06/11/2025
G MORNING PODCAST में इस बार जुड़ीं श्रद्धा राजपूत,
जिन्हें आज पूरा बुंदेलखंड और यूपी सोशल मीडिया पर बखूबी पहचानता है।
श्रद्धा के कई वीडियो लाखों से लेकर करोड़ों (Millions से 100 Million) तक वायरल हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर उनके 5 लाख+ फॉलोअर्स विभिन्न प्लेटफॉर्म पर जुड़े हुए हैं।
उनका एक वीडियो 100 Million Views तक पहुंचा — जो जिले का सबसे ज्यादा देखा गया वीडियो माना जाता है।
🎶 म्यूज़िक एल्बम में शानदार सफर :
उन्होंने कई बड़े एल्बम और गानों में काम किया —
• बुंदेलखंड का राजा बाबू
• लाली लिपस्टिक
• चाय के संग पकौड़ी
• सामने बैठी मोड़ी
और कई अन्य गाने जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहे।
इनमें से कुछ गाने विवादों में भी आए, लेकिन श्रद्धा ने कहा —
“कला अगर सच्ची हो, मेहनत अगर इमानदार हो — तो विवाद भी आपका रास्ता नहीं रोक सकते।”
🎙️ G Morning Podcast में श्रद्धा राजपूत ने क्या कहा?
• उन्होंने बताया कि वायरल होने के पीछे सिर्फ किस्मत नहीं, निरंतर मेहनत होती है।
• लड़कियों को सोशल मीडिया पर आकर काम करने से डरना नहीं चाहिए, लेकिन समझदारी और सुरक्षा का ध्यान ज़रूरी है।
• उन्होंने कंटेंट बनाने के सीक्रेट्स, हेट कमेंट्स का सामना, और परिवार व समाज का सपोर्ट—सब पर खुलकर बात की।
इस बार का पॉडकास्ट सिर्फ इंटरव्यू नहीं —
यह एक मोटिवेशन है।
हर उस लड़की के लिए,
जो कुछ करना चाहती है,
लेकिन समाज उसे रोक देता है।