Bol Do.com

Bol Do.com Bol Do com is team of journalists for providing trusted news. follow our Page for more updates.

27/07/2025

नगर पालिका परिषद उरई ने लिया Bol Do.com की ख़बर का संज्ञान, सालों बाद शिकायत के बाद हो रही नालों की सफाई

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Chief Minister Office Uttar Pradesh Government of UP Gauri Shankar Verma A K Sharma Ankur Srivastava Journalist Ankur Srivastava

26/07/2025
उरई नगर पालिका परिषद की नाकामी आई सामने, घंटे भर की बारिश से जल मग्न हुआ बाज़ारसमय से नालों की साफ सफाई न होने से बारिश ...
26/07/2025

उरई नगर पालिका परिषद की नाकामी आई सामने, घंटे भर की बारिश से जल मग्न हुआ बाज़ार

समय से नालों की साफ सफाई न होने से बारिश का गंदा पानी घुसा दुकानों और मकानों के अंदर

व्यापारियों ने नगर पालिका परिषद के अधिकारियों को लिखा प्रार्थना पत्र

पूरा मामला जनपद जालौन के उरई शहर के राजमार्ग का

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun A K Sharma Chief Minister Office Uttar Pradesh Government of UP Gauri Shankar Verma

26/07/2025

समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी की नकलविहीन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट

डीएम राजेश पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

डीएम-एसपी ने नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने को लेकर अधिकारियों को दिए कड़े दिशा निर्देश

डीएम एसपी ने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और प्रकाश व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जिले में कल 19 केंद्रों पर 8088 अभ्यर्थी देंगे RO और ARO की परीक्षा

जालौन के मुख्यालय उरई में परीक्षा केन्द्रों का किया गया निरीक्षण

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Government of UP UP Police Jalaun Police

26/07/2025

घंटे भर की बारिश ने खोली नगर पालिका परिषद उरई की पोल, नालों की सफाई न होने से गलियां बनी नदियां

जालौन उरई मार्ग पर बने नालों की सफाई न होने के चलते लोगों के घरों में घुसा गंदा पानी

पूरा मामला जनपद जालौन के उरई शहर के मोहल्ला नया पटेल नगर का

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Government of UP Chief Minister Office Uttar Pradesh Gauri Shankar Verma A K Sharma Ankur Srivastava

अनुरागिनी संस्था  ने ग्राम इटौरा में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का  किया आयोजन, डाबर इंडिया के सहयोग से...
26/07/2025

अनुरागिनी संस्था ने ग्राम इटौरा में महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन,

डाबर इंडिया के सहयोग से महिलाओं को पोषण पेय वितरित

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

इटौरा (जालौन)। अनुरागिनी संस्था द्वारा आज जनपद में कदौरा विकास खंड के ग्राम इटौरा स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में गांव की बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं। आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, पोषण और स्वच्छता से जुड़े पहलुओं के प्रति जागरूक करना था, जिससे वे स्वयं और अपने परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सही कदम उठा सकें।

कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को पोषण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां दी गईं। अनुरागिनी संस्था के समन्वयक रामकुमार जादौन,ने बताया कि संतुलित आहार, स्वच्छता और समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराना महिलाओं के लिए बेहद जरूरी है।
किसान वीरता महिला उत्पादक संगठन की निदेशक ऊषा सैनी ने ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को अक्सर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और संसाधनों की कमी के कारण कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस स्थिति को बदलने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।।
इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए डाबर इंडिया लिमिटेड के सहयोग से उपस्थित 250 महिलाओं को पोषण पेय का वितरण किया गया। संस्था का कहना है कि पोषण पेय महिलाओं के स्वास्थ्य को मजबूत बनाने और ऊर्जा बनाए रखने में सहायक होते हैं।
इस अवसर पर ऊषा देवी (प्रधानाचार्य), यशवंत (सहायक अध्यापक), नितिन त्रिपाठी (सहायक अध्यापक), प्रतिमा (शिक्षा मित्र), जयदेवी, रानी, अर्चना, बच्चा सिंह, कृष्णपाल सिंह, शिवा सिंह चौहान, गौतम, सत्यम द्विवेदी शामिल रहे। संस्था के कार्यक्रम संयोजक नितिन कुमार सैनी ने महिलाओं को स्वास्थ्य और पोषण से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन गांवों में समय-समय पर होने चाहिए ताकि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता बढ़े और महिलाएं अपने परिवार की बेहतर देखभाल कर सकें।

26/07/2025

जिला अस्पताल उरई में डॉक्टर के फ़र्ज़ी हस्ताक्षर कर हो रहे CT स्कैन, CMS ने मामले में साधी चुप्पी

26/07/2025

अगर आपने भी वॉट्सएप से .apk वाली एप्लिकेशन डाउनलोड कर ली है और आपका भी फोन हैक हो गया तो अपने फोन की सेटिंग में जाएं और फिर वहां एप सेटिंग में जा कर उस एप को ढूंढकर अनइंस्टॉल कर दें।

25/07/2025

राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में जिलाधिकारी का औचक निरीक्षण, मरीजों और तीमारदारों से की सीधी बातचीत, गंदगी व बाहरी दवाओं पर लगाई फटकार, लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने बीती रात राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई सहित जिला अस्पताल पुरुष एवं महिला का तीन घंटे से अधिक समय तक औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न वार्डों की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण कर मरीजों और तीमारदारों से सीधी बातचीत करते हुए जमीनी हालात का आकलन किया। निरीक्षण की शुरुआत इमरजेंसी कक्ष से हुई, जहां भर्ती मरीजों के तत्काल उपचार सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए और चिकित्सकों को ड्यूटी के दौरान यूनिफॉर्म में रहने नेम प्लेट लगाने व मरीजों के साथ संवादशील बने रहने को कहा। लेबर वार्ड में भर्ती प्रसूताओं से भोजन और उपचार की जानकारी ली गई। भर्ती 36 प्रसूताओं में से 19 को कन्याओं का जन्म हुआ, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित को निर्देशित किया कि एनजीओ एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय कर सभी नवजात बालिकाओं हेतु कन्या सुमंगला योजना के फॉर्म भरवाए जाएं। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में गंदगी, पान मसाला और थूक के निशान, साथ ही बंद पड़े शौचालयों की स्थिति पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सफाई व्यवस्था प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश के साथ ही परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने और गंदगी फैलाने वालों से जुर्माना वसूली के निर्देश दिए। ऑर्थो वार्ड में मरीजों से संवाद में जिलाधिकारी ने पाया कि ऑपरेशन के लिए उन्हें महंगी दवाएं बाहर से खरीदनी पड़ रही हैं और शौचालयों की हालत भी खराब है। जल आपूर्ति बाधित होने के कारण कई टॉयलेट बंद थे। इस पर जिलाधिकारी ने सीएमएस और संबंधित उत्तरदायी वार्ड इंचार्ज और सफाई सुपरवाइजर पर सख़्त कार्रवाई के निर्देश के साथ तत्काल सभी शौचालयों की सफाई और उपयोग के लिए खोले जाने के निर्देश दिए। बाल रोग वार्ड में निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ड्यूटी पर तैनात पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा मरीजों की समरी, डायग्नोसिस व फाइल रिकॉर्ड संधारित नहीं किए जा रहे थे। जिलाधिकारी ने डेट-वाइज मरीज समरी और निदान विवरण नियमित बनाए रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वार्ड में भर्ती 10 वर्षीय छात्र पुष्पेंद्र से भी संवाद बात करते हुए उसके शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनायें दी। ऑर्थो वार्ड में भर्ती रहमान ने जिलाधिकारी को निरीक्षण करते देखा तो कहा कि साहब सुनाई नहीं देता जिस पर जिलाधिकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सुबह उनके कान के लिए मशीन लगवा दी जाए। सर्जरी वार्ड में तीमारदारों द्वारा दी गई शिकायत पर कि सभी दवाएं बाहर से लिखी जा रही हैं, जिलाधिकारी ने साक्ष्य एकत्र कर जाँच कर बाहरी दवाएं लिखने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश प्राचार्य एवं चिकित्सालय प्रशासक को दिए। ब्लड बैंक में निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक में पर्याप्त सभी ग्रुप के ब्लड पाए गए । अभिलेखों का रखरखाव भी ठीक पाया गया डॉक्टर भी ड्यूटी पर मुस्तैद थे। सैनिटाइजेशन व्यवस्था न पाए जाने पर उन्होंने तत्काल सफाई एवं संक्रमण नियंत्रण व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। रात 10 बजे से 12.30 बजे तक जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल पुरुष एवं महिला उरई का भी निरीक्षण किया, जहां सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक व व्यवस्थित पाई गईं।
जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज में कार्यरत डॉ. चरक सांगवान (चिकित्सालय प्रशासक/नोडल, आउटसोर्सिंग) एवं डॉ. शैलेन्द्र प्रताप सिंह (कार्यवाहक प्रधानाचार्य) को मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सेवाओं, सफाई, आउटसोर्सिंग कार्यों और चिकित्सकीय दायित्वों के प्रति अपेक्षित गंभीरता नहीं बरतने पर प्राचार्य को कार्यवाही हेतु निर्देश जारी किए गए ।जिलाधिकारी ने राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को यह भी निर्देशित किया कि प्रबंधन कार्य में लापरवाही बरतने वाले इन सभी उत्तरदायी प्रभारी अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनसामान्य एवं मरीजों को बेहतर इलाज, स्वच्छ वातावरण और नि:शुल्क दवाएं मिलना शासन और जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। लापरवाही बरतने वाले किसी भी कार्मिक को बख्शा नहीं जाएगा, मरीजों की सेवा सर्वोपरि है।

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Chief Minister Office Uttar Pradesh Government of UP Gauri Shankar Verma MYogiAdityanath

नदीगांव के कमसेरा गांव में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, मानक के अनुसार निर्माण हेतु जिलाधिकारी ने दिए कार्यवाही के निर्दे...
25/07/2025

नदीगांव के कमसेरा गांव में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण, मानक के अनुसार निर्माण हेतु जिलाधिकारी ने दिए कार्यवाही के निर्देश

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने ग्राम भ्रमण के दौरान ब्लॉक नदीगांव के ग्राम कमसेरा में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। यह निरीक्षण राजकुमार के खेत से राधाकृष्ण के खेत तक बनाए गए बंधे एवं मेन रोड से राजेन्द्र के खेत तक बने बंधे के कार्य स्थलों पर किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्य की माप कराई, जिसमें मिट्टी की मात्रा मानक से कम पाई गई तथा सीआईबी बोर्ड भी मौके पर नहीं लगाया गया था। इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अपारदर्शिता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, खण्ड विकास अधिकारी मनुलाल यादव, ग्राम प्रधान आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun MYogiAdityanath Chief Minister Office Uttar Pradesh Government of UP

खंड विकास कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, पेंडेंसी पर जताई नाराजगी, क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने के दिए निर्देशअंक...
25/07/2025

खंड विकास कार्यालय का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण, पेंडेंसी पर जताई नाराजगी, क्रेडिट लिंकेज बढ़ाने के दिए निर्देश

अंकुर श्रीवास्तव ✍️

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने विकास खंड कार्यालय जालौन का औचक निरीक्षण करते हुए कार्यालयीन व्यवस्था, योजनाओं की प्रगति तथा लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ की स्थिति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा पटल, जन्म-मृत्यु पंजीकरण पटल समेत अन्य प्रमुख अनुभागों का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों से कार्यप्रणाली की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विशेष रूप से क्रेडिट लिंकेज योजनाओं के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई। उन्होंने खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण किया जाए ताकि पात्र लाभार्थियों को समय से योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि वित्तीय समावेशन के उद्देश्य से संचालित योजनाएं ग्रामीण विकास की रीढ़ हैं, इसलिए इन पर व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करना आवश्यक है। जिलाधिकारी ने कहा कि पेंडेंसी का सीधा असर आमजन की योजनाओं में आस्था और प्रशासन की साख पर पड़ता है, अतः इस दिशा में त्वरित और ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यालय में जनसुविधा, पारदर्शिता और उत्तरदायित्व की भावना के साथ कार्य किया जाए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, खंड विकास अधिकारी प्रशांत यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Bol Do.com District Magistrate/District Election Officer, Jalaun Chief Minister Office Uttar Pradesh Government of UP

25/07/2025

प्रेस विज्ञप्ति

उरई । अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग अमित सक्सेना ने उरई कोंच के किमी०-1 में (सुहाग महल के सामने) लघु सेतु निर्माण कार्य कराने हेतु मार्ग का डायवर्जन करने के सम्बंध में बताया कि उरई कोंच के किमी०-1 में (सुहाग महल के सामने) लघुसेतु का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। लघुसेतु के बगल में बाईपास बनाया गया था, जो अत्यधिक वर्षा होने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। बाईपास का ट्रैफिक डायवर्जन हेतु कार्यालय अधिशासी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो०नि०वि० उरई के पत्र दिनांक 11.03.2025 को उक्त लघुसेतु से आवागमन डायवर्ट करवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया था। वर्तमान में पुनः यातायात डायवर्ट करने की आवश्यकता पड़ रही है, ताकि किसी भी आने वाली दुर्घटना से बचा जा सके।

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bol Do.com posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bol Do.com:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share