Rajasthani

Rajasthani आप राजस्थानी हैं तो अंगूठे का निशान दबाएं Subscribe to channel for news and spice reports.
(1)

A1 Rajasthani भारत का पथप्रदर्शक करने वाला हिंदी न्‍यूज चैनल है ।
A1 Rajasthani न्‍यूज चैनल राजनीति,धार्मिक , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार , खेल और अन्य में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है।
मसाला खबरों और भारतवासियों की आवाज लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।
A1 Rajasthani is India's Path demonstrator Hindi News Channel. A1 Rajasthani news channel covers latest news

in politics, religious, entertainment, bollywood, business, sports and others. https://www.youtube.com/c/A1Rajasthani
https://www.facebook.com/a1rajasthani

https://www.facebook.com/groups/665040940683866/
https://www.facebook.com/groups/493560484700890/

https://www.facebook.com/ramsebda/
https://www.facebook.com/aoneblnews/
https://www.facebook.com/bhuminewsc/

08/08/2025
07/08/2025

पक्की भायली फाउंडेशन का स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

देशभक्ति, संस्कृति और नारी शक्ति का भव्य उत्सव – नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य ने बांधा समां

जयपुर। पक्की भायली फाउंडेशन का स्थापना दिवस 6 अगस्त 2025 को होटल रेगल बाय रैथम, निर्माण नगर, अजमेर रोड में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस भव्य कार्यक्रम में शहर भर से आए सदस्यों और अतिथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों और भारतमाता रैली के साथ हुई। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरांगनाओं का सम्मान, और धरती माता वंदन जैसी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां, अंताक्षरी, रैंप वॉक, गेम्स, शॉपिंग स्टॉल्स, फ्री मेहंदी, झूला, सेल्फी प्वाइंट और लज़ीज़ व्यंजनों का भी विशेष आकर्षण रहा।

आरती गोयल, अमिता मालू, भावना गेहलोत और कंचन लता राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत ‘बेटी बचाओ’ पर नुक्कड़ नाटक ने समाज को एक सशक्त और सकारात्मक संदेश दिया। वहीं, फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती सोनू अग्रवाल और सचिव कंचन लता राजपुरोहित ने राजस्थानी थीम पर नाटक और लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। अन्य प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्यों ने भी राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।

इस अवसर पर चीफ संरक्षक बसंत जैन सहित फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स – जेके जे ज्वेलर्स, गोल्ड एंड डायमंड, स्टार हॉस्पिटल (डॉ. राकेश केदावत), कुसुम रुंगटा, वंदना कश्यप, ओनारिका, नीतू जैन, रोहित शर्मा, राज शर्मा, पत्रिका की सविता व्यास, आजाद जी जोर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को गिफ्ट भी प्रदान किए गए।

अंत में, स्वादिष्ट व्यंजनों के आनंद और सभी सदस्यों के उत्साह के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन अवसर पर फाउंडर श्रीमती सोनू अग्रवाल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

फाउंडेशन की फाउंडर सोनू अग्रवाल एवम सचिव श्रीमती कंचन लता GS राजपुरोहित ने कहा –“यह कार्यक्रम हमारी एकता, देशभक्ति, नारी शक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों का उत्सव रहा। नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य के जरिए समाज को बेटी बचाओ का सशक्त संदेश दिया गया। पक्की भायली फाउंडेशन आगे भी समाज सेवा, नारी उत्थान और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। हम सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।”

07/08/2025

पक्की भायली फाउंडेशन का स्थापना दिवस धूमधाम से सम्पन्न

देशभक्ति, संस्कृति और नारी शक्ति का भव्य उत्सव – नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य ने बांधा समां
स्थापना दिवस पर देशभक्ति, संस्कृति और नारी शक्ति का भव्य उत्सव – नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य ने बांधा समां
जयपुर। पक्की भायली फाउंडेशन का स्थापना दिवस 6 अगस्त 2025 को होटल रेगल बाय रैथम, निर्माण नगर, अजमेर रोड में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। सुबह 11:30 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस भव्य कार्यक्रम में शहर भर से आए सदस्यों और अतिथियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत देशभक्ति गीतों और भारतमाता रैली के साथ हुई। इसके बाद पर्यावरण संरक्षण, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीरांगनाओं का सम्मान, और धरती माता वंदन जैसी प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां, अंताक्षरी, रैंप वॉक, गेम्स, शॉपिंग स्टॉल्स, फ्री मेहंदी, झूला, सेल्फी प्वाइंट और लज़ीज़ व्यंजनों का भी विशेष आकर्षण रहा।

आरती गोयल, अमिता मालू, भावना गेहलोत और कंचन लता राजपुरोहित द्वारा प्रस्तुत ‘बेटी बचाओ’ पर नुक्कड़ नाटक ने समाज को एक सशक्त और सकारात्मक संदेश दिया। वहीं, फाउंडेशन की डायरेक्टर श्रीमती सोनू अग्रवाल और सचिव कंचन लता राजपुरोहित ने राजस्थानी थीम पर नाटक और लोक नृत्य प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। अन्य प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्यों ने भी राजस्थानी लोक संस्कृति को जीवंत कर दिया।

इस अवसर पर चीफ संरक्षक बसंत जैन सहित फाउंडेशन के एग्जीक्यूटिव मेंबर्स – जेके जे ज्वेलर्स, गोल्ड एंड डायमंड, स्टार हॉस्पिटल (डॉ. राकेश केदावत), कुसुम रुंगटा, वंदना कश्यप, ओनारिका, नीतू जैन, रोहित शर्मा, राज शर्मा, पत्रिका की सविता व्यास, आजाद जी जोर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे और आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में विभिन्न आयोजनों के विजेताओं को गिफ्ट भी प्रदान किए गए।

अंत में, स्वादिष्ट व्यंजनों के आनंद और सभी सदस्यों के उत्साह के साथ कार्यक्रम का सफलतापूर्वक समापन हुआ। समापन अवसर पर फाउंडर श्रीमती सोनू अग्रवाल ने सभी अतिथियों और सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

फाउंडेशन की फाउंडर सोनू अग्रवाल एवम सचिव श्रीमती कंचन लता GS राजपुरोहित ने कहा –“यह कार्यक्रम हमारी एकता, देशभक्ति, नारी शक्ति और सांस्कृतिक मूल्यों का उत्सव रहा। नुक्कड़ नाटक और लोक नृत्य के जरिए समाज को बेटी बचाओ का सशक्त संदेश दिया गया। पक्की भायली फाउंडेशन आगे भी समाज सेवा, नारी उत्थान और पर्यावरण संरक्षण के लिए निरंतर कार्य करता रहेगा। हम सभी अतिथियों और सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं जिनके सहयोग से यह आयोजन ऐतिहासिक रूप से सफल रहा।”

05/08/2025

Nepali Samaj dwara galta Ji Se kavad AVN Kalash Yatra nikaali ismein saikdon Nepali Samaj ke mahilayen bacche bujurg Yuva Shamil hue

04/08/2025

महिला सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में 1000 महिलाओं ने विशाल कावड़ और कलश यात्रा में भाग लिया 🚶‍♀️💪🏽🎉

04/08/2025

जयपुर में चेष्टा क्लब सावन के रंग चेष्टा के संग की धमाल 🌈👯😍

चेष्टा लेडीज क्लब ने सावन के रंग चेष्टा के संग कार्यक्रम आयोजित किया
जयपुर। चेष्टा लेडीज क्लब की ओर से वेस्टा मौर्या पैलेस में सावन के रंग चेष्टा के संग कार्यक्रम रंग बिरंगी लहरिया पहनी महिलाओं फुल एन्जॉय करते हुए मनाया।

चेष्टा क्लब की डायरेक्टर नीतू जैन ने बताया की चेष्टा लेडीज क्लब की ओर से सावन के रंग चेष्टा के संग कार्यक्रम बहुत ही खूबसूरत पारंपरिक तरीके से मनाया गया।
जिसमें डांस, गाने, गेम और फैशन वॉक करवाया गया ।

कार्यक्रम की थीम लहरिया व इंडो वेस्टर्न लहरिया रखी गई। लहरिया थीम की विजेता लहरिया क्वीन प्रमिला खंडेलवाल व इंडो वेस्टर्न लहरिया थीम की विजेता लहरिया क्वीन नेहा पारख रही। सभी विजेताओं या प्रतिभागियों को उपहार दिए गए ।

मंच संचालन नेहा पारक अपनी चुलबुली अदाओं से किया। आजाद ने अपनी गायकी से समा बांध दिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में ममता शर्मा, उषा जैन, उर्मिला जांगिड़, आरती भदोरिया, रुचि जैन, इंद्रा पालीवाल, सोनू अग्रवाल, रजनी कोठारी, उमा शर्मा , परवीन हीरा आदि उपस्थित थीं।

कार्यक्रम के समापन पर चेष्टा क्लब की डायरेक्टर नीतू जैन ने चेष्टा क्लब के मेंबर और सभी सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने पर धन्यवाद कहा।

01/08/2025

बारिश भी नहीं डगमगा पाई श्रद्धालुओं का उत्साह:नाचते-गाते और जयकारों के साथ आगे बढ़ रही डिग्गी कल्याणजी की पदयात्रा
बारिश में भी रामनिवास बाग व्यापार मंडल एवं अमृत ग्रुप ने डिग्गी कल्याण जी के भक्तों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
रामनिवास बाग व्यापार मंडल और अमृत ग्रुप ने डिग्गी कल्याण जीश्रद्धालुओं को चाय प्रसादी व पुष्प वर्षा के साथ बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया
पिछले 26 वर्षों से वे लगातार डिग्गी यात्रियों का स्वागत करते आ रहे हैं।
रामनिवास बाग व्यापार मंडल एवं अमृत ग्रुप
नेजयपुर के रामनिवास बाग में डिग्गी कल्याण जी पद यात्रा का स्वागत किया
समाज सेवी राजन सरदार ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डिग्गी यात्रा में पधारे सभी श्रद्धालुओं का अमृत ग्रुप व रामनिवास व्यापार मंडल द्वारा भव्य स्वागत किया गया पिछले 26 वर्षों से निरन्तर सेवा कार्य कर रहे है।
रामनिवास बाग व्यापार मंडल एवं अमृत ग्रुप ने डिग्गी कल्याण जी पद यात्रा का स्वागत किया
जयपुर से डिग्गी कल्याण जी के लिए निकली पदयात्रा
जगह जगह पदयात्रियों का स्वागत हुआ
निरन्तर हो रही बारिस के बीच यात्रा में पधारे सभी श्रद्धालुओं को चाय प्रसादी व पुष्प वर्षा के साथ बड़े धूमधाम से स्वागत किया गया
कार्यक्रम में पधारे पूर्व चेयरमैन रोशन सैनी,पार्षद जितेन्द्र श्रीमाली,प्रमोद सैनी,मदन लाल जाट व समस्त कार्यकर्ताओं ने भाग लिया
रामनिवास बाग व्यापार मंडल एवं अमृत ग्रुप ने डिग्गी कल्याण जी
के भक्तों का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया
मालेगांव बम धमाका मामले में सभी सात आरोपी बरी कर दिया है.

30/07/2025

महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर लहरिया नृत्य का आनंद लिया। 💃🏻🕺🎉

पिचिंग वाले दक्षिण मुखी वीर हनुमान मंदिर सेवा समिति
जयपुर के दक्षिण मुखी पिचिंग वाले बालाजी के प्रांगण में लहरिया महोत्सव मनाया गया
जयपुर। दिनांक 29 जुलाई 2025 को वार्ड 16 शिवाजी नगर शास्त्री नगर जयपुर के पिचिंग वाले दक्षिण मुखी बालाजी के प्रांगण में लहरिया महोत्सव मनाया गया।

जिसमें पिचिंग वाले दक्षिण मुखी वीर हनुमान मंदिर सेवा समिति के सभी पदाधिकारी द्वारा इस प्रोग्राम का संचालन किया गया और इसमें कॉलोनी की महिलाओं के द्वारा प्रोग्राम में भाग लेकर लहरिया डांस में भाग लिया।

जिसमें हमारे मुख्य अतिथि हमारे क्षेत्र की वार्ड पार्षद श्रीमती कृष्ण शर्मा एवं संयोजक सुरेश शर्मा जी, पवन सिंह चौहान ,शंकर यादव आयोजन करता के रूप में रहे प्रोग्राम का संचालन निरंजन तलवार के द्वारा किया गया समिति के कमल शर्मा महेश प्रताप सिंह महेश सैनी रवि जी प्रीतम प्रजापत मनोज अग्रवाल सुशील शर्मा एवं समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

समिति के मेंबर आशीष शर्मा जी द्वारा इस प्रोग्राम के प्रचार की जिम्मेदारी निभाई गई बलराम सिंह राणा राजपूत युवा संघ के संस्थापक ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई

28/07/2025

JKK में हुआ शानदार म्यूजिक प्रोग्राम साक्षी बने सैकड़ो लोग 🎤🎵

मोक्ष ग्रुप के कार्यक्रम की सफलता का रहस्य टीम में आपसी सहयोग से कार्य करना कार्यक्रम में गायकों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति हुई। मोक्ष ग्रुप द्वारा हाफ टिकट शानदार म्यूजिक प्रोग्राम आयोजित 🎤🎵

28/07/2025

जयपुर में बोल बम” और “तारक बम” के गगनभेदी जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा 🎉💥🌟🎊🙏
चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कावड़ और कलश यात्रा सम्पन्न

सावन माह में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, 250 कावड़ और 151 महिलाओं ने लिया भाग

जयपुर। सावन के पवित्र माह में भक्ति और श्रद्धा की गूंज के बीच ब्रह्मपुरी स्थित दशहरा कोठी के चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर में भव्य कावड़ यात्रा एवं कलश यात्रा का आयोजन बड़े धूमधाम से संपन्न हुआ।

गंलता पीठ से कावड़ लेकर कावड़िए जयपुर के प्रमुख मार्गों – रामगंज, बड़ी चौपड़ और जोरावर सिंह गेट होते हुए कलश यात्रा के साथ मंदिर पहुंचे। इस दौरान “बोल बम” और “तारक बम” के गगनभेदी जयघोषों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। मार्ग में जगह-जगह श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर कावड़ियों एवं कलश यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।

आयोजन संयोजक गंगाधर सैनी ने जानकारी दी कि इस पावन आयोजन में लगभग 250 कावड़ियों ने सहभागिता की, वहीं 151 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर गलता जी से लाया गया पवित्र जल लेकर महादेव का जलाभिषेक किया। मंदिर में कावड़ अर्पण के साथ शिवलिंग पर विधिवत जल चढ़ाया गया।

पूजा-अर्चना के उपरांत शाम को उपस्थित शिव भक्तों को बैठाकर प्रसादी वितरित की गई, जिसमें भक्ति भाव के साथ सभी श्रद्धालुओं ने सहभागिता की।

यह आयोजन धार्मिक आस्था का ही नहीं, बल्कि सामाजिक एकता और सांस्कृतिक समरसता का भी प्रतीक बनकर उभरा।

Address

Jaipur

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajasthani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Our Story

A ONE BL भारत का पथप्रदर्शक करने वाला हिंदी न्‍यूज चैनल है ।

A ONE BL न्‍यूज चैनल राजनीति,धार्मिक , मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार , खेल और अन्य में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है।

मसाला खबरों और भारतवासियों की आवाज लिए चैनल को सब्सक्राइब करें।

A ONE BL is India's Path demonstrator Hindi News Channel. A ONE BL news channel covers latest news in politics, religious, entertainment, bollywood, business, sports and others.