Rifat Khan

Rifat Khan Rifat Khan here for explore the social life and lreaning new things

12/04/2025
Good morning
07/04/2025

Good morning

**"दिल में उदासी छा गई है,**     जैसे कोई साया सा पड़ गया है,     खुशियाँ मेरी दूर चली गईं,     बस एक तन्हाई सा घर बन गय...
06/04/2025

**"दिल में उदासी छा गई है,**
जैसे कोई साया सा पड़ गया है,
खुशियाँ मेरी दूर चली गईं,
बस एक तन्हाई सा घर बन गया है।"**

अंबानी का "जियोमार्ट" फ्रेश चिकन बेच रहा है और अंबानी का छौड़ा अनंत राह चलते मुर्गियों की जान बचाकर मुर्गियों का मसीहा ब...
02/04/2025

अंबानी का "जियोमार्ट" फ्रेश चिकन बेच रहा है और अंबानी का छौड़ा अनंत राह चलते मुर्गियों की जान बचाकर मुर्गियों का मसीहा बन रहा है…

वक़्फ़ संशोधन विधेयक को सपोर्ट न करें – ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष की संसद सदस्यों से अपीलनई दिल्ली, 0...
01/04/2025

वक़्फ़ संशोधन विधेयक को सपोर्ट न करें – ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष की संसद सदस्यों से अपील

नई दिल्ली, 01 अप्रैल 2025

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने सभी सेक्युलर राजनीतिक दलों, जिनमें बीजेपी की सहयोगी पार्टियाँ और सांसद भी शामिल हैं, से अपील की है कि वे वक़्फ़ संशोधन विधेयक का पुरज़ोर विरोध करें और किसी भी हाल में इसके पक्ष में मतदान न करें।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के अध्यक्ष मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने देश की सभी सेक्युलर पार्टियों और संसद सदस्यों से अपील की है कि जब कल संसद में वक़्फ़ संशोधन विधेयक पेश किया जाए तो वह न केवल इसका पुरज़ोर विरोध करें बल्कि इसके खिलाफ़ मतदान करके बीजेपी के सांप्रदायिक एजेंडे को नाकाम बनाएं। उन्होंने कहा कि यह विधेयक न केवल भेदभाव और अन्याय पर आधारित है बल्कि भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों से संबंधित अनुच्छेद 14, 25 और 26 के सीधे खिलाफ़ भी है।

उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी इस विधेयक के ज़रिए वक़्फ़ क़ानून को कमजोर करना चाहती है और वक़्फ़ संपत्तियों को हड़पने तथा नष्ट करने का रास्ता साफ़ करना चाहती है। वैसे भी प्लेसेस ऑफ़ वर्शिप एक्ट की मौजूदगी के बावजूद हर मस्जिद में मंदिर ढूंढने का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। यदि यह संशोधन पारित हो गया तो वक़्फ़ संपत्तियों पर सरकारी और गैर-सरकारी अवैध दावों की बाढ़ आ जाएगी और कलेक्टर तथा डीएम के माध्यम से इन्हें हड़पना आसान हो जाएगा।

बोर्ड के अध्यक्ष ने अपनी अपील में आगे कहा कि इन संशोधनों के ज़रिए वक़्फ़ बाई यूज़र (Waqf by-user) की समाप्ति, लिमिटेशन एक्ट से छूट को खत्म किया जाना, वक़्फ़ बोर्ड और सेंट्रल वक़्फ़ काउंसिल में गैर-मुस्लिम सदस्यों को शामिल करना तथा वक़्फ़ ट्रिब्यूनल की शक्तियों को कम किया जाना—ये सभी बदलाव वक़्फ़ संपत्तियों को मिलने वाले संरक्षण को समाप्त कर देंगे। इसके अलावा, इस एक्ट में केंद्र और राज्य सरकार, नगर निगम और अर्ध-स्वायत्त संस्थाओं की भागीदारी तथा सरकारी दावों का निपटारा वक़्फ़ ट्रिब्यूनल के बजाय कलेक्टर या डीएम के माध्यम से किया जाना, एक ऐसा संशोधन है जो वक़्फ़ संपत्तियों पर सरकार के अवैध कब्ज़े को वैधता प्रदान करेगा। यह भी बताना ज़रूरी है कि ये सभी संरक्षण देश में अन्य धर्मों की वक़्फ़ संपत्तियों को भी प्राप्त हैं, इसलिए केवल मुस्लिम वक़्फ़ संपत्तियों को निशाना बनाना भेदभाव और अन्याय है।

मौलाना रहमानी ने अपनी अपील में आगे कहा कि हमारा देश हिंदू-मुस्लिम भाईचारे और एक-दूसरे के धर्म, रीति-रिवाजों और त्योहारों के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है। लेकिन दुर्भाग्यवश, इस समय देश की बागडोर उन तत्वों के हाथ में है जो इस सांप्रदायिक सौहार्द्र को नष्ट करके देश में अराजकता और अशांति पैदा करना चाहते हैं। मुझे आपसे और आपकी पार्टी से पूरी उम्मीद है कि कल आप बीजेपी के इस सांप्रदायिक एजेंडे को विफल कर देंगे।

✍️ जारी कर्ता
डॉ. वक़ारुद्दीन लतीफ़ी
आफिस सेक्रेट्री

29/03/2025

ड्रेसिंग रूम से वार्तलाप कुछ इस प्रकार 👇🏻👇🏻साहब दीपक हुड्डा ऑउट हो गया है अब चले जाओ।कितने रन चाहिए? अभी तो सर 150 रन चा...
29/03/2025

ड्रेसिंग रूम से वार्तलाप कुछ इस प्रकार 👇🏻👇🏻

साहब दीपक हुड्डा ऑउट हो गया है अब चले जाओ।

कितने रन चाहिए? अभी तो सर 150 रन चाहिए

तो ऐसा करो सैम करन को भेज दो।

साहब सैम करन ऑउट हो गया है, अब आप चले जाओ।

कितने रन चाहिए? सर अभी तो लगभग 140 रन चाहिए

तो ऐसा करो शिवम् दुबे को भेज दो।

सर रचिन रविंद्र ऑउट हो गया है, अब आप चले जाओ।

कितने रन चाहिए? सर अभी तो लगभग 120 रन चाहिए

तो ऐसा करो जडेजा को भेज दो।

सर शिवम दुबे आउट हो गया है, अब तो आप चले ही जाओ।

कितने रन चाहिए? सर अभी तो लगभग 115 रन चाहिए।

तो ऐसा करो अश्विन को भेज दो।

सर अश्विन ऑउट हो गए हैं, अब तो प्लीज आप चले ही जाओ।

कितने रन चाहिए? सर अभी तो लगभग 100 रन चाहिए

तो ऐसा करो पथराना को भी दो।

सर शर्म करो वो तो बॉलर है और आप फिनिशर, अब आपको जाना ही पड़ेगा।

हम नहीं जाएंगे मुझे डर लग रहा है, मैं तो 20 रन बनाने के लिए खेलता हूँ या फिर लास्ट में 8-10 रन बनानें हों

सर अब कोई ऑप्शन नहीं है आपको जाना ही पड़ेगा

Thala For A Reason 😂😂😂😂

ये सच्चाई से कई लोगो के देगी मिर्च का तड़का लगने वाला है 😂

मुस्कुराओ तो लगे जैसे चाँदनी रातों का सफर,  दिल की हर बात कह दे बस एक ख़ामोश अदा से।  होंठों पे जब आती है वो मासूम सी मु...
27/03/2025

मुस्कुराओ तो लगे जैसे चाँदनी रातों का सफर,
दिल की हर बात कह दे बस एक ख़ामोश अदा से।

होंठों पे जब आती है वो मासूम सी मुस्कान,
दुनिया की हर पीड़ा मिट जाती है पलभर में।

खिल उठे फूल जहाँ भी तेरी मुस्कान छू ले,
वो नज़ारा भी क्या कम है कोई जन्नत से।

रखना इसे हमेशा सजा के अपने लबों पे,
मुस्कुराहट है दुआ, है दवा, है चांदनी रातें।

Sanju Samson craying and Charulata Samson started crying after losing the match Sanju Samson is in Rajasthan Royals     ...
27/03/2025

Sanju Samson craying and Charulata Samson started crying after losing the match Sanju Samson is in Rajasthan Royals

Address

Jale
Jale

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rifat Khan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share