The Social Bharat News

The Social Bharat News लोकतन्त्र का मजबूत प्रहरी

ब्रेकिंग न्यूजमहिला के कंकाल के साथ बाल व साड़ी मिलने से फैली सनसनी।भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय र...
28/09/2025

ब्रेकिंग न्यूज
महिला के कंकाल के साथ बाल व साड़ी मिलने से फैली सनसनी।

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के आगरा-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 21 पर सेवर थाना क्षेत्र में एक स्कूल के पीछे खेत में महिला का कंकाल मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुरु हरिकिशन स्कूल के पीछे मिली महिला की खोपड़ी और हड्डियों के साथ मौके पर महिला के बाल और साड़ी भी पड़ी मिली है। रविवार को खेत में फसल को नुकसान पहुंचा रही गाय को भगाने के लिए आई एक महिला को नजर आए इस कंकाल की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंच एफएसएल टीम को बुला कर साक्ष्य जुटाएं है। विस्तृत विवरण की प्रतिक्षा।

दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान की छात्राओं से यौन शोषण एवं उत्पीड़न के मामले में आरोपी स्वघोषित संत स्वामी चैतन्यनं...
28/09/2025

दिल्ली के एक निजी मैनेजमेंट संस्थान की छात्राओं से यौन शोषण एवं उत्पीड़न के मामले में आरोपी स्वघोषित संत स्वामी चैतन्यनंद सरस्वती को पुलिस ने आगरा से गिरफ्तार किया है। छात्राओं की शिकायत के बाद उसकी तलाश की जा रही थी और उसकी आखिरी लोकेशन आगरा में मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया। पुलिस के अनुसार आरोपी कई दिनों से आगरा में छिपा हुआ था। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है और उसका मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है।

आईएएस लोगो का सोच का स्तर बहुत नीचा होता है , इसीलिए उन्हें बड़ा बाबू कहते हैं  ,,,,,  चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्...
27/09/2025

आईएएस लोगो का सोच का स्तर बहुत नीचा होता है , इसीलिए उन्हें बड़ा बाबू कहते हैं ,,,,, चेतन बैरवा , एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट
,,,,

सुप्रीम कोर्ट एडवोकेट चेतन बैरवा ने कहा कि निरंजन आर्य अनु जाती के आदमी है तथा अशोक गहलोत के टाइम पर राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं । उन्होंने हाल ही में एक पब्लिक प्रोग्राम में खुलासा किया कि वे राजस्थान के पांच जिलों में कलेक्टर रह चुके हैं तथा राज्य के मुख्य सचिव भी रह चुके हैं । इसके बावजूद भी वो अपने गांव में अपने बाप दादावो की खेती की जमीन को मनुवादियों के कब्जे से नहीं छुड़वा पा रहे हैं ।

तो ये औकात हैं देश के अनु जाती / जन जाति के आई ए एस / आई पी एस ऑफिसर्स की । और शेखी बघारते हैं , में यह था , में वो था । मैने ये तीर मार दिया , मैने वो तीर मार दिया । माना कि बाबा साहब अम्बेडकर की बदौलत ये कलेक्टर / एसपी बन गए , लेकिन अपनी औकात भूल गए । जब ये पद पर रहते हैं तो एससी / एसटी के किसान मजदूर स्तर के लोगो को घास तक नहीं डालते । बल्कि उनकी तरक्की को देखकर चिढ़ते रहते हैं । सोचते हैं कि कही ये लड़का हमारे जैसे बन गया , तो हमारा क्या होगा । हमारी तो समाज में कोई इज्जत ही नहीं रह जाएगी , हमें तो कोई पूछेगा ही नहीं ।

ये लोग रिटायरमेंट के बाद भी एमपी / एम एल ए बनने के चक्कर में उन लोगों के ढोक मारते रहते हैं , जो मनु स्मृति को ही अपना सब कुछ समझते हैं । जैसे भारत का कानून मंत्री ( बीकानेर का संसद ) अर्जुन मेघवाल । इनके लिए तो स्वयं की तरक्की ही सब कुछ है , भाड़ में जाए समाज । बाबा साहब अम्बेडकर के " पे बैक टू सोसाइटी " वाले सिद्धांत को तो ये लोग कुछ भी नहीं समझते ।
जयपुर में एक डॉक्टर बी. आर. अम्बेडकर मैमोरियल वैल फेयर सोसायटी नाम की संस्था बनी हुई है जिसमें आई ए एस / आई पी एस की भरमार हैं । लेकिन वो सब सूअर की लैट्रिन " हैं , वो किसी काम के नहीं । में इन नालायको को बहुत अच्छी तरह जानता हूं , आज से नहीं 35 - 40 साल से जनता हूं ।
मैने सुप्रीम कोर्ट में हाई कोर्ट जयपुर में लगी मनु की मूर्ति हटाने के लिए पिटीशन लगाई लेकिन इस संस्था के पदाधिकारियों ने उस पिटीशन में पिटीशनर बनने और वकालत नामे पर हस्ताक्षर करने तक से इंकार कर दिया । इस बाबत मैने इस संस्था के तत्कालीन महासचिव अनिल गोठवाल से बात की लेकिन उसने टालम टोल जवाब दिया और कुछ नहीं । आखिरकार मैने तलावड़ा गांव ( गंगापुर सिटी , राजस्थान ) निवासी रामजीलाल बैरवा ( मकान बनाने वाले मिस्त्री ) , उसी गांव के जगदीश गुर्जर किसान तथा टोडाभीम के बेरोजगार इंजीनियर जितेंद्र कुमार मीणा को पिटीशनर बनाकर उस केस को लड़ा । किसी ने एक पैसा नहीं दिया ।

महाराष्ट्र के नागपुर शहर के अनु जाती के एक आई. ए. एस. अधिकारी जेड. ई. खोबरागड़े की भी यही कहानी है । वो श्रीमान जी भी एडीशनल चीफ सेक्रेट्री या फिर प्रिंसिपल सेकेट्री की पोस्ट से रिटायर हुए । तो उन श्रीमान ने भी आर एस एस के कहने पर दीक्षा भूमि नागपुर में अपनी संस्था की तरफ से संविधान साहित्य सम्मेलन करवाने का फैसला किया । असल में उनका उद्देश्य रिटायरमेंट के बाद नागपुर उत्तर रिजर्व सीट से बीजेपी के टिकट से एम एल ए बनने का था ।

उस प्रोग्राम को रुकवाने के लिए भी मैने 7 जून 2019 को बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच में यह कहते हुए कानूनी लड़ाई लड़ी कि भारतीय संविधान को , साहित्य के समतुल्य रखकर सम्मेलन आयोजित करवाना संविधान के आर्टिकल 19 ( बोलने की आजादी ) का खुला उल्लंघन है । क्योंकि संविधान देश का सर्वोच्च कानून है जिसके इर्द गिर्द पूरा देश दिन रात घूमता रहता है । संविधान धुरी है , संविधान देश की लाइफ लाइन है । जबकि साहित्य मन बहलाव की वस्तु है जिसे कोई मानना चाहे तो मान ले और नहीं मानना चाहे तो ना माने । साहित्य तो अश्लील भी हो सकता है जबकि संविधान अश्लील नहीं हो सकता । संविधान के पीछे देश की जनता की ताकत है । संविधान नहीं मानने पर जेल की सलाखों के पीछे जाने की जरूरत पड़ती है जबकि साहित्य को नहीं मानने पर जेल की सलाखों के पीछे जाने की नौबत नहीं आएगी । मानना है तो मानो नहीं मानना है तो मत मानो । मेरी बहस सुनकर बेंच में बैठे दोनों हाई कोर्ट जज बहुत प्रभावित हुए । लेकिन उन्होंने कहा कि सम्मेलन आज और कल की तारीख में हो रहा है । और आज ही आप रुकवाने की बहस कर रहे हैं । आप लेट आए हो , ऐसे में हम कैसे रुकवाए । यह कहते हुए उन्होंने पिटीशन को डिसाइड कर दिया ।
चेतन बैरवा ,,,,, एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ,,,,, मो 85 11 31 63 41 ,,,, 63 77 , 87 , 18 10 ,,,, Dt. 27 सितंबर 2025 , 8.49 am ,,,,, फेस बुक

 #जसवंत_प्रदर्शनी: भरतपुर की ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी/पशु मेला 2025 का शुभारंभ 27 सितंबर सुबह 8:30 बजे मेला मैदान म...
27/09/2025

#जसवंत_प्रदर्शनी:
भरतपुर की ऐतिहासिक श्री जसवंत प्रदर्शनी/पशु मेला 2025 का शुभारंभ 27 सितंबर सुबह 8:30 बजे मेला मैदान में जिला कलक्टर एवं मेला आयोजन समिति अध्यक्ष कमर चौधरी के मुख्य आतिथ्य में ध्वजारोहण और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ परंपरागत तरीके से किया जाएगा।
मेला अधिकारी एवं पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रामकिशन महावर ने बताया कि मेले में रोजाना विविध कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें 28 और 29 सितम्बर को पशु प्रतियोगिता, 29 को शाम 7 बजे भजन जिकड़ी, 30 सितम्बर को नौटंकी, 1 से 3 अक्टूबर तक कुश्ती दंगल, 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे ढोला गायन तथा 2 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे श्रीराम शोभायात्रा और शाम 6:30 बजे रावण दहन होगा।
प्राप्त जानकारी अनुसार 3 अक्टूबर को सांस्कृतिक संध्या, 3 से 4 अक्टूबर तक तकनीकी सेमिनार, 4 अक्टूबर को शाम 7 बजे बाजार प्रतियोगिता अथवा भजन संध्या, 5 अक्टूबर को क्षेत्रीय कवि सम्मेलन व लाफ्टर शो तथा 6 अक्टूबर को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन होगा साथ ही शाम 3:30 बजे पारितोषिक वितरण व समापन समारोह आयोजित किया जाएगा।

>> राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह 5 को>> आईएएस कुंजीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में मुख्य वक्ता जेएनयू दिल्...
26/09/2025

>> राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह 5 को

>> आईएएस कुंजीलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में मुख्य वक्ता जेएनयू दिल्ली के प्रो गंगा सहाय मीणा होंगे

भरतपुर। श्याम सुन्दर वर्मन।
राष्ट्रीय मीणा महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह 5 अक्टूबर को श्री हरिदत्त डिग्री कॉलेज,टेक्नोलॉजी पार्क सेवर में आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ आई.ए.एस अधिकारी कुंजीलाल मीणा (अतिरिक्षा मुख्य सचिव राजस्थान सरकार) होंगे, कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट शशी प्रकाश पवड़ी राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय मीणा महासभा करेंगे ,विशिष्ट अतिथि रामवतार मीणा पूर्व जिला कलेक्टर झुन्झनू रहेंगे, मुख्य वक्ता के रूप में जाने वाले व्याख्याकार ,इतिहास विद ओर समालोचक जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय नई दिल्ली के प्रोफेसर गंगासाहय मीणा होंगे। जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन सचिव भूपेंद्र सिंह मीणा ने बताया की कार्यक्रम में ऐसे बच्चे जिन्होंने इस सत्र में 10 वीं और 12 वीं में किसी भी बोर्ड से लड़कियों ने 75% या उससे अधिक लड़कों ने 80% या उसे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, साथ ही अन्य विशेष सेवाओं में नव चयनित प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा, इस विषय में जिला अध्यक्ष सहदेव सिंह मीणा ने बैठक ली और सभी को करने के निर्देश दिए सर्वसम्मति से कार्यकारणी ने फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर तय की, 30/9/25 के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
फोटो कुंजीलाल जी को आमंत्रित करते हुए टीम मेंबर्स।

भरतपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में पूर्व राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के शासन में बनी राज बहादुर मे...
26/09/2025

भरतपुर: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार में पूर्व राज्यमंत्री डॉ सुभाष गर्ग के शासन में बनी राज बहादुर मेमोरियल अस्पताल की नवनिर्मित बिल्डिंग का आज पीएम मोदी ने किया वर्चुअल लोकार्पण।
#आरबीएमहॉस्पिटल #वर्चुअल #लोकार्पण

25/09/2025

भरतपुर। उपखंड क्षेत्र वैर उप जिला कलेक्टर सचिन यादव ने हतीजर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विद्यालय में संचालित मिड डे मील की जॉच कर गुणवत्ता को परखा जो स्टॉक रजिस्टर को भी देखा जो संतोष जनक सही पाया गया। सभी विद्यालय परिवार एवं प्रधानाचार्य आकांक्षा मीना के सहारनीय कार्य के धन्यवाद दिया गया।

ख़ान सर के अब्बू जान यानी कि उनके पिता गांव में खेती बाड़ी करके ख़ान सर को पढ़ाया और ख़ान सर खूब मन लगाकर पढ़ाई करके आज ...
25/09/2025

ख़ान सर के अब्बू जान यानी कि उनके पिता गांव में खेती बाड़ी करके ख़ान सर को पढ़ाया और ख़ान सर खूब मन लगाकर पढ़ाई करके आज अपने मेहनत के दम पर इंडिया के नंबर वन टीचर बन चुके हैं! और ख़ान सर को लोग गरीबों का मसीहा भी कहते हैं! क्योंकि खान सर यूपी बिहार के बच्चों को बिल्कुल कम फीस लेकर अच्छा शिक्षा देते हैं और अब तो खान सर मेडिकल क्षेत्र में भी दुनिया का सबसे सस्ता अस्पताल खोलने जा रहे हैं जिसमें सिर्फ गरीबों का इलाज होगा और बिल्कुल कम से कम पैसे में अच्छा इलाज होगा सच में खान सर एक गरीबों के मसीहा है! ゚viralシ #खान
The Social Bharat News

भरतपुर।हलैना थाना पुलिस ने जियो कंपनी के टॉवर से चोरी हुई 3 बैटरियों को महज 3 घंटे में बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार क...
24/09/2025

भरतपुर।हलैना थाना पुलिस ने जियो कंपनी के टॉवर से चोरी हुई 3 बैटरियों को महज 3 घंटे में बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मंगलवार को मिली जानकारी के अनुसार 23 सितंबर को गांव बेरी और आमोली के जियो टावर से तीन बैटरियों की चोरी हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सघन तलाशी और नाकाबंदी शुरू की। कंपनी कर्मचारियों के सहयोग से बाणगंगा नदी, सरसैना और जहानपुर रोड इलाके में तलाश के बाद आरोपी इन्दर पुत्र दीपचंद और अनूप पुत्र सोहनलाल निवासी तालचिड़ी थाना सलैमपुर जिला दौसा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बोलेरो और 2 मोबाइल भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया।

 #भरतपुर। भरतपुर सांसद संजना जाटव की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार डीग में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई।...
23/09/2025

#भरतपुर। भरतपुर सांसद संजना जाटव की अध्यक्षता में मंगलवार को पंचायत समिति सभागार डीग में दिशा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में सांसद ने विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर जनहित से जुड़े मुद्दों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर दुर्गा प्रसाद मीणा, सीईओ भरतपुर मृदुल सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं दिशा समिति के सदस्यगण मौजूद रहे। बैठक में सांसद ने कहा कि चिकित्सालयों में स्वच्छता, समय पर एम्बुलेंस उपलब्धता और चिकित्सकों की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने आश्वस्त किया कि अस्पतालों की सुविधाओं का आकलन करने के लिए उनके द्वारा औचक निरीक्षण किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे जनप्रतिनिधियों के फोन का त्वरित और गुणवत्तापूर्ण जवाब दें। उन्होंने ऊर्जा विभाग को निर्देश दिए कि ग्रामीण सेवा शिविरों में प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान करें, ढीले तारों को दुरुस्त करें और पुरानी लाइनों को बदलने की कार्यवाही प्राथमिकता से करें। शिक्षा विभाग को उन्होंने मिड-डे मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने, निरंतर फील्ड निरीक्षण करने और जर्जर विद्यालय भवनों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने पर जोर दिया। पीएचईडी विभाग को नियमित जल आपूर्ति, चंबल परियोजना की दुरुस्ती और क्षतिग्रस्त सड़कों का शीघ्र निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुनें और उनके समाधान में संवेदनशीलता व जवाबदेही दिखाएँ। इस दौरान उन्होंने जन औषधि केंद्रों को अधिकाधिक स्थानों पर खोलने की आवश्यकता भी जताई।
सांसद ने स्पष्ट किया कि जनता की अपेक्षाएँ ही हमारी प्राथमिकता हैं। विकास कार्यों की गति तेज होनी चाहिए और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले से जयपुर भेजे गए 400 किलोग्राम कृत्रिम व मिलावटी पनीर को सीएमएचओ जयपुर सैंकड की फूड सेफ्टी ...
23/09/2025

भरतपुर। राजस्थान के डीग जिले से जयपुर भेजे गए 400 किलोग्राम कृत्रिम व मिलावटी पनीर को सीएमएचओ जयपुर सैंकड की फूड सेफ्टी टीम ने जप्त कर मंगलवार को नष्ट करा दिया।जयपुर के मालवीय नगर में बालाजी मोड पर पकड़ी गई पनीर से भरी इस पिकअप से जप्त कृत्रिम व मिलावटी पनीर के बारे में फूड सेफ्टी टीम के सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि आगरा रोड से पनीर से भरी गाड़ियां जयपुर आ रही है। पुख्ता सूचना मिलने पर टीम ने बीती रात करीब 1 बजे डीग से आ रही इस पिकअप को रूकवाया।पिकअप की जब तलाशी में कंटेनरों में 400 किलोग्राम पनीर मिला जो देखने में ही कृत्रिम लग रहा था। पूछताछ में सामने आया कि ये पनीर जयपुर शहर में अलग-अलग ढाबों, रेस्टोरेंट और होटलों के अलावा मिष्ठान दुकानों पर 240 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से बेचा जाता है।

23/09/2025

पत्रकार अरफा खानुम शेरवानी का मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के नाम लिखा खुला पत्र जानिए क्या लिखा पत्र में मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन से लेकर सीईसी ज्ञानेश कुमार तक लोकतंत्र,निष्पक्ष एवं पारदर्शिता एवं वोट चोरी से चुनाव कराने को लेकर क्या कहा सुनिए,जानिए, सोचिए, कि इतिहास के पन्नों पर किस चुनाव आयुक्त कार्यकाल स्वर्ण अक्षरों में अंकित हुआ और आगे......... कई सवाल खड़े किए

Journalist Arfa Khanum Sherwani has written an open letter to Chief Election Commissioner Gyanesh Kumar.
In this letter, she has raised several serious questions regarding democracy, free and fair elections, and allegations of vote theft.
#वोटचोर
#चुनावायोग

#लोकतंत्र












Soren

The Social Bharat News

Address

Jaipur

Telephone

+919571889832

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Social Bharat News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Social Bharat News:

Share