JK Ride News

JK Ride News बिना डर सबकी खबर
(1)

23/08/2025

A€€ident अरनिया बस पलटी

  Birthday Deepak Choudhary
23/08/2025

Birthday Deepak Choudhary

22/08/2025

कल होगा बंडारे का आयोजन गाँव ललयाना मै

22/08/2025

RIP JASWINDER BHALLA OM SHANTI

ओम शांति       News नहीं रहे punjabi comedian  #जस्वीदरभल्ला 65 साल की उम्र मै ली आखरी सांस दुखद  समाचार
22/08/2025

ओम शांति News नहीं रहे punjabi comedian #जस्वीदरभल्ला 65 साल की उम्र मै ली आखरी सांस दुखद समाचार

21/08/2025

#सोना चांदी लेकर चो!र हुए फरार मामला Bari Brahamna

Jkp के जाबांज सिपाही Abhinash singh ko जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
21/08/2025

Jkp के जाबांज सिपाही Abhinash singh ko जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं

21/08/2025

-Shanti कटरा जा रही Bus Samba Pull से नीचे गिरि एक यात्री की मौ*त और अन्य जख़्*मी

20/08/2025

Kal Sham vele te Hoyi Lad@yi di Hoyi

गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को, गणेश जी का विसर्जन ना करें:- प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर स्वामी अनूप गिरी महारा...
20/08/2025

गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को, गणेश जी का विसर्जन ना करें:-
प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर स्वामी अनूप गिरी महाराज ने बताया कि इस वर्ष गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा। बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी होने से इसका महत्व और भी ज़्यादा बढ़ जाता है क्योंकि बुधवार का दिन गणेश जी का होता है। इस दिन श्री गणेश जी का अवतरण हुआ था। इसलिए इस दिन सिद्धि विनायक व्रत रखा जाता है। गणेश जी को इक्कीस दूर्वा और दस लड्डू का भोग लगाया जाता है। गणेश जी को मोदक और दूर्वा अतिप्रिय हैं।
गणेश विसर्जन ना करें:- गणेश जी का विसर्जन नहीं करना चाहिए क्योंकि अगर विघ्नहर्ता ही विदा हो गए तो आपके विघ्न कौन हरेगा। गणेश जी प्रथम पूज्य हैं जब आपने उन्हें ही विदा कर दिया तो फिर आप दिवाली तथा अन्य त्योहारों को कैसे मनाएँगे, कोई धार्मिक कार्य कैसे करेंगे, विवाह आदि कार्य कैसे संपन्न करेंगे। इसलिए गणेश जी का विसर्जन ना करें। गणेश जी का विसर्जन सिर्फ महाराष्ट्र में हो सकता है क्योंकि वहाँ गणेश जी अतिथि बनकर गए थे। लालबाग के राजा कार्तिकेय जी ने अपने भाई गणेश को अपने पास बुलाया था और कुछ दिन वहाँ रहने का आग्रह किया था। कार्तिकेय ने वहाँ गणेश जी को लालबाग का राजा मानकर सम्मान दिया था। जितने दिन गणेश जी वहाँ रहे उतने दिन उनके साथ लक्ष्मी जी तथा गणेश जी की पत्नी रिद्धि और सिद्धि भी वहाँ रहीं। इनके रहने से कार्तिकेय जी का राज्य धन-धान्य से परिपूर्ण हो गया। दस दिन बाद गणेश जी की इच्छानुसार उनकी विदाई की गई। गणेश जी के आगमन और विदाई को वहाँ पर गणेश उत्सव के रूप में मनाया जाने लगा। इसलिए महाराष्ट्र में गणेश विसर्जन किया जाता है। अन्य राज्यों में गणेश विसर्जन नहीं किया जा सकता है।
गणेश जी के विभिन्न स्वरूपों का महत्व:- घर के मुख्यद्वार पर हरे पत्ते वाले वास्तुदोष नाशक गणपति लगाएं। घर में सुख समृद्धि शांति के लिए आराम करते हुए गणपति लगाएं। व्यवसाय स्थल पर नृत्य करते हुए या पैसे देते हुए गणपति लगाएं। चोरी रोकने के लिए सचेत गणपति लगाएं। नौकरी पाने के लिए या मनचाहा तबादला करवाने के लिए लाल रंग के चारभुजा वाले गणपति लगाएं। विवाह तथा अन्य मनोकामना पूर्ण करने के लिए पीले रंग के गणपति लगाएं और उनकी पूजा करें। गणेश जी की मूर्ति के पीछे दरिद्रता रहती है। इसलिए गणेश जी की मूर्ति के पीछे गणेश जी का स्टीकर लगाएं।
प्रथम पूज्य देवता:- गणेश जी प्रथम पूज्य देवता हैं। इसलिए किसी भी कार्य का शुभारंभ करने के पूर्व गणेश जी का पूजन करना अति आवश्यक होता है। गणेश का अर्थ होता है गणों के ईश अर्थात गणों के स्वामी। पूजा, हवन, विवाह आदि कार्यों में गणेश जी के गण कोई विघ्न बाधा न उत्पन्न करें इसलिए सर्वप्रथम गणेश जी की पूजा करके उनकी कृपा प्राप्त की जाती है। गणेश जी को विघ्नहर्ता व रिद्धि सिद्धि का स्वामी कहा जाता है। गणेश जी बुद्धि के भी देवता हैं। गणेश जी शीघ्र प्रसन्न होने वाले देवता हैं। जो व्यक्ति गणेश जी की पूजा करता है गणेश जी उसकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण करते हैं उसके विघ्नों का विनाश करते हैं।
गणेश जी को दूर्वा प्रिय है:- एक पौराणिक कथा के अनुसार पूर्व काल में अनलासुर राक्षस ने भयंकर उत्पात मचाया था। उसके उत्पात से चारों तरफ़ त्राहि-त्राहि मच गई। उसका अत्याचार स्वर्गलोक तक फैल गया। वह निर्दोष प्राणियों, ऋषि, मुनियों को ज़िंदा निगल जाता था। इन्द्र सहित सभी देवताओं को उसने पराजित कर दिया था। तब सभी देवताओं ने शिव जी को प्रसन्न किया और उनसे इस संकट से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना की। शिव जी ने गणेश जी को कहा कि आप इस संकट से इन्हें मुक्ति दिलाएं। तब गणेश जी ने अनलासुर का पीछा किया और उसे जिंदा ही निगल लिया। परंतु इससे गणेश जी के पेट में बहुत जलन होने लगी जो किसी भी तरह से शांत नहीं हो रही थी। तब ऋषि कश्यप ने कैलाश जाकर इक्कीस दूर्वा लाकर गणेश जी को खिलाई जिससे उनके पेट की जलन शांत हो गई। तभी से गणेश जी को दूर्वा अतिप्रिय है।

District Police Office KathuaDate: 19-08-2025*Notorious Drug Peddler Booked Under PIT NDPS Act by PS Billawar*In a major...
19/08/2025

District Police Office Kathua

Date: 19-08-2025

*Notorious Drug Peddler Booked Under PIT NDPS Act by PS Billawar*

In a major success against drug peddlers, Kathua Police has booked a notorious drug peddler under the PITNDPS Act following multiple involvements in serious NDPS-related offences.

On the directions of Divisional Commissioner Jammu, a detention warrant vide Order No. PITNDPS-53 of 2025 dated 13-08-2025 was issued against the accused Darshan Singh @ Deepu S/o Baldev Singh R/o Galak (Tardal) Tehsil Billawar, District Kathua, a habitual drug peddler.

Police party of Police Station Billawar led by SHO Billawar Insp Zaheer Mushtaq under the supervision of SDPO Billawar Sh Neeraj Padyar and overall supervision of SSP Kathua Sh. Shobhit Saksena IPS arrested the accused and executed the said warrant under Section 3 of the Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1988, after the approval of the competent authority.

The said accused has been found involved in the following NDPS cases:

1. FIR No. 04/2025 U/S 8/21/22/ NDPS Act of PS Billawar

2. FIR No. 106/2025 U/S 8/21/22 NDPS Act of PS Billawar

The accused is a repeated offender and had created a sense of fear among the public by his illegal activities. His detention under PITNDPS will send a strong message to other drug peddlers and anti-social elements.

After completion of necessary legal formalities, the accused has been lodged in Central Jail Kot Bhalwal Jammu.

The general public is once again appealed to continue cooperating with police and share information regarding drug peddlers so that society can be freed from the menace of drugs.

Address

Jammu
181132

Telephone

+919796220282

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK Ride News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share