
27/04/2025
पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने कुरुक्षेत्र में किया विरोध प्रदर्शन, जेहादियों का फूंका पूतला
कुरुक्षेत्र ,27 अप्रैल BP Public News पाक प्रायोजित आतंकवाद द्वारा पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर धर्म के आधार पर चिन्हित कर हमला किया गया जिसमें 27 लोगो की जान गई। इस निंदनीय कुकृत्य के विरोध में भारतीय किसान संघ कुरुक्षेत्र इकाई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन रविवार को किया गया। प्रदर्शन रेल्वे रोड भगवान परशुराम चौक से आरम्भ होते हुए अहिल्याबाई चौक सुरसेन चौक,होते हुए गुरुद्वारा चौक पर समाप्त हुआ । पाकिस्तानी जिहादियों का पुतला जला कर समापन किया गया। डॉक्टर विजय गौड विभाग संगठन मंत्री ने प्रदर्शन के दौरान कहा धर्म पूछ कर व पेंट खोल कर हिन्दुओं का नरसंहार किया गया।हिंदुओं के अस्तित्व को मिटाने वाली सोच को हम उखाड़ फेंकने की हिम्मत रखते हैं।भारतीय किसान संघ अकेले ही ऐसे कायर जिहादियों को कुचल सकता है।देख ली गंगा जमुना तहजीब हैं उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के कायरो ने किसी से कोई जाती नहीं पूछी,न किसी की पार्टी पूछी न कोई विचारधार पूछी केवल धर्म पूछा ।
डा विजय गौड ने आगे कहा कि सेकुलर वादियों ध्यान से सुनो आज ये आग कश्मीर में है कल आप के घर के आसपास भी ये आग पहुंचने में देर नहीं है।इन सब का खत्मा तभी हो सकता है जब हिन्दू एक नहीं होगे।
जिला अध्यक्ष दीपक ने भी कड़े शब्दों में इस नरसंहार की निंदा की और कहा कि ये अलार्म है हिन्दुओं के लिए अपने काम धंधे पर ध्यान देने के साथ साथ अपने आस पड़ोस में भी ध्यान रखें।आप के आस पास भी बहुत कुछ बदल रहा है आप के आस पास बहुत से सूअर आप की घेराबंदी कर रहे है।भारतीय किसान संघ आप को जगाने का काम कर रहा है अपनी सोच को जयचंद वाली सोच में न बदलने देना।जागते रहना। इतिहास से सिखना हैं और आगे गलतियां नहीं करनी है। सुअरों को पहचानो इन का बहिष्कार करे,इन्हें अपने आसपास फलने फूलने न दे।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो केरल,वेस्ट बंगाल,मेवात में भी ऐसी घटना दोबारा सुनने को मिलेगी।हमे केवल इतना करना है कि अपने दैनिक जीवन से इन विधर्मियों का बहिष्कार कर इस का बदला लेना है।रामकिशन जी उपाध्यक्ष जी ने कहा कश्मीर में इन सुअरों की एकता देखो की किसी घोड़े वाले ने,किसी खच्चर वाले ने किसी दुकानवाले ने कोई वीडियो नहीं बनाया,किसी होटल वाले ने सुरक्षाबलों को कोई सूचना तक न दी ये है एकता और अपने हिन्दू बांट दिए हैं जातियों में,राजनीतिक षडयंत्र सदियों से रचा जा रहा है।कोई हिन्दुओं के बारे में नहीं सोचता है।।भारतीय किसान संघ ऐसे दल्लों का विरोध करता है। ऐसे लोग ऐसे सेकुलर लोगों को पहचानो,इन का इलाज भी जरूरी है।भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता है कश्मीर के जिस भी गांव से ये सूअर तालुक रखते हैं उस गांव का ही सर्वनाश कर देना चाहिए।।
इस अवसर पर
हरिओम,महेंद्र,,निर्मल चहल,पंकज जी,संदीप,पुष्पेंद्र जी, मनी शर्मा सुखबीर ,गुरविंदर वेद,जसबीरसमेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।