खबर तक Kabar Tak

खबर तक Kabar Tak जनता की आवाज, आपकी आवाज खबर तक : जन जन की आवाज को देश तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम

18/09/2025
राजस्थान में एक और शिक्षक संघ का उदय।16 सितम्बर 2025 को पोकरण से जयपुर पहुँचे शिक्षक मंडल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से...
17/09/2025

राजस्थान में एक और शिक्षक संघ का उदय।16 सितम्बर 2025 को पोकरण से जयपुर पहुँचे शिक्षक मंडल ने शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से मुलाकात कर संगठन की स्थापना, उद्देश्यों तथा सेवाकर शिक्षकों के इंटरनशिप वेतन रिकवरी मामले में आदेश वापसी की मांग रखी। मंत्री ने नए संगठन को शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर प्राथमिक अध्यापक संघ के विजय सुधार, खेमा राम मीणा, इन्द्रजीत चौधरी, अनिल लववंशी, अरविंद मेहता व रामचरण मीणा मौजूद रहे।

15/09/2025

भारत से हार की शर्मिंदगी बर्दाश्त न कर सका पाकिस्तान? PCB ने अपने ही अधिकारी को कर दिया सस्पेंड। क्या भारतीय टीम को आगे पाकिस्तान से मैच खेलना चाहिए या नहीं अपनी राय कमेंट बॉक्स में बताएं।

#खबरतक

13/09/2025

डीडवाना कुचामन जिले के जुसरी ग्राम पंचायत में शिक्षक के साथ हुई मारपीट के विरोध में उतरे शिक्षक। एसडीएम मकराना कार्यालय का घेराव कर जल्द गिरफ्तारी नहीं करने पर आंदोलन को दी चेतावनी।

13/09/2025

ग्वालियर में युवक ने मारी युवती को गो-ली। युवती की हुई मौके पर मौत। युवक कट्टे के साथ युवती के लाश के पास बैठा।पुलिस मौके पर पहुंची युवक को कड़ी मशकत के बाद पकड़ा।युवक ने पुलिस पर भी तानी बंदूक खुद को मारने की दी धमकी। पुलिस और पब्लिक ने मिलकर जमकर पीटा।

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के रूप सिंह स्टेडियम के पास की घटना।

#खबरतक

दिल्ली की भाजपा सरकार अब पेट्रोल पम्प पर भी शराब बेचने वाली हैं। इसका प्रपोजल भी तैयार हो गया है
13/09/2025

दिल्ली की भाजपा सरकार अब पेट्रोल पम्प पर भी शराब बेचने वाली हैं। इसका प्रपोजल भी तैयार हो गया है

13/09/2025

डीएसपी ने ड्राइवर हेड कॉन्स्टेबल को मारी थप्पड़:आरोप- अधिकारी मेरे साथ नहीं, ऑडियो के बाद मामले ने पकड़ा तूल, RLP सांसद ने की जांच की मांग

बाड़मेर

बाड़मेर जिले के चौहटन डीएसपी जीवन लाल खत्री के अपने ही ड्राइवर हेड कॉन्स्टेबल रामू राम मेघवाल को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। घटना के बाद उच्चाधिकारियों ने मामले को दबा दिया।
लेकिन एक ऑडियो सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इधर आरएलपी (राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी) सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट कर पूरे घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच की मांग सरकार से की है। हेड कॉन्स्टेबल का आरोप है कि मैं अकेला हूं मेरे अधिकारी मेरे साथ नहीं है।

मामले के अनुसार गुरुवार 11 सितंबर की रात धनाऊ थाना इलाके से वापस लौटने के दौरान डीएसपी और ड्राइवर के बीच में बहस हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि डीएसपी ने ड्राइवर को थप्पड़ मार दिया। ड्राइवर रामूराम का कहना है कि अब वे इस अन्यायपूर्ण माहौल में नौकरी नहीं करना चाहते है, मुझे सेवानिवृति दी जाए।

✔️सांसद ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर उच्च स्तरीय जांच की मांग।

*'इस माहौल में नौकरी नहीं कर सकता'*
हेड कॉन्स्टेबल रामू राम ने बताया- गुरुवार 11 सितंबर की रात को चौहटन डीएसपी जीवनलाल खत्री, रीडर गोपीकिशन कटारिया के साथ जांच के लिए धनाऊ इलाके में पहुंचे। वहां से रात को करीब 9.30 बजे वापस रवाना होकर चौहटन आ रहे थे। तभी डीएसपी ने दूसरे ड्राइवर को पूछते हुए गाली-गलौच शुरू कर दी। सामने बोलने पर गाड़ी को रुकवा दिया। इस दौरान मेरे को थप्पड़ मार दी।
एसपी नरेंद्र सिंह मीणा को इसकी जानकारी लगने पर बाड़मेर एएसपी जसाराम बोस को मौके पर भेजा। उन्होंने समझा कर मेरे से राजीनामा लिखवा दिया। शुक्रवार 12 सितंबर को मैं बाड़मेर एसपी के पास गया। तब मैंने उनको पूरा घटनाक्रम बताया। लेकिन मेरे साथ अब कोई नहीं है। अब मैं इस माहौल में नौकरी नहीं कर सकता। मेरे अधिकारी मेरे साथ नहीं है।

हेड कॉन्स्टेबल रामू राम ने चौहटन डीएसपी जीवनलाल खत्री पर थप्पड़ और गाली-गलौच करने का आरोप लगाए है।

*हेड कॉन्स्टेबल का ऑडियो आया सामने*
हेड कॉन्स्टेबल रामू राम किसी अन्य व्यक्ति (समाज) से बात करते हुए का ऑडियो सोशल मीडिया पर सामने आया। इसके बाद मामले ने तूल पकड़ा। बीते कुछ घंटों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह ऑडियो तेजी से शेयर हो रहा है।

*डीएसपी बोले— मेरा बार-बार रास्ता रोका*
मामले को लेकर डीएसपी जीवनलाल खत्री ने बताया- हेड कॉन्स्टेबल रामू राम गाड़ी लापरवाहीपूर्वक चला रहा था। तब मैंने गाड़ी को रुकवा दिया। मैंने दूसरी गाड़ी मंगवाई, लेकिन इस दौरान मेरा बार-बार रास्ता रोका। उच्चाधिकारियों को जानकारी में आने के बाद समझा बुझाकर बात को खत्म कर दिया। लेकिन अब लोगों के कहने पर बनावटी बातें बनाकर मेरे ऊपर आरोप लगा रहा है। ऐसा कुछ हुआ नहीं।

आरएलपी सुप्रीमो ने किया ट्वीट कर की निष्पक्ष जांच की मांग
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने मामले को लेकर ट्वीट किया है। बेनीवाल ने लिखा कि चौहटन वृत्ताधिकारी (डीएसपी) के पद पर कार्यरत राजस्थान पुलिस का एक अधिकारी ने अपने अधीनस्थ कार्यरत एक हेड कॉन्स्टेबल के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उसके साथ मारपीट का मामला सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है। पुलिस अधिकारी स्वयं अधीनस्थ कार्यरत एक कार्मिक के साथ ऐसा बर्ताव करना न केवल निदंनीय है बल्कि सरकार की नीतियों पर भी सवालिया निशान है। बेनीवाल ने मांग है कि मामले से उच्चस्तरीय जांच करवाई जाए। न्याय संगत कार्रवाई की जाए

आपातकाल की घोषणानेपाल में सुशीला कार्की अंतरिम सरकार की मुखिया बन गई हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले बड़ा एलान करते हुए ...
12/09/2025

आपातकाल की घोषणा

नेपाल में सुशीला कार्की अंतरिम सरकार की मुखिया बन गई हैं। उन्होंने शपथ ग्रहण से पहले बड़ा एलान करते हुए कहा-आज से नेपाल में आपातकाल लागू होगा। देश की सुरक्षा सेना संभालेगी। आज रात 12 बजे से पूरे देश में आपातकाल लागू हो जाएगा। इसकी घोषणा पहली कैबिनेट बैठक में होगी।

दिवाली से पहले ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा: 10-11 अक्टूबर को EPFO की बैठक में फैसला होगा; मंथली पेंशन बढ़ाने पर भी चर्...
12/09/2025

दिवाली से पहले ATM से निकाल सकेंगे PF का पैसा: 10-11 अक्टूबर को EPFO की बैठक में फैसला होगा; मंथली पेंशन बढ़ाने पर भी चर्चा

AI Minister: अल्बानिया में AI मंत्री करेगी भ्रष्टाचार का सफाया, सरकारी टेंडर से लेकर फंडिग तक पर रखेगी नजरWorld's First ...
12/09/2025

AI Minister: अल्बानिया में AI मंत्री करेगी भ्रष्टाचार का सफाया, सरकारी टेंडर से लेकर फंडिग तक पर रखेगी नजर

World's First AI Minister: अल्बानिया ने तकनीक के क्षेत्र में वो कर दिखाया है जो अभी तक अमेरिका और चीन जैसे विकसित देश नहीं कर पाए। भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए अल्बानिया की सरकार ने एआई मंत्री को नियुक्त किया है। यह एआई सरकारी ठेकों और फंडिंग पर नजर रखेगा।

भ्रष्टाचार पर लगाएगी लगाम

अल्बानिया में सरकारी टेंडरों में घोटाले लंबे समय से भ्रष्टाचार अमह मुद्दे रहे हैं। यह AI सिस्टम हर कंपनी द्वारा लगाई जाने वाली बोली की समीक्षा करेगा जिससे इंसानी दखल खत्म हो जाएगा और रिश्वत, धमकियां या पक्षपात जैसे खतरे भी समाप्त हो जाएंगे। इस सेक्टर में सुधार करना अल्बानिया की 2030 तक यूरोपीय संघ में शामिल होने की महत्वाकांक्षाओं के लिए भी अहम है।

12/09/2025

15th Vice President of India 🇮🇳🇮🇳

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when खबर तक Kabar Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share