28/11/2025
शिवसेना का एसएमवीडी एमबीबीएस सीटो पर बने विवाद पर 'सवैपिंग' का सुझाव।
श्री माता वैष्णो देवी मैडिकल कालेज से हो हिन्दुओं के प्राथमिकता के अधिकार की शुरुआत:- साहनी
जम्मू:- शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने श्री माता वैष्णों देवी श्राईन बोर्ड द्वारा संचालित मैडिकल कालेज की प्रवेश सूची को लेकर (कुल 50 सीटों में मुस्लिम समुदाय को 42 सीटे मिलने ) गहराते विवाद की चिंगारी को सुलगने व छात्रों के भविष्य पर बने असमंजस को रोकने के लिए सीटे 'सवैपिंग' ( मेडिकल कॉलेजों के बीच छात्रों का स्थानांतरण) करने
का सुझाव दिया है। इसके साथ ही श्री माता वैष्णो देवी द्वारा संचालित शिक्षा संस्थानों को अलपसंख्यक का दर्जा देकर हिन्दुओं के प्राथमिकता के अधिकार की शुरुआत करने की मांग की है।
पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में आयोजित आज एक पत्रकार वार्ता में प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने कहा कि वह किसी भी समुदाय के छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ व असमंजस जैसी सथिति बनाने के पक्ष में नहीं है और 2008 ( श्री अमरनाथ अंदोलन) की भांति जम्मू को एक नए आंदोलन की राह पर भी नहीं धकेलने चाहते ।
मगर हिन्दुओं के मंदिरों व मठों द्वारा संचालित कालेज व विश्वविद्यालयों में हिन्दुओं को दरकिनार कर अन्य समुदाए के लोगों को प्रवेश मिले कतई सहन नहीं किया जा सकता।
केन्द्र में भाजपा की सरकार , जम्मू-कश्मीर का केन्द्र शासित प्रदेश होने व भाजपा के पूर्व नेता का जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड के चैयरमेन भी है) होने के बावजूद सबकुछ होता रहा ।
अब भी हल निकालने की जगह विवाद को तूल देकर राजनैतिक रोटियाँ सेंकी जा रही हैं। इस दौड में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (नेका) का बयान ( कश्मीरी अभ्यर्थी बांग्लादेश या तुर्की जैसे देशों में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित होंगे) भी आग में घी डालने व अपना वोट बैंक साधने वाला है।
साहनी ने कहा कि केन्द्र में पिछले 11 सालों से हिन्दुओं की हितैषी होने का दावा करने वाली सरकार है मगर भारत में ऐसा कोई भी विश्वविद्यालय नहीं है जहां हिंदुओं के लिए विशेष कोटा निश्चित हो। जबकि जेएमआई में प्रवेश के लिए आरक्षण नीति व मुस्लिम कोटा है। वही पंजाब में एसजीपीसी-संचालित संस्थानों को अल्पसंख्यक दर्जा दिया, जिससे 50% सीटें सिख छात्रों के लिए आरक्षित है। साहनी ने कहा कि हिन्दुओं के मंदिरों व मठों द्वारा संचालित शिक्षा संसथानो में हिन्दुओं को प्राथमिकता हमारा अधिकार है। जिसकी शुरुआत श्री माता वैष्णो देवी द्वारा संचालित शिक्षा संसथानों को अलपसंख्यक का दर्जा सुनिश्चित कर की जाए।
वह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल व मुख्यमंत्री से मौजूदा सथिति से निपटने के लिए श्री माता वैष्णो देवी मैडिकल कालेज में प्रवेश पाने वाले अन्य समुदाय के छात्रों की कश्मीर व अन्य कालेजों के प्रवेश पाने वाले हिन्दू छात्रों के साथ सीटे 'सवैपिंग' ( मेडिकल कॉलेजों के बीच छात्रों का स्थानांतरण) के विशेष निर्देश जारी करने की मांग करते हैं। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के अन्य मैडिकल कालेजों में खाली पडी सीटों पर भी प्रवेश दिया जा सकता है। जिससे मामले का शांति पूर्वक हल होगा और आपसी भाईचारा भी बना रहेगा!
उन्होंने कहा कि शिवसेना उपरोक्त सन्दर्भ में एक ज्ञापन उपराज्यपाल मनोज सिन्हा व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को सौंपने जा रही है। इस मौके पर राजू कपूर, अरविंद कुमार उपस्थित थे।