26/09/2025
नरेश मीणा, अनशन और अब आगे क्या ???
नरेश मीणा ने 15 दिनों तक अनशन किया। जिस मुद्दे को लेकर बैठे उसका निराकरण सरकार ने नहीं किया लेकिन सर्व समाज ने जरूर साथ दिया। 50 लाख रुपए इकठ्ठे करने थे लेकिन 1 करोड़ से अधिक इकठ्ठा हो गया। यह समाज की ताकत है। दरअसल, हर कोई समाज में अन्ना हजारे जैसा आंदोलनकारी चाहता है। मगर, आज के दौर में मुश्किल है। यह इतिहास रहा है कि जिसने भी निस्वार्थ कुछ भी किया उसके साथ पूरा समाज और देश खड़ा था। नरेश को इतना बड़ा समर्थन मिला है। इसका अंदाजा खुद नरेश को भी नहीं रहा होगा। लेकिन, नरेश यहां से हीरा बनकर निकले है। बस, ऐसे ही मामला कंट्रोल में बना रहे। सर्व समाज के लिए एक 'हीरा' मिल गया है।
Naresh Meena