TV50 Samachar News

TV50 Samachar News For Advertisement & Event coverage For contact us [email protected]

21/05/2025

*Sunil Dimple leads anti Pakistan rally, to hand over Hafiz saeed, Azhar masood to india and for the freedom, liberation of POK, gilgit, blatistan, for the unification in j&k state INDIA. Dimple demands LG CM to immediately distribute cash relief to boarders’ residents and to the martyrs' families in OPERATION SINDOOR WAR*

Sunil Dimple
PMO India

*दिल्ली कालकाजी ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD के नाम से टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने फर्जी दफ्तर खोलकर 80 हजार की ठगी...
21/03/2025

*दिल्ली कालकाजी ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD के नाम से टूर एंड ट्रैवल कंपनी ने फर्जी दफ्तर खोलकर 80 हजार की ठगी की*

*नबंर चलने के बाद भी कालका जी थाने से नही मिली पीड़ित को मदद*

*नई दिल्ली - हनी महाजन*

दिल्ली कालका जी क्षेत्र में फर्जी
ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD के नाम से टूर एंड ट्रैवल कंपनी का दफ्तर का खोलकर शैलेंद्र नाम के व्यक्ति से 80 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। देखा जाए तो ऐसे एक नही हजारो व्यक्ति होंगे जो इस स्कैम में फसे होंगे और मीडिया के सामने ना आ पाए हो। आपको बता दे पीड़ित व्यक्ति का कहना हैं कि उसने ARENA INTERNATIONAL HOLIDAYS PVT. LTD कंपनी कालका जी से फ्री टूर एंड कंपनी पैकेज द्वारा एक कॉल आता हैं वह यह नही जानते थे कि यह एक स्कैम कॉल हैं यह कंपनी शैलेंद्र और उनकी पत्नी को मेंबरशिप के नाम पर उनके झांसे मे आकर 80000/- (69500/- + 11500/- (लगभग) क्रेडिट कार्ड ब्याज) के साथ 04-04-2024 सदस्यता लेली। इसके साथ उन्होंने इन्हे दो मुफ्त टूर वाउचर दिए। लेकिन पैसे करने के बाद उन्होने उनसे उनके ID CARD मांगे उन्होंने कुछ बहाने बनाने शुरू कर दिए और उनमे से एक Executive Mr. Saud ने उन्हे आपने आधार कार्ड दिया और दूसरी Executive ने Next day आपने ID Card भेजा। जो की डुप्लिकेट था इसी बात पर जब शैलेदर कुमार को विश्वास नहीं हुआ तो वह ऑफिस K-63B, Basement Kalakaji, New Delhi पर 11-04-2024 गए ऑफिस में जमतारा जैसा माहौल था बहुत सारी लड़कियों के पास फ़ोन नंबर की लिस्ट थी और वो कालिंग कर रही थी | जहा पर उन्होंने शैलेंदर को विशवास दिलाने के लिए RAMADA (NIMRANA) का एक दिन का टूर पैकेज दिया जो की MAKE MY TRIP से किया गया था। उसके बाद ट्रायल के लिए वह ऋषिकेश यात्रा के लिए एक निःशुल्क टूर वाउचर के लिए आवेदन किया है और उन्हे लगभग 10 दिनों तक मेल और फोन पर फॉलो-अप करने के बाद 3 स्टार के कुछ विकल्प प्रदान किये गए और 14997/- की मांग की गई | तब उन्होने अपनी Membership रद्द करने और अपने पैसे वापस मांगने के लिए उन्हें लगातार मेल की क्योकि वह कोई भी फ़ोन नहीं उठा रहे थे। लगभग 3 महीनो से फ़ॉलोअप करने के बाद तंग आकर जब शैलेंदर उनके ऑफिस गए तब पता चला ऑफिस तो वहा से गायब है सब भाग गए है। और उनके ही नही ना जाने कितने लोगो के पैसे लेकर यह ठंग फरार हो गए। मगर सच यह हैं कि ठंग अपना ठिकाना बदल चुके हैं और आज भी उनके सभी नबंर चल रहे हैं। इस बात की शिकायत शैलेंदर कालकाजी थाने में करते हैं।

आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद दफ्तर बंद कर फरार हो गए। ठगी के शिकार लोगों ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। ठग के पता से लेकर उनकी पुरी जानकारी देते हैं यहा तक कि जो ठग जिस के धर पर किराए के दफ्तर में रहते थे उनसे भी बात की तो मकान मालिक शैलेंदर को धमकी देता हैं कि जो मर्जी करलो मुझे नही पता वो कहा गए। इसी शिकायत को लेकर शैलेंद्र कालकाजी थाने के एसएचओ के पास जाते हैं और अपने साथ हुई पुरी धोखाधड़ी की वारदात से लेकर उनकी मेल आईडी बैंक एकाउंट से लेकर उनके आधार कार्ड उनकी ईमेल बैंक एकाउंट की जानकारी भी देते हैं मगर 3 महीने परेशान होने के बाद उनका केस प्रीत विहार ट्रांसफर कर दिया जाता है। इसमे सवाल यह भी उठता है कि कैसे पुलिस कि नाक के नीचे इतनी बड़ी ठगी चल रही है नम्बर चलने के बाद भी कालकाजी थाना और उनके पुलिस अधिकारी इन ठगों को पकड़ नही रहे या फिर मुचकर उसे पकड़ना नही चाहते आज इस केस को पूरे दस से ग्यारह महीने होने वाले है और कालकाजा थाना चेन कि नींद सो रहा है। इस बात से परेशान होकर पीड़ित ने मीडिया से उम्मीद लगाई है। शैलेन्दर कुमार ने एफआईआर की कॉपी और अपनी पुरी डिटेल मिडिया से साँझा कि है और दिल्ली के पुलिस कमीशनेर से इस केस को संज्ञान में लेने के लिए गुहार लगाई है। और उन्होंने बताया कि जब (25-07-2024) को हम उनके ऑफिस गए तो पता चला वहा पर कोई नयी कंपनी Future Club Hospitality जिसका भी उसी तरह का मेम्बरशिप बनाने का काम है का ऑफिस खुल गया है वो भी शायद लोगो को फ़साने का काम कर रहे है। जिस जगह यह Arena International का ऑफिस था | उसी दिन 25-07-2024 को मैंने कालका जी थाने में SHO साहब से मिलकर पुरे विषय में सूचित किया और अपनी कंप्लेंट भी DD No 52A दर्ज करवाई और उन्होंने मुझे कार्रवाही का आश्वाशन भी दिया। पर अब मैं दो पुलिस स्टेशनों के बीच करीब 6 महीनो से भटक रहा हूं लेकिन कोई जवाब नहीं दे रहा है। मुझे नहीं पता कि पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई, हो सकता है कि कुछ प्रोटोकॉल मुद्दे हों जो अपराधियों के मनोबल को इस तरह की हरकतें करने के लिए बढ़ावा देते हैं।

प्रथम एजेंडा न्यूज़
Success Media News
BJP Delhi
Virendra Pushp
Rekha Gupta
Tarvinder Singh Marwah
Amit Shah
Arvind Kejriwal
Ranvir Singh Verma
Delhi Police
police commissioner
Atishi
Priyanka Gandhi Vadra
Highlights Khabar
Shailender Kumar
KB Sharma

*13 मार्च को रंग बरसे का मजा हैंगओवर नाइट्स की होली पार्टी में**साहिल सोंधी की प्री होली पार्टी में ढ़ोल, डांस, लाइट म्यू...
26/02/2025

*13 मार्च को रंग बरसे का मजा हैंगओवर नाइट्स की होली पार्टी में*

*साहिल सोंधी की प्री होली पार्टी में ढ़ोल, डांस, लाइट म्यूजिक और मस्ती**

*साहिल सोंधी कर रहे हैं दिल्ली के मशहूर अपग्रेड बार में होली पार्टी का अयोजन*

*नई दिल्ली :- हनी महाजन

मार्च का महीना आते ही हर कोई होली की राह तकने लगता है। रंगों का त्योहार होली का खुमार हर किसी के सर चढ़कर बोलता है। हर्षोल्लास और धूमधाम से मनाया जाने वाला यह त्योहार अपने रंग भरे अंदाज के लिए मशहूर है। रंगों के इस त्योहार में जहां हर तरफ रंगीन नजारा देखने को मिलता है तो वहीं लोगों के बीच में जश्न का माहौल होता है। ऐसे में होली के इस जश्न को पूरा करने के लिए लोग अक्सर बार मे जश्न बनाना पसंद करते हैं। होली के नजदीक जहां सभी लोग रंग-गुलाल खेलने में व्यस्त रहते हैं वहीं साहिल सोंधी हैंगओवर नाइट्स की शानदार पार्टी की तैयारी मे व्यस्त रहते हैं।

आपको बता दे साहिल सोंधी की होली पार्टी का थीम प्री होली पार्टी दिया गया है। साथ इसमे ड्रेस कोड ब्लैक एंड ब्लू रखा गया है। साहिल की इस होली पार्टी में आपको तरह तरह के स्वादिष्ट होली स्नैक्स, रंग बिरंगे गुलाल, ब्रांडेड ड्रिंक्स आपको कम बजट में मिलने वाला हैं। साहिल की होली पार्टी में साहिल सोंधी ने सिंगर को भी खास न्यौता देने वाले हैं। पंजाबी सिंगर और ढ़ोल अपने पंजाबी होली गीत से दिल्ली वालों का मनमोह लेंगे। आपको बता दे साहिल सोंधी की पार्टी 13 मार्च साउथ दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में शाम 4 बजे रखी गयी है। बॉलीवुड का मशहूर गीत बलम पिचकारी जो तूने मुझे मारी गीत तो आपने जरूर सुना होगा इसी गीत को यादगार बनाने के लिए पार्टी किंग साहिल सोंधी ने दिल्ली वालों को दीवाना कर देने वाली सेलेब्रिटी, मॉडल, ग्लैमर को न्योता दिया हैं। साहिल की इस पार्टी में आपको पेज 3 मॉडल के साथ पार्टी करने का मौका मिल सकता हैं। अगर आप भी साहिल सोंधी की होली पार्टी में शिरकत करना चाहते हैं तो तुरंत साहिल सोंधी के हैंगओवर नाइट्स फेस बुक पेज पर अपनी बुकिंग करा सकते हैं।

Hangover Nights -by Sahil Sondhi

प्रथम एजेंडा दैनिक राष्ट्रिय अख़बार और डिजिटल टीवी में काम करने के लिए सम्पर्क करे.RNI REGISTRATION - DELHIN/2023/88154OW...
22/12/2024

प्रथम एजेंडा दैनिक राष्ट्रिय अख़बार और डिजिटल टीवी में काम करने के लिए सम्पर्क करे.
RNI REGISTRATION - DELHIN/2023/88154
OWNER - HONEY

*PRATHAM AGENDA NEWS का नया पता दिल्ली- का दशरथ पुरी मैट्रो गेट 3 के पास*

PRATHAM AGENDA NEWS आपका अपना अख़बार - पर समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करें । ऑल दिल्ली, जम्मू, पूँछ, सुंदरबनी, हरियाणा ,फरीदाबाद ,पलवल ,गुरुग्राम , नोएडा , गाजियाबाद , मथुरा बुलंदशहर , राजस्थान , जयपुर , उत्तर प्रदेश जैसे शहरो के खबर लगवाने के लिए व हमसे जुड़ने के लिए सम्पर्क करें. 9891839318 ✍️

30/10/2024
30/10/2024
30/10/2024

https://www.facebook.com/share/v/ofAbhS82yxDFZiBb/

भारत का पसंदीदा राष्ट्रीय दैनिक अखबार प्रथम एजेंडा न्यूज़ चैनल पर देखिये हर रोज वृंदावन से संत प्रेमानंद महाराज जी लाइव

https://youtu.be/jjQiHauIico?si=jIcvr5txQpF-d7Ya👉 *बलविंदर सिंह ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सैकड़ो ...
17/08/2024

https://youtu.be/jjQiHauIico?si=jIcvr5txQpF-d7Ya

👉 *बलविंदर सिंह ने तोड़ा खुद का रिकॉर्ड, 78वें स्वतंत्रता दिवस पर सैकड़ो बच्चो को कॉपी पेन और स्नैक्स किया वितरण*

👉 *बलविंदर सिंह के स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में खुद दिल्ली पुलिस और इंडियन नेवी के अधिकारियो ने आकर दी तिरंगे झंडे को सलामी पुरे महावीर इन्क्लेव में लगाए वन्दे मातरम के नारे*

---- थोड़ा समय निकाल कर पुरी खबरे जरूर देखे और प्रथम एजेंडा के दैनिक अख़बार और डिजिटल टीवी को यूट्यूब पर सब्सक्राइब कीजिए और विज्ञापन के लिए संपर्क करे- 9891839318 ----

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार जनता का समर्थन पाने के बाद गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार 11व.....

*पार्टी किंग साहिल सोंधी को लगी चोट , सोशल मीडिया पर हुई फोटो वायरल , फैंस हुए मायूस**नई दिल्ली - हनी महाजन - प्रथम एजें...
18/07/2024

*पार्टी किंग साहिल सोंधी को लगी चोट , सोशल मीडिया पर हुई फोटो वायरल , फैंस हुए मायूस*

*नई दिल्ली - हनी महाजन - प्रथम एजेंडा*

दिल्ली एनसीआर में अपनी पहचान बनाने वाले हैंगओवर नाइट्स के पार्टी किंग साहिल सोंधी चोटिल हो गए है सूत्रों की माने साहिल सोंधी पिछ्ले वीकेंड से कोई पार्टी नहीं की है अफवाह यह भी उड़ाई गयी की वह दिल्ली से बाहर अपनी पत्नी अन्नू सोंधी के साथ मनाली में वीकेंड के मजे ले रहे है. जब प्रथम एजेंडा ने उनसे संपर्क करना चाहा तो संपर्क नहीं हो पाया और पता चला की मनाली घूमने वाली इस खबर में भी अफवाह सुनने को मिली बीते दिन प्रथम एजेंडा टीम ने साहिल सोंधी का एक सोशल मीडिया पर फोटो देखा जिसमे उन्हें कान और सर के नीचे चोट के निशान और पट्टी दिखाई दे रही है. तभी प्रथम एजेंडा ने उनके और उनके दोस्तों से सम्पर्क साधने की कोशिश की मगर किसी ने कोई जवाब नहीं दिया.

अंत में हमारी टीम ने उनके घर के बाहर जाकर सच जानने की कोशिश की तो पता चला की उनके घर कई मॉडल्स , सेलिब्रिटी गेस्ट का उनके घर आने जाने का सिलसिला जारी दिखा मगर कोई भी मीडिया कर्मी के सवालो का जवाब देता नहीं दिखाई दिया . अब देखना यह होगा साहिल सोंधी जो दिल्ली के पार्टी किंग माने जाते है उनकी झलक पाने के लिए उनके फैंस उनका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है अब देखना यह भी होगा की साहिल सोंधी कितनी जल्दी मीडिया के सामने आते है और अपने फैंस के मायूस चेहरे में मुस्कान लाते है.इतना ही नहीं प्रथम एजेंडा पत्रकार हनी महाजन ने उनकी पत्नी अन्नू सोंधी से संपर्क किया तो उन्होंने सबसे पहले प्रथम एजेंडा को बताया की साहिल सोंधी गिरने से चोटिल हो गए है अभी वह मीडिया के सामने बोलने में सवस्थ नहीं है उन्होंने कहा की मुझे विश्वास है वो बहुत जल्द स्वस्थ होकर अपने फैंस के बीच कम बैक करेंगे.

*हैंगओवर नाइट्स रिटर्न 30 जून ब्लाइंड डेट 8.0 मास्क पार्टी**साहिल सोंधी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाने से क्यो किया इंकार, ...
26/06/2024

*हैंगओवर नाइट्स रिटर्न 30 जून ब्लाइंड डेट 8.0 मास्क पार्टी*

*साहिल सोंधी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाने से क्यो किया इंकार, पढ़े पुरी ख़बर*

*नई दिल्ली - हनी महाजन*

दिल्ली वालो की स्पेशल डिमांड पर पार्टी किंग साहिल सोंधी एक बार फिर ब्लाइंड नाईट पार्टी सीजन 8 का आयोजन करने वाले है। साहिल कि यह पार्टी दिल्ली के हौज़ खास ऑफिसियल बार में 30 जुन शाम 7 बजे से रात 1 बजे तक रखी गई है। साहिल अन्नू सोंधी की हैंगओवर नाइट्स पार्टी दिल्ली ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है क्योंकि साहिल कि पार्टी में जहां पर बेहतरीन खाने से लेकर पार्टी और डांसिंग आदि का लुत्फ उठाया जा सकता है। अगर आप पार्टी या फिर दोस्तों के साथ ब्लाइंड डेट मास्क पार्टी 8.0 इन्जॉय करने की प्लानिंग कर रहे हैं और ऐसी जगह की तलाश में हैं जहां आप फुल मौज-मस्ती कर सकें। तो आपके लिए 30 जुन को होने वाली साहिल की मास्क नाईट पार्टी हौज़ खास ऑफिसियल बार से बेस्ट कोई और हो ही नहीं सकती। इसलिए आज हम आपको साहिल के कुछ ऐसे क्लब और कैफे के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप पार्टी करने के लिए अपने दोस्तों, परिवार वालों के साथ नाइटलाइफ घूमने का प्लान बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।

साहिल अन्नू सोंधी हर वीकेंड अपनी पार्टी एक शानदार वेन्यू में करते है जैसे की पंजाबी बाग, साउथ दिल्ली, ग्रेटर कैलाश, राजौरी गार्डन, जैसी बड़ी आकर्षित जगहों में अपनी पार्टी आयोजित करते हैं। आपको बता दे साहिल की 8.0 ब्लाइंड मास्क पार्टी में ब्यूटी क्वीन के ठुमको से सबको नाचने पर मजबूर करदिया जाएगा । शहर के केंद्र में स्थित, हौज़ खास ऑफिसियल बार दिल्ली में सबसे अच्छे पार्टी स्थानों में से एक है। इसमें बॉलीवुड नाइट्स से लेकर ईडीएम नाइट्स, वीआईपी लाउंज और एलईडी लाइट्स से जगमगाता एक विशाल डांस फ्लोर है। यहां खाने-पीने की भी खूब व्यवस्था है, जो आपके फूडी मूड को एकदम शांत कर देगा। अगर आपकी लड़कियों की टोली है, तो रात में रविवार के दिन साहिल की पार्टी में जाना न भूलें। लड़कियो की टोली का दिल्ली का पार्टी किंग साहिल सोंधी कोई एंट्री फीस नहीं लेते। तो वही आपको बता दे सूत्रो से पता चला हैं कि साहिल सोंधी को ओटीटी प्लेटफॉर्म में आने का न्यौता मिला था जिससे साहिल सोंधी ने ठुकरा दिया फिलहाल इस खबर की अभी पुष्टी नही हुई हैं कि उन्होने ऐसा क्यो किया।

Hangover Nights -by Sahil Sondhi

https://youtu.be/wUSp9FP3F5s?si=k2XJ5VFNAZLrthr4*EXCLUSIVE INTERVIEW PRATHAM AGENDA ऐसा इंटरव्यू जिसको हर एक बच्चे और मा...
07/06/2024

https://youtu.be/wUSp9FP3F5s?si=k2XJ5VFNAZLrthr4

*EXCLUSIVE INTERVIEW PRATHAM AGENDA ऐसा इंटरव्यू जिसको हर एक बच्चे और माता पिता को देखना चाहिए जो अपने बच्चो को विदेश भेजना चाहते है*

-- चैनल को सब्सक्राइब कीजिये और ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर कीजिये - PRATHAM AGENDA NEWS --

IMMIGRATION llP

विदेश में पढ़ना या जॉब करना हमेशा से ही एक्साइटमेंट से भरपूर रहता है कभी कभी गलत फैसला भी चुनौतियां से कम नही है। अग...

*ज़ी स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने ‘धड़क 2’ की घोषणा की; 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में*ज़ी स्टूड...
28/05/2024

*ज़ी स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने ‘धड़क 2’ की घोषणा की; 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में*

ज़ी स्टूडियो, धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स ने आखिरकार बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘धड़क 2’ के बारे में जानकारी जारी कर दी है। अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ति डिमरी की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म पारंपरिक प्रेम कहानी और सामाजिक मानदंडों को चुनौती देती है।

कुशल शाजिया इकबाल द्वारा निर्देशित यह फिल्म समाज के दिमाग में बैठी वर्ग और स्थिति की बाधाओं को दर्शाती है, जो प्यार की एक ऐसी कहानी को रेखांकित करती है जो कभी पूरी नहीं हो सकती। या हो सकती है?

इस सफल फ्रैंचाइज़ की कमान आगे बढ़ाते हुए, ‘धड़क 2’ रोमांस, ड्रामा और भावनाओं से भरी एक ऐसी यात्रा का वादा करती है जो दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी। 22 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में आ रही है!

ज़ी स्टूडियोज़, धर्मा प्रोडक्शंस और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा निर्मित "धड़क 2" में सिद्धांत चतुर्वेदी और त्रिप्ति डिमरी मुख्य भूमिकाओं में हैं। शाज़िया इक़बाल द्वारा निर्देशित यह फ़िल्म 22 नवंबर, 2024 को रिलीज़ होगी।

Zee Studios
Dhadak

Address

Jammu

Telephone

+919086187979

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when TV50 Samachar News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to TV50 Samachar News:

Share