26/02/2025
स्वर्गीय श्री करन शर्मा जी की याद में आज सनातन उत्थान समिति एवं गौमाता रक्षा समिति द्वारा शिवरात्रि के महा पर्व के दिन महा पूजा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व प्रथम गणेश पूजन सहित नवग्रह पूजन किया गया और इसके बाद हवन भी किया गया, हवन में काफी भक्तों ने भाग लेकर भोले नाथ जी का आशिर्वाद प्राप्त किया और इसके बाद महा प्रसाद भी लोगों में बांटा गया
हर हर महादेव