JK Ride News

JK Ride News बिना डर सबकी खबर
(1)

15/10/2025

एक बड़ा हाद!!सा होते होते टला खराब रोड के चलते E Buss रास्ते मे हुई खराब Bishnah to miran sahib रोड पर हुआ यह हाद!!सा

15/10/2025

MLA DR राजीव भगत का स्वागत

15/10/2025

गुलशन ग्राउंड जम्मू में जम्मू कश्मीर पुलिस द्वारा आयोजित किए गए दिवाली मेला 2025 को लेकर भीम सेन टूटी जम्मू क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) जी से विशेष बातचीत

14/10/2025

Diwali मेला 2025 Gulshan Ground

दिवाली 20 अक्टूबर सोमवार को प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर अनूप गिरी महाराज ने बताया कि इस वर्ष दिवाली का पर...
14/10/2025

दिवाली 20 अक्टूबर सोमवार को
प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर अनूप गिरी महाराज ने बताया कि इस वर्ष दिवाली का पर्व 20 अक्टूबर सोमवार को मनाया जाएगा। दिवाली का पर्व रात्रि में अमावस्या तिथि पर मनाया जाता है इस वर्ष सोमवार को पूरी रात अमावस्या है। जबकि अगले दिन 21 अक्टूबर मंगलवार को अमावस्या शाम को 05.55 बजे ही समाप्त हो जाएगी। इसलिए सोमवार 20 अक्टूबर को ही दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। लक्ष्मी जी की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम को 07.10 से रात्रि 9 बजे तक रहेगा।
पूजा में क्या करें:- घर के सभी सदस्य एक साथ बैठकर पूजा करें। सभी लोग नए वस्त्र धारण करें। लक्ष्मी जी की पूजा में चाँदी के वर्क की मिठाई का उपयोग न करें। लकड़ी के पटले पर लाल चमकीला कपड़ा बिछाएं। उस पर लक्ष्मी गणेश की मूर्ति या फोटो रखें। पूजन में गुलाब और कमल के फूल का इस्तेमाल करें। फल, मिठाई, बताशे, पंचमेवा आदि का भोग लगाएं। मिट्टी के दीपक जलाएं। पूजन में कपूर अवश्य जलाएं। लक्ष्मी जी के मंत्रों का जाप स्फटिक की माला से करें। यह रोशनी का त्यौहार है घर के पास के मंदिर में भी पूजा करें, दीप जलाएं। घर के पास कोई सूना मकान हो तो उसमें भी दीपक जलाएं। कुआं, तालाब, चौराहे पर भी दीप जलाएं। इसके अलावा अपने व्यवसाय स्थल पर भी लक्ष्मी जी का पूजन करें। बही खातों का भी पूजन करें। संभव हो तो दिवाली से नए बही खाते का उपयोग करें। दिवाली के दिन अपनी सामर्थ्य अनुसार गरीबों को भोजन, कपड़े, पटाखे, मिठाई, दक्षिणा आदि दें। दिवाली पूरी धूमधाम से मनायें। बच्चों को अपने निर्देशन में पटाखे चलवायें। ऐसा कोई काम न करें जिससे स्वयं को या किसी और को नुकसान हो। नशा न करें, जुआं न खेलें।
सभी के करने के लिए:- दिवाली के दिन हल्दी चावल का गंगाजल से पेस्ट बनाकर मकान दुकान के मुख्य द्वार पर, तिजोरी, वाहन आदि पर कोई शुभ चिन्ह 🕉️, स्वस्तिक, शुभ-लाभ आदि बनायें। लक्ष्मी पूजन के समय कुबेर यंत्र का भी पूजन करें अगले दिन कुबेर यंत्र को अपनी दुकान में लगाएं। लक्ष्मी पूजन के साथ गोमती चक्र का भी पूजन करें। गोमती चक्र के कई उपयोग हैं, यह विष्णु जी का चक्र माना गया है और सभी कार्यों को सिद्ध करता है। तिजोरी में रख सकते हैं, बीमार के सिरहाने रख सकते हैं, अदालत में जेब में रख कर ले जा सकते हैं। दिवाली के दिन पेनों का पूजन भी करें, बच्चे इन्ही पेनों से कॉलेज, स्कूल तथा नौकरी की परीक्षा दें। दो सिक्कों पर पीले चन्दन का लेप लगाकर उनका भी पूजन करें। अगले दिन सुबह एक सिक्का लक्ष्मी जी के मंदिर में चढ़ायें, दूसरा सिक्का अपने पर्स में रखें। आम के पत्ते तथा गेंदे के फूल का लाल धागे में बंदनवार बनाकर घर के मुख्य द्वार तथा व्यवसाय स्थल के मुख्य द्वार पर लगायें। लक्ष्मी पूजन में पटले पर बिछाए लाल कपड़े को अगले दिन घर या दुकान की तिजोरी में बिछाएं। घर की पूरी तरह साफ सफाई करें क्योंकि जहाँ दरिद्रता होती है वहाँ लक्ष्मी जी नहीं रहती हैं।

13/10/2025

धनतेरस 18 अक्टूबर शनिवार को, स्वदेशी वस्तुयें ही खरीदें जिससे देश की लक्ष्मी देश में ही रहे:-
प्राचीन शिव मंदिर बिश्नाह से महामण्डलेश्वर अनूप गिरी महाराज ने बताया

13/10/2025

अरनिया के गांव कूल कलां के रहने वाले भारतीय वीर जवान हरविंदर सैनी पुत्र प्रीतम सैनी लेह में बलिदान हो गए जिनको उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान और नम आंखों के साथ अंतिम विदाई दी गई

13/10/2025

शहीद हरविंदर सिंह सैनी का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव कूल कलां पहुंचा,,, युवाओं ने लगाए शहीद हरविंदर सिंह अमर रहे के नारे

12/10/2025

13 oct ek Candle Mehraj Malik ji k Naam.Amit kapoor AAP Leader

12/10/2025

ओम शांति ओम बेहद ही दुखद खबर
ड्यूटी के दौरान बॉर्डर क्षेत्र अरनिया के गांव कुल कलां के रहने वाले भारतीय सेना के बहादुर जवान हैप्पी सैनी लेह में दुर्घटना में बलिदान हो गए

12/10/2025

News #जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर समरोली में L@ndsl!de H!ts Narsu, दुकानें D@m@ged

12/10/2025

जम्मू मे ई रिक्शा को लेकर DC जम्मू द्वारा किए गए बड़े फैसले, प्रेस वार्ता कर दी जानकारी।

Address

Jammu
181132

Telephone

+919796220282

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JK Ride News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share