
23/05/2025
#वेतनआयोग और मुंगेरीलाल के हसीन सपने।
दिल्ली चुनाव के पहले घोषणा कर दी गई थी 8वे वेतन आयोग का। चार से पांच महीना बीत चुका है अभी तक आयोग का गठन तक नहीं हो पाया है और अखबारों में सुर्खियां रोज निकलती रहती है यह मिलने वाला है यह मिल गया है इतना से ज्यादा मिल जाएगा।
जबकि हकीकत कुछ और है जिनको ना विश्वास हो 7वें वेतन आयोग की वृद्धि देख लेंगे।