BP Public News

BP Public News Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BP Public News, JAKHAL MANDI, Jakhal Mandi.

पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने कुरुक्षेत्र में किया विरोध प्रदर्शन, जेहादियों का फूंका पूतला कुरुक्ष...
27/04/2025

पाक प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ भारतीय किसान संघ ने कुरुक्षेत्र में किया विरोध प्रदर्शन, जेहादियों का फूंका पूतला
कुरुक्षेत्र ,27 अप्रैल BP Public News पाक प्रायोजित आतंकवाद द्वारा पहलगाम में भारतीय नागरिकों पर धर्म के आधार पर चिन्हित कर हमला किया गया जिसमें 27 लोगो की जान गई। इस निंदनीय कुकृत्य के विरोध में भारतीय किसान संघ कुरुक्षेत्र इकाई के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन रविवार को किया गया। प्रदर्शन रेल्वे रोड भगवान परशुराम चौक से आरम्भ होते हुए अहिल्याबाई चौक सुरसेन चौक,होते हुए गुरुद्वारा चौक पर समाप्त हुआ । पाकिस्तानी जिहादियों का पुतला जला कर समापन किया गया। डॉक्टर विजय गौड विभाग संगठन मंत्री ने प्रदर्शन के दौरान कहा धर्म पूछ कर व पेंट खोल कर हिन्दुओं का नरसंहार किया गया।हिंदुओं के अस्तित्व को मिटाने वाली सोच को हम उखाड़ फेंकने की हिम्मत रखते हैं।भारतीय किसान संघ अकेले ही ऐसे कायर जिहादियों को कुचल सकता है।देख ली गंगा जमुना तहजीब हैं उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान के कायरो ने किसी से कोई जाती नहीं पूछी,न किसी की पार्टी पूछी न कोई विचारधार पूछी केवल धर्म पूछा ।
डा विजय गौड ने आगे कहा कि सेकुलर वादियों ध्यान से सुनो आज ये आग कश्मीर में है कल आप के घर के आसपास भी ये आग पहुंचने में देर नहीं है।इन सब का खत्मा तभी हो सकता है जब हिन्दू एक नहीं होगे।
जिला अध्यक्ष दीपक ने भी कड़े शब्दों में इस नरसंहार की निंदा की और कहा कि ये अलार्म है हिन्दुओं के लिए अपने काम धंधे पर ध्यान देने के साथ साथ अपने आस पड़ोस में भी ध्यान रखें।आप के आस पास भी बहुत कुछ बदल रहा है आप के आस पास बहुत से सूअर आप की घेराबंदी कर रहे है।भारतीय किसान संघ आप को जगाने का काम कर रहा है अपनी सोच को जयचंद वाली सोच में न बदलने देना।जागते रहना। इतिहास से सिखना हैं और आगे गलतियां नहीं करनी है। सुअरों को पहचानो इन का बहिष्कार करे,इन्हें अपने आसपास फलने फूलने न दे।
अगर ऐसा नहीं हुआ तो केरल,वेस्ट बंगाल,मेवात में भी ऐसी घटना दोबारा सुनने को मिलेगी।हमे केवल इतना करना है कि अपने दैनिक जीवन से इन विधर्मियों का बहिष्कार कर इस का बदला लेना है।रामकिशन जी उपाध्यक्ष जी ने कहा कश्मीर में इन सुअरों की एकता देखो की किसी घोड़े वाले ने,किसी खच्चर वाले ने किसी दुकानवाले ने कोई वीडियो नहीं बनाया,किसी होटल वाले ने सुरक्षाबलों को कोई सूचना तक न दी ये है एकता और अपने हिन्दू बांट दिए हैं जातियों में,राजनीतिक षडयंत्र सदियों से रचा जा रहा है।कोई हिन्दुओं के बारे में नहीं सोचता है।।भारतीय किसान संघ ऐसे दल्लों का विरोध करता है। ऐसे लोग ऐसे सेकुलर लोगों को पहचानो,इन का इलाज भी जरूरी है।भारतीय किसान संघ सरकार से मांग करता है कश्मीर के जिस भी गांव से ये सूअर तालुक रखते हैं उस गांव का ही सर्वनाश कर देना चाहिए।।
इस अवसर पर
हरिओम,महेंद्र,,निर्मल चहल,पंकज जी,संदीप,पुष्पेंद्र जी, मनी शर्मा सुखबीर ,गुरविंदर वेद,जसबीरसमेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रविवार को तेरापंथ युवक परिषद टोहाना द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में आचार्य महाश्रमण आर्ट गैलेरी का आयोजनटोहाना,27 अप्रैल ...
27/04/2025

रविवार को तेरापंथ युवक परिषद टोहाना द्वारा युवा दिवस के उपलक्ष में आचार्य महाश्रमण आर्ट गैलेरी का आयोजन
टोहाना,27 अप्रैल BP Public News
स्थानीय तेरापंथ जैन भवन टोहाना में किया गया जिसकी शुरुआत तेरापंथ युवक परिषद टोहाना मंत्री शुभम जैन व उपाध्यक्ष परवीन जैन ने नमस्कार महामंत्र द्वारा की व आर्ट एंड क्राफ्ट क्रिएटिविटी आर्ट गैलरी में आए हुए प्रतिभागियों व ज्ञानशाला के बच्चों ने पूरे जोश के साथ तेरापंथ धर्मसंघ के अधिशासता आचार्य श्री महाश्रमण जी के चित्र बनाने में श्रम कर 18 चित्र बनाए इस अवसर ज्ञानशाल शिक्षिका दीपिका जैन व ज्योति जैन , सुधा जैन ने बच्चों को मार्ग दर्शन के साथ साथ कला कृति बनाने में सहयोग किया
इस अवसर पर शुभम जैन, परवीन जैन व संयोजक राज जैन ने आए हुए सभी प्रतिभागियों को आभार व्यक्त करते हुए मंगल भविष्य की शुभकामनाएं दी

भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा गौशाला में गौ सेवा हेतु लगाई स्वामानी ।नरवाना ,27 अप्रैल BP Public News भारत विकास प...
27/04/2025

भारत विकास परिषद शाखा नरवाना द्वारा गौशाला में गौ सेवा हेतु लगाई स्वामानी ।
नरवाना ,27 अप्रैल BP Public News
भारत विकास परिषद शाखा नरवाना प्रातः समय श्री राधे श्याम गौशाला में स्वामानी गौ सेवा हेतु लगाई गई ।विशेष बात ये रही कि यहां परिषद परिवार के 30 से ज्यादा व्यक्ति उपस्थित थे। सभी ने धन व श्रमदान दिया।इसके पश्चात समस्त शाखा परिषद परिवार श्री सज्जन जैन जी के घर उनकी धर्मपत्नी के देहांत उपरांत शोक व्यक्त करने गई।परिषद के संज्ञान में आया कि नगर नेत्री श्रीमती सुमन बेदी के भाई का अल्पायु में ही देहांत हो गया ,अतः यहीं से शोक संदेश देने हेतु परिषद परिवार कलोदां गांव गए और उन्हें सांत्वना एवं शोक संदेश दिया।तदोपरांत परिषद परिवार ने केशव शाखा के साथ मिलकर श्री कृष्ण गौशाला में परिषद के सम्मानित सदस्य श्री राम अवतार बंसल जी के पौत्र केशव के जन्म दिवस के अवसर पर एक और स्वामनी गौ सेवा की।गौसेवा उपरांत दोनों शाखाऐं गौरव पब्लिक स्कूल में एक विचार गोष्ठी हेतु इकठ्ठी हुई। जिसमें प्रांतीय संयोजक संजय चौधरी ने दोनों शाखाओं को दिशा निर्देश दिए।इस बैठक पश्चात परिषद परिवार सदस्य मिलकर अग्रवाल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयुर्वेद निरोग्य कैंप जो मिलन पैलेस में आयोजित था, वहां शिरकत की तथा इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद सेंटर पंचकूला से आए चिकित्सकों के साथ आयुर्वेद एवं पंचकर्म पर विचार विमर्श किया।
दोपहरांत शाखा नरवाना केशव शाखा के सदस्य सागर अरोड़ा के पिताजी की शोक सभा में भी सम्मिलित हुए।

*आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल जाखल  की कार्यकारिणी का गठन मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा ने घोषणा की
27/04/2025

*आज भारतीय जनता पार्टी मण्डल जाखल की कार्यकारिणी का गठन मंडल अध्यक्ष किरण शर्मा ने घोषणा की

बिश्नोई सभा टोहाना द्वारा विजयलक्ष्मी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित , 233 वां रैंक प्राप्त कर टोहाना क्षेत्र का किया नाम ...
27/04/2025

बिश्नोई सभा टोहाना द्वारा विजयलक्ष्मी का भव्य सम्मान समारोह आयोजित , 233 वां रैंक प्राप्त कर टोहाना क्षेत्र का किया नाम रोशन : बोले सांसद बराला
टोहाना ,27 अप्रैल BP Public News सिविल सेवा परीक्षा में शानदार सफलता अर्जित करते हुए विजयलक्ष्मी सुपुत्री श्री प्रेम कुमार जी ने 233वां रैंक प्राप्त कर न केवल अपने परिवार का, बल्कि सम्पूर्ण बिश्नोई समाज एवं टोहाना क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने कही उन्होंने कहा कि

इस गौरवपूर्ण उपलब्धि के उपलक्ष्य में विजयलक्ष्मी जी को सम्मानित करने के लिए बिश्नोई सभा टोहाना द्वारा आयोजित भव्य सम्मान समारोह मे शामिल हुआ।
बराला ने कहा कि
उनकी कठिन परिश्रम, अटूट संकल्प और दृढ़ निष्ठा हम सभी के लिए प्रेरणादायक हैं। विजयलक्ष्मी जी ने यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और दृढ़ इच्छाशक्ति से कोई भी लक्ष्य असंभव नहीं।
#विकास_बराला

27/04/2025

*पाकिस्तानियों को हरियाणा छोड़ने का आखिरी दिन:* पुलिस-CID रेड शुरू करेगी, दिल्ली कैंप में डाला जाएगा; सरकार के पास 460 की लिस्ट

27/04/2025

*हरियाणा का युवक ऑडी में दूध बेच रहा:* इसके लिए बैंक की नौकरी छोड़ी, पिता का बिजनेस जॉइन किया; बोला- यह मेरा पैशन

27/04/2025

पंजाब: मान सरकार की ‘युद्ध नशा विरुद्ध’ मुहिम
पंजाब DGP गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों को जारी की डेडलाइन
31 मई 2025 तक ‘नशा मुक्त पंजाब' मुहिम पूरी करने के निर्देश

27/04/2025

मुंबई के जिस बिल्डिंग में है ED का दफ्तर उसी में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची 4 दमकल गाडियां

Address

JAKHAL MANDI
Jakhal Mandi

Telephone

+919518834710

Website

https://youtube.com/channel/UCQORWX5t5ss9jecVnDSH6Rg

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BP Public News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to BP Public News:

Share