Vakeel Khan

Vakeel Khan vakeel khan

15/08/2025

आज की एक दुःख भरी वे शर्मनाक घटना सामने आई है..!!

नूह मेवात के नजदीक एक गांव पड़ता है जिसका नाम मालब था उसमें किसी एक गरीब व्यक्ति की मौत हो जाती है बरसात के टाइम में हर जगह पानी भरा हुआ था तो उसकी वजह से गांव के कब्रिस्तानों में भी पानी भरा हुआ था एक साइड से कब्रिस्तान थोड़े ऊंचे थे तो उन लोगों ने उस जगह कब्र खोदने का फैसला लिया कब्र मुकम्मल खुद जाती है और मैय्यत को लाने की तैयारी होती है तभी गांव के कुछ लोग आते है और कब्र को वापिस दबाने के लिए बोलते है और कहते है कि ये कब्रितान का ये हिस्सा हमारे हक में आया है आप इस जगह कब्र नहीं बना सकते है आप अपने हिस्से में कब्र बनाओ उस बात को लेकर काफी जिद बहस होती है आखिर कार उस कब्र में मिट्टी डाल कर उसको दाब दिया जाता है..!!

क्या उस गांव में कोई समझदार व्यक्ति नहीं था क्या उस गांव के लोग इतना गिर चुके है कि किसी का जनाजा के लिए कोई उससे सुखी दो गज जमीन नहीं दे सका या फिर वो इतना गरीब था कि वो इंसान मरने से पहले अपने लिए दो गज जमीन खरीद नहीं पाया आखिर इन सवालों के जवाब कौन देगा कहा मिलेंगे इनके जवाब
मैने तब से वीडियो देखी है तब से मेरा जी नहीं लग रहा है क्योंकि इस लालच भरी दुनिया में इंसान इतना गिर जाता है कि कोई किसी के जीते जी तो क्या उसके मरने के बाद उसका हक खाने तक की नीयत रखते है
अल्लाह बचाए इन बेतुके बेहया लालची वे गुन्हेगारो से🙏

14/08/2025

13/08/2025

10/08/2025

12/05/2025

Address

Jaipur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vakeel Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share