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज फिर दिल्ली पहुंचे।

01/08/2025

गोवर्धन परिक्रमा मथुरा का असली मार्ग।

01/08/2025

खाटू भक्तों के लिए बड़ी खबर, रिंगस से खाटूश्याम तक कब तक चलेगी ट्रेन. NWR के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताई बड़ी जानकारी . #खाटूश्यामजी

उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान. 31 अगस्त तक होगा नामांकन।  #उपराष्ट्रपतिचुनाव2025  #धनखड़
01/08/2025

उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को मतदान. 31 अगस्त तक होगा नामांकन। #उपराष्ट्रपतिचुनाव2025 #धनखड़

Address

Jaipur

Telephone

+918225922565

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when POLL TALK posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to POLL TALK:

Share