Global Punjab News

Global Punjab News Global Punjab News

02/07/2025

किसानी इतनी भी आसान नहीं, मिट्टी से मिट्टी होना पड़ता है, बैल ना होने के कारण खुदकों बैल की जगह जोता किसान ने :

महाराष्ट्र का यह वीडियो वायरल हुआ तो बाद में उसके पास पहुँच गया सारा मीडिया... वीडियो बनायीं इंटरव्यू किया....मदद कितनी मिलेगी पता नहीं...

02/07/2025

दिल्ली से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस में लगी आग, यात्रीयों ने बस से कूदकर बचाई अपनी जान :

02/07/2025

सुखबीर बादल सहित कई अकाली नेता गिरफ्तार, मोहाली में तनाव, आज करना था मजिठिया की गिरफ़्तारी के विरोध प्रदर्शन :

02/07/2025

गंगा नदी में पुलिसवालों ने बचाई महिला और आशिक की जान, बोले प्यार करते हैँ इसलिए हाथ बांध लगायी गंगा में छलांग :

घटना यू पी के प्रयागराज की है......

01/07/2025

इस जगह मेरा दो मंजिला मकान था, अब कहाँ है कोई पता नहीं, क्या बीत रही होगी घर के मालिक पर, खुद सुनो :

मंडी के धर्मपुर के गांव सयाठी में बादल फटा है लोगों के घर चले गए हैं और जानमाल का भी बहुत नुकसान हुआ है।
@

29/06/2025

उफनती नदी में फंस गया बाइक सवार, लोगों और पुलिस ने बड़ी मुश्किल बचाई उसकी जान :

झारखन्स में भारी बारिश के कारण बरही नदी में उफान आ गया, जिससे रांची जाने वाले मुख्य मार्ग पर जलस्तर बढ़ गया। एक बाइक सवार तेज बहाव में फंस गया, जिसे एक स्थानीय ग्रामीण और पुलिस ने मिलकर जान जोखिम में डालकर बचाया.......

29/06/2025

देखो : टूटे पुल पर एक एम्बुलेंस नहीं जा सकती, पर नेता की गाड़ी जा सकती है, माँ के शव कों पैदल ले जाते बेटे :

घटना कानपुर में यमुना नदी के ऊपर बने पुल की है जहां मरम्मत का काम चल रहा है. इस दौरान आज जब एक बेटा अपनी मां के शव को एंबुलेंस में लेकर पुल के ऊपर जाने लगा तो एंबुलेंस को पुल के ऊपर नहीं जाने दिया गया. जबकि थोड़ी देर में जब एक विधायक की गाड़ी पुल के ऊपर आई तो उसे फटाफट रास्ता खोलकर निकाल दिया गया.....अब इसे " हद हो गई नेतागिरी की और लानत है ऐसे प्रशासन पर " नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे....

29/06/2025

क्रिकेट खिलाडी ने जैसे ही मारा छक्का, आ गया हार्ट अटैक..छक्का मार मैच में किये थे 50 रन पूरे :

पंजाब के फिरोजपुर की घटना...

28/06/2025

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बाढ़ ने तबाही मचाई, स्वात नदी में एक ही परिवार के 18 लोग डूब गए :

28/06/2025

Forest Inspector ने मीडिया कर्मियों पर उठाया डंडा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल :

मुज़फ्फरनगर।
जनपद मुजफ्फरनगर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां वन विभाग के दरोगा आदित्य शर्मा द्वारा मीडियाकर्मियों पर डंडा चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

मामला उस वक्त का है जब कुछ पत्रकार खैर के पेड़ों की करोड़ों रुपये की कथित चोरी के मामले में वन विभाग से पक्ष जानने पहुंचे थे। उसी दौरान दरोगा आदित्य शर्मा ने पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन पर डंडा चलाने की कोशिश की।

*इस घटना ने मीडिया जगत और स्थानीय जनमानस में भारी रोष पैदा कर दिया है। पत्रकार संगठनों ने इसे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर सीधा हमला बताया है और दोषी अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, वायरल वीडियो में दरोगा आदित्य शर्मा का आक्रामक रवैया स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है,*

जिससे सवाल उठने लगे हैं कि क्या वन विभाग में भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं?

27/06/2025

जगन्नाथ यात्रा में हाथी हुए बेकाबू, भक्तों में मच गई भगदड़, गुजरात के अहमदाबाद की घटना :

27/06/2025

गेंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की माँ और दोस्त का क़त्ल, हमलावरों ने कार पर चलाई गोलियां :

पंजाब के बटाला का है मामला.....हमलावरों नै स्कोर्पियो पर की फायरिंग..

Address

Jalandhar

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Global Punjab News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Global Punjab News:

Share